सब्सक्राइब करें

UP: 'अकेले में बात और इस राज्य में जाने की जिद...', सुसाइड से पहले 51 हजार किए ट्रांसफर; यश को लेकर नया खुलासा

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: शाहरुख खान Updated Wed, 17 Sep 2025 12:07 PM IST
सार

लखनऊ में ऑनलाइन गेम फ्री फायर के जाल में फंसकर 14 लाख रुपये हारने वाले मासूम यश को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। खुदकुशी से एक दिन पहले यश ने आखिरी बार 51 हजार रुपये ट्रांसफर किए थे। यश अकेले में किसी से बात करता था। मासूम यश बिहार के युवक से बात करता था। वह बिहार जाने की जिद भी कर रहा था।

विज्ञापन
Lucknow yash suicide case Innocent Yash used to talk to youth from Bihar last time he transferred 51 thousand
Lucknow yash suicide case - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
लखनऊ में ऑनलाइन गेम फ्री फायर के जाल में फंसकर 14 लाख रुपये हारने वाले मासूम यश (13) ने आत्महत्या से एक दिन पहले रविवार को आखिरी बार 51 हजार रुपये ट्रांसफर किए थे। बैंक की छानबीन में इसकी पुष्टि हुई है। पता चला है कि यश बिहार के एक युवक से फोन पर बात करता था। आशंका है कि उसी युवक ने यश को गुमराह किया।
loader


एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि जांच के लिए मोबाइल फोन को कब्जे में लिया गया है। फोरेंसिक लैब भेजकर डाटा रिकवर कराया जाएगा। फोन को किसने री-सेट या फार्मेट किया है, इसकी जांच की जा रही है। 
Trending Videos
Lucknow yash suicide case Innocent Yash used to talk to youth from Bihar last time he transferred 51 thousand
मोहनलालगंज के धनुवासाड़ गांव में यश का शव देख विलाप करतीं मां विमला देवी और पिता सुरेश - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
आशंका है कि छात्र ने फोन का एक्सेस बिहार के युवक को दे रखा था। उसी युवक ने खुद की पहचान छिपाने के लिए फोन काे फार्मेट कर दिया। परिजन तहरीर देते हैं तो केस दर्ज किया जाएगा। डाटा हासिल होने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
Lucknow yash suicide case Innocent Yash used to talk to youth from Bihar last time he transferred 51 thousand
मोहनलालगंज के धनुवासाड़ गांव में यश का शव देख विलाप करतीं मां विमला देवी और पिता सुरेश, उमड़ी भीड़ - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
बैंक से लिए गए दस्तावेज, होगी जांच
यश के पिता सुरेश ने बिजनौर स्थित यूनियन बैंक में खाता खुलवा रखा है। मंगलवार को पुलिस की एक टीम ने बैंक जाकर छानबीन की। लेनदेन संबंधी दस्तावेज जुटाए। एसीपी का कहना है कि यश ने कब और कितनी रकम किस खाते में भेजी, इसकी पड़ताल की जा रही है। खातों की मदद से गेमिंग एप चलाने वालों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
Lucknow yash suicide case Innocent Yash used to talk to youth from Bihar last time he transferred 51 thousand
मोहनलालगंज के धनुवासाड़ गांव में यश का शव देख विलाप करतीं मां विमला देवी और अन्य - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
यश अकेले में करता था किसी से बात
कक्षा चार में पढ़ने वाली यश की बहन गुनगुन ने बताया कि भाई देर रात अकेले में फोन पर किसी से बात करता था। दिन में भी उसका फोन आता था। भाई के अलावा कोई दूसरा फोन उठा ले तो वह बात नहीं करता था। भाई का कहना था कि कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर उसका एक दोस्त बना है। वह बिहार का रहने वाला है।
विज्ञापन
Lucknow yash suicide case Innocent Yash used to talk to youth from Bihar last time he transferred 51 thousand
यश का खुदकुशी के बाद गांव में लगी महिलाओं की भीड़ - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
वही फोन करता है। यश के गांव के दोस्तों का कहना है कि बिहार के युवक ने गेम में पैसा लगाने पर एक करोड़ रुपये कमाने का लालच दिया था। ऐसा यश ने बताया था कि लेकिन तब उसकी बात झूठ लगती थी।युवक ने यश को एक लिंक भेजा था। झांसे में आकर यश रकम लगाता गया। माना जा रहा है कि यश किसी साइबर जालसाज के चंगुल में फंस गया था।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed