अमेठी के फुरसतगंज के जायस के निखई मोहल्ले में बृहस्पतिवार दोपहर का दृश्य देखकर हर किसी की आंख नम हो गई। आकाश (22) और ज्योति (20) की अर्थियां एक साथ घर से उठीं तो माहौल गमगीन हो गया। गांव के बाहर बाग में दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया।
UP: दो अर्थियां...एक चिता...साथ उठे पति-पत्नी के शव, बच्चे की किलकारी सुनने की तैयारी में था परिवार, सब खत्म
अमर उजाला नेटवर्क, अमेठी
Published by: ishwar ashish
Updated Thu, 06 Nov 2025 03:43 PM IST
सार
अमेठी के एक गांव में एक साथ पति-पत्नी की चिता उठी। पूरा परिवार घर के आंगन में किलकारी सुनने की तैयारी कर रहा था लेकिन एक ही पल में सबकुछ खत्म हो गया।
विज्ञापन