सब्सक्राइब करें

कभी जिनकी बाहों में अपने झूमते थे, ...लेकिन वक्त ने ली कुछ यूं करवट घर छोड़ आना पड़ा वृद्धाश्रम

पुनीत गुप्ता, अमर उजाला, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Tue, 12 Feb 2019 04:08 PM IST
विज्ञापन
old people shared their memories on hug day
हग डे - फोटो : amar ujala
कभी जिनकी बांहें गले लगाने के लिए खुली रहती थीं, उनकी बांहों में अपने झूमते थे, लेकिन हालात कुछ यूं बदले कि घर छोड़ कर उन्हें वृद्धाश्रम आना पड़ा। उन्हें किसी से शिकायत नहीं। बस इतना कहते हैं, पहले बच्चों को गले लगाते थे अब जिंदगी को गले लगा लिया। आज हग डे पर हम आपकी मुलाकात करा रहे हैं जानकीपुरम स्थित छवि शांति धाम वृद्धाश्रम में रह रहे जिंदादिल बुजुर्गों से...
Trending Videos
old people shared their memories on hug day
हग डे - फोटो : amar ujala
शिकवा न शिकायत, जब मिलती हूं गले मिलती हूं
मैं अपने पति केसी श्रीवास्तव के साथ यहां तीन माह से रह रही हूं। हमने अपनी शर्तों पर जिंदगी जी है, हम दोनों ने तय कर लिया था कि आगे भी ऐसे ही जीएंगे। बच्चे बड़े हो गए, बहुएं घर आ गईं, वे सभी अपने हिसाब से जिंदगी जी रहे हैं। हमने भी तय कर लिया था कि हमारे जीने का तरीका भी हमारा खुद का होगा और घर छोड़ वृद्धाश्रम चले आए। यहां बहुत मजा आता है। मेरी दो छोटी बहने यहीं पुराने लखनऊ में रहती हैं। जब भी मिलती हूं, वे मुझे गले लगा लेती हैं। मेरा मानना है कि किसी से मुलाकात हो या ना हो, लेकिन जब भी मुलाकात हो गले मीलिए...।
- पति केसी श्रीवास्तव (74) सेवानिवृत्त रेलवे इंजीनियर के साथ सुशीला चंद (70), सेवानिवृत्त शिक्षिका
विज्ञापन
विज्ञापन
old people shared their memories on hug day
हग डे - फोटो : amar ujala
बहुत ख्याल रखते हैं मेरे भतीजे
मैं कोलकाता में रहती थी। वर्ष 2004 में पति विष्णु प्रसाद तरफदार के निधन के बाद मैं अकेली रह गई। मकान जर्जर हो गया था। पानी भी नहीं आ रहा था। फिर मैंने लखनऊ में रह रहे भतीजे से बोली कि मेरे लिए कहीं रहने की व्यवस्था कर दो। मैं परेशान नहीं करूंगी। वे मुझे चार साल पहले यहां वृद्धाश्रम लेकर आए। मेरे जो कुछ भी हैं वो मेरे भतीजे पीके सेन, सुदीप सेन और इस वृद्धाश्रम के साथी हैं। मैं इनसे ही गले मिलती हूं। - ममता तरफदार (77)
old people shared their memories on hug day
हग डे - फोटो : amar ujala
मैं बीते कल में नहीं, वर्तमान में जीता हूं
मैं बीते कल के बारे में सोचता ही नहीं हूं। तो फिर उन्हें याद करना और दूसरे से शेयर करने का सवाल ही नहीं उठता है। मैं अपने धुन में जीता हूं। खुद ही को लगे लगा लेता हूं और जो मुस्कुराता हुआ मेरे पास आता है, उसका हमेशा स्वागत करता हूं। यही मेरे जीने का तरीका है। मुझे यह सब करने की आजादी इस वृद्धाश्रम में मिलती है। इसलिए मैं यहां 11 वर्षों से हूं।
- एचएम कपूर (70), सेवानिवृत्त बैंक अफसर
विज्ञापन
old people shared their memories on hug day
हग डे - फोटो : amar ujala
कुछ हटकर
जब पिता ने दी जादू की झप्पी
व्यापार में घाटा होने पर हार गया था हिम्मत
बात 2008 की है। व्यापार में लगातार घाटा होने से मैं कर्ज में चला गया था। लगता था सब कुछ छोड़कर भाग जाऊं। रात को रोजाना मेरे पिता से बात होती थी, लेकिन इस बारे में मैंने उनसे एक बार भी बात नहीं की। एक दिन उन्होंने मुझे पूछ लिया कि कोई बात है, जो तुम्हें परेशान कर रही है। मैंने छुपाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने भाप लिया। मैंने पूरी बात बताई। वे बोले कहीं जाने की जरूरत नहीं है। जब तक तुम्हारा पिता जिंदा है, तुम बेफिक्र रहो। उन्होंने पैसे का इंतजाम किया, मेरा हौसला बढ़ाया। मेरा बिजनेस फिर से अच्छा हो गया। कुछ वर्षों में ही मैंने घाटे की भरपाई पूरी कर ली। मेरे पिता दुनिया में अब नहीं हैं, लेकिन उन्हें रोज याद करता हूं।
- परिवार के साथ जसवीर सिंह, व्यापारी 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed