अयोध्या: सांसद अवधेश प्रसाद बोले- दलित होने की वजह से ध्वजारोहण का निमंत्रण नहीं मिला; भाजपा ने दी प्रतिक्रिया
Ram Mandir Flag Hoisting: अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मुझे ध्वजारोहण के कार्यक्रम में दलित होने की वजह से आमंत्रित नहीं किया।
विस्तार
राम मंदिर के ध्वजारोहण कार्यक्रम में निमंत्रण न मिलने पर सांसद अवधेश प्रसाद ने बुधवार को प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वह दलित समाज से आते हैं, शायद इसीलिए उन्हें निमंत्रण नहीं दिया गया। यह भाजपा की निम्न सोच का परिचायक है।
संवाद न्यूज एजेंसी से बातचीत में सांसद ने कहा कि प्रभु श्रीराम के मंदिर पर प्रधानमंत्री ने पताका फहराया, इसका अभिनंदन और स्वागत है। इसके लिए पूरे क्षेत्र, प्रदेश और देश वासियों को बधाई देता हूं। अफसोस है कि आयोजन में प्रभु श्रीराम की देवतुल्य जनता को नजरअंदाज किया गया। आमजन को वहां जाने से रोका गया। प्रेस के लोगों को भी शर्तों के साथ पास दिया गया। 10 दिन पहले से ठेला-खोमचा वालों को परेशान किया गया।
24 नवंबर को रात 12 बजे तक कार्ड मिलने का इंतजार किया। डीएम से भी बात की तो उन्होंने ट्रस्ट के लोगों के कार्ड बांटने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। पीएम पूरे देश के हैं, सिर्फ भाजपा के नहीं है। वह उनके भी पीएम हैं। अयोध्या के लाखों लोगों ने उन्हें सांसद चुना है। वह दलित समाज से हैं, शायद इसीलिए नहीं बुलाया गया है। इसी भावना के कारण राष्ट्रपति को भी नहीं बुलाया गया।
भाजपा के लोगों की विचारधारा और निम्न स्तर की सोच इसकी मुख्य वजह है। उन्हें नहीं बुलाया गया, इसका मलाल नहीं है। बिना बुलाए ही वह कई बार राम मंदिर दर्शन कर चुके हैं। राम के नाम पर भाजपा व्यापार करती है। रामराज्य में सभी जाति-धर्म के लोगों को सम्मान मिलता था। यह रामराज्य नहीं है। राम ने शबरी मां को गले लगाया।
सपा सांसद का बयान भ्रामक : भूपेंद्र
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बयान को भ्रामक करार दिया है। उन्होंने कहा कि अवधेश प्रसाद का यह कहना कि दलित होने के कारण उन्हें ध्वजारोहण समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया, सरासर गलत है।
उन्होंने कहा कि 140 करोड़ देशवासियों ने भेदभाव मिटाकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम मंदिर के शिखर पर सनातनी ध्वजा स्थापित होने का स्वागत किया है। राम मंदिर बनाने के लिए समाज के सभी वर्गों ने सर्वोच्च बलिदान दिया है। समाज को जाति, भाषा, क्षेत्र के नाम पर बांटना विपक्ष का राजनीतिक एजेंडा है। राहुल गांधी और अखिलेश यादव इसे आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं। जनता अब इसे स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि 500 वर्षों के संघर्ष के बाद ध्वजारोहण का ऐतिहासिक क्षण आया है, जब पूरे देश में सनातन धर्म का गौरव पुनर्जीवित हुआ है।
हम लोग गुलामी की निशानी के विरोधी हैं। विपक्ष के लोगों की स्मृतियों में आज भी बाबर है, जबकि हम लोग बाबर को आक्रमणकारी मानते हैं। निश्चित रूप से जितने प्रकार की भी गुलामी है चाहे वह वैचारिक हो या कोई और, हम उसका विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में वहां की जनता ने कांग्रेस और सपा की जातिवादी राजनीति को नकार दिया है। पीडीए मॉडल पूरी तरह विफल हो गया है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले यूपी चुनाव में भी भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। जनता विकास और राष्ट्रवाद के मुद्दों पर भाजपा के साथ खड़ी है। पश्चिम बंगाल की मुर्शिदाबाद में टीएमसी द्वारा मस्जिद बनाने के एलान पर कहा कि कोई भी धार्मिक स्थान बने, उसकी विधिवत अनुमति हो तो हमें कोई आपत्ति नहीं है।
इससे पहले मिल्कीपुर के घटौली गांव में विधायक रामचंद्र यादव के घर पहुंचकर वर वधू को आशीर्वाद दिया। विधायक के भतीजे की शादी में मंगलवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल हुए थे। प्रदेश अध्यक्ष ने क्षेत्र के रायपुर गांव में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राकेश कुमार सिंह के बेटे के विवाह के बाद आयोजित प्रीतिभोज में भी पहुंच कर वर-वधू को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर मिल्कीपुर विधायक चंद्रभानु पासवान, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महामंत्री राधेश्याम त्यागी, पूर्व प्रमुख कमलेश यादव, भवानी फेर मिश्र, रविकांत तिवारी मोनू, बब्बन शुक्ला, शिक्षक नेता जयहिंद सिंह, पूर्व प्रमुख विनय रावत, श्याम बाबू गुप्ता, राज किशोर सिंह, सचिन कसौधन आदि मौजूद रहे।