सब्सक्राइब करें

रेकी कर बदमाशों ने की थी व्यापार मंडल के अध्यक्ष की हत्या, सिर्फ दो मिनट में वारदात को दिया था अंजाम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Mon, 21 Dec 2020 05:10 PM IST
विज्ञापन
vyapar mandal chief sujit pandey murder story.
सुजीत पांडेय हत्याकांड। - फोटो : amar ujala
मोहनलालगंज के इंद्रजीत खेड़ा के पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान संध्या पांडेय के पति सुजीत पांडेय की हत्या पुरानी रंजिश में रेकी करने के बाद की गई। रविवार को गौरा स्थित ईंट-भट्ठे के पास हुई वारदात के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक, सुजीत पांडेय सुबह व शाम को भट्ठे पर जाते थे। बदमाशों को उनकी दिनचर्या के बारे में जानकारी थी।
loader
Trending Videos
vyapar mandal chief sujit pandey murder story.
वारदात स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी। - फोटो : amar ujala

पुलिस की शुरूआती पड़ताल में सामने आया कि सुजीत की हत्या पुरानी रंजिश में की गई है। सुजीत ने इलाके में अच्छी खासी संपत्ति अर्जित कर ली थी। वहीं कई सालों से लगातार प्रधान रहे। हाल ही में मोहनलालगंज को नगर पंचायत घोषित कर दिया गया था जिसके बाद से सुजीत ने अध्यक्ष पद की तैयारी भी शुरू कर दी थी। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन
vyapar mandal chief sujit pandey murder story.
- फोटो : amar ujala
स्थानीय लोगों के मुताबिक, पूरी वारदात महज दो मिनट में ही हो गई। बदमाश एक ही बाइक पर आए थे। उनकी उम्र 25 से 30 साल के बीच है। सुजीत के दरवाजा खोलते ही बदमाशों ने फायर झोंक दिया। जब तक कोई कुछ समझ पाता बदमाश भाग निकले। पुलिस व स्थानीय लोगों को आशंका है कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश भाड़े के शूटर थे।

 
vyapar mandal chief sujit pandey murder story.
मृतक सुजीत पांडेय। - फोटो : amar ujala

खुद की सुरक्षा में चलाई पूर्व प्रधान ने गोली
पूर्व प्रधान सुजीत पांडेय के पास लाइसेंसी असलहा है। बदमाशों ने जब उन पर फायरिंग की तो खुद को बचाने के लिए उन्होंने भी जवाबी फायरिंग की। कुछ दूर तक बदमाशों का पीछा भी किया,  लेकिन गोली लगने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई।

विज्ञापन
vyapar mandal chief sujit pandey murder story.
- फोटो : amar ujala

9 एमएम पिस्तौल से की गई फायरिंग
पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, बदमाशों ने हमले में 9 एमएम के असलहे का प्रयोग किया है। मौके से 8 खोखे बरामद हुए है जिसमें चार खोखे 9 एमएम के हैं। वहीं, चार खोखे .32 बोर के हैं। एक तमंचा भी मौके से मिला है। पुलिस के मुताबिक .32 बोर का खोखा सुजीत पांडेय के लाइसेंसी असलहे का हो सकता है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed