सब्सक्राइब करें

यूपी कार हादसा: ड्यूटी पर पहुंचे साथियों के छलके आंसू, बोले- कभी नहीं भूल पाएंगे ये सदमा, चार परिवार उजड़ गए

अमर उजाला नेटवर्क, बहराइच Published by: ishwar ashish Updated Wed, 26 Nov 2025 07:12 PM IST
सार

एक साथ चार कर्मचारियों की मौत से घाघरा बैराज में मातम है। कर्मचारियों ने बताया कि जब सुबह ड्यूटी पर पहुंचने के दौरान हादसे की खबर मिली तो कुछ देर तक किसी को यकीन ही नहीं हुआ। कहा कि ये ऐसा हादसा है जो कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।

विज्ञापन
UP car accident: Colleagues on duty shed tears, saying they will never forget this trauma
bahraich - फोटो : amar ujala

घाघरा बैराज के चार कर्मचारियों की देर रात सड़क हादसे में हुई मौत की खबर बुधवार सुबह बैराज परिसर में पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। रोजाना साथ काम करने वाले साथी कर्मचारियों की अचानक मौत से पूरा स्टाफ सदमे में है। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की आंखें नम हो गईं और कई लोग अपने आंसू रोक नहीं पाए।



चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज के बेलदार संत बहादुर, नसीरुद्दीन, गेज रीडर रामाशंकर, कमल किशोर और साहबलाल शाहनी ने बताया कि हादसे में जिन कर्मचारियों की जान गई, वे सभी रोजाना उनके साथ ड्यूटी करते थे। सभी कर्मचारी वर्षों से एक-दूसरे के साथ काम कर रहे थे और आपसी संबंध परिवार जैसा था।

Trending Videos
UP car accident: Colleagues on duty shed tears, saying they will never forget this trauma
हादसे के बाद विलाप करते परिजन। - फोटो : amar ujala

कर्मचारियों ने बताया कि जब सुबह ड्यूटी पर पहुंचने के दौरान हादसे की खबर मिली तो कुछ देर तक किसी को यकीन ही नहीं हुआ। जैसे ही नामों की पुष्टि हुई, स्टाफ में सन्नाटा छा गया। कई कर्मचारियों की आंखें भर आईं। संत बहादुर ने बताया, हम रोज सुबह एक साथ ड्यूटी शुरू करते थे। हंसी-मजाक चलता रहता था। यह सदमा कभी नहीं भूला जा सकेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
UP car accident: Colleagues on duty shed tears, saying they will never forget this trauma
नदी में पड़ी कार व जमा हुए लोग। - फोटो : amar ujala

कमल किशोर और साहबलाल शाहनी ने कहा कि बैराज के लिए यह सबसे बड़ी क्षति है। हम लोग चाहे कितना भी मजबूत बनने की कोशिश करें, लेकिन जिनके साथ रोज काम करते रहे, उनके न रहने का दर्द बहुत बड़ा है।

बैराज परिसर में पूरे दिन शोक का माहौल बना रहा। कर्मचारी आपस में बस एक ही बात करते मिले कि हादसे ने किस तरह चार परिवारों की दुनिया उजाड़ दी है।

UP car accident: Colleagues on duty shed tears, saying they will never forget this trauma
मौत के बाद बिलखते परिजन। - फोटो : amar ujala

ये है पूरा मामला: लखीमपुर खीरी में शादी समारोह से लौट रही कार नदी में गिर गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज के कर्मचारी मंगलवार की शाम को अपने साथी कर्मचारी सर्वेश कश्यप की भतीजी पारुल की शादी समारोह में शामिल होने के लिए लखीमपुर खीरी के सलेमपुर कोन गए थे। अल्टो कार से बैराज कर्मचारी घर वापसी कर रहे थे। 

विज्ञापन
UP car accident: Colleagues on duty shed tears, saying they will never forget this trauma
जानकारी पर एकत्र हुए लोग। - फोटो : amar ujala

घटना में मृतक पांच लोगों में चार बैराज पर बेलदार के पद पर तैनात थे। जबकि मृतक जितेंद्र कुमार (24) पुत्र विपिन बिहारी आम्बा के  तेलागौड़ी गांव में एक बाटी चोखा के दुकानदार का बेटा था। मृतक बैराज कर्मचारियों में लालाजी साहनी (35) पुत्र मेवालाल निवासी सिरसियन पुरवा चहलवा, सुरेंद्र सोखा (55) पुत्र विश्वनाथ निवासी रामब्रिज पुरवा चहलवा, अजीमुल्ला उर्फ खुरचाली (55) निवासी चरसन्डा माफी मटेरा व घनश्याम (24) पुत्र बुल्लू निवासी तेलागौड़ी ग्राम पंचायत आम्बा शामिल थे।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed