सब्सक्राइब करें

UP: दो अर्थियां...एक चिता...साथ उठे पति-पत्नी के शव, बच्चे की किलकारी सुनने की तैयारी में था परिवार, सब खत्म

अमर उजाला नेटवर्क, अमेठी Published by: ishwar ashish Updated Thu, 06 Nov 2025 03:43 PM IST
सार

अमेठी के एक गांव में एक साथ पति-पत्नी की चिता उठी। पूरा परिवार घर के आंगन में किलकारी सुनने की तैयारी कर रहा था लेकिन एक ही पल में सबकुछ खत्म हो गया।

विज्ञापन
Amethi: Husband and wife's funeral pyre was raised together, eyes became moist.
मृतक पति-पत्नी। - फोटो : amar ujala

अमेठी के फुरसतगंज के जायस के निखई मोहल्ले में बृहस्पतिवार दोपहर का दृश्य देखकर हर किसी की आंख नम हो गई। आकाश (22) और ज्योति (20) की अर्थियां एक साथ घर से उठीं तो माहौल गमगीन हो गया। गांव के बाहर बाग में दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया।



मां तारावती बेटे और बहू के असमय चले जाने से गहरे सदमे में हैं। वह बार-बार बेहोश हो रही हैं। भाई अनिल और बहनें भी बेसुध हैं। घर के आंगन में पसरा सन्नाटा परिजनों के विलाप से टूटता रहा। गांव के लोग परिवार को सांत्वना देने पहुंचे पर किसी के पास ढांढस बंधाने के लिए शब्द नहीं थे। हर चेहरा शोक से भरा दिखा।

Trending Videos
Amethi: Husband and wife's funeral pyre was raised together, eyes became moist.
- फोटो : amar ujala

परिवार आंगन में बच्चे की किलकारी सुनने की तैयारी कर रहा था लेकिन अचानक आठ माह की गर्भवती बहू की प्रसव पीड़ा से मौत और सदमे में बेटे की मौत ने परिवार के सपनों को बिखेर दिया। हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन
Amethi: Husband and wife's funeral pyre was raised together, eyes became moist.
- फोटो : amar ujala

आकाश कस्बे की एक दुकान पर कार्यरत था। मेहनती और हंसमुख स्वभाव के कारण सभी का प्रिय था। ज्योति भी सरल और मिलनसार थी। दोनों की एक साथ हुई मौत ने पूरे मोहल्ले को स्तब्ध कर दिया।

Amethi: Husband and wife's funeral pyre was raised together, eyes became moist.
- फोटो : amar ujala

बृहस्पतिवार शाम तक गांव में शोक का माहौल बना रहा। रिश्तेदार और आसपास के लोग लगातार पहुंचते रहे। कोई चुपचाप आंसू पोंछता, तो कोई परिजनों को सांत्वना देने का प्रयास करता नजर आया।

विज्ञापन
Amethi: Husband and wife's funeral pyre was raised together, eyes became moist.
- फोटो : amar ujala

हर किसी के मन में यही सवाल था कि इतनी कम उम्र में ऐसा दर्द किस्मत कैसे लिख सकती है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महेश प्रताप सोनकर, बसपा जिलाध्यक्ष सुरेश कमल सहित बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed