
रेकी कर बदमाशों ने की थी व्यापार मंडल के अध्यक्ष की हत्या, सिर्फ दो मिनट में वारदात को दिया था अंजाम



पुलिस की शुरूआती पड़ताल में सामने आया कि सुजीत की हत्या पुरानी रंजिश में की गई है। सुजीत ने इलाके में अच्छी खासी संपत्ति अर्जित कर ली थी। वहीं कई सालों से लगातार प्रधान रहे। हाल ही में मोहनलालगंज को नगर पंचायत घोषित कर दिया गया था जिसके बाद से सुजीत ने अध्यक्ष पद की तैयारी भी शुरू कर दी थी। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।


खुद की सुरक्षा में चलाई पूर्व प्रधान ने गोली
पूर्व प्रधान सुजीत पांडेय के पास लाइसेंसी असलहा है। बदमाशों ने जब उन पर फायरिंग की तो खुद को बचाने के लिए उन्होंने भी जवाबी फायरिंग की। कुछ दूर तक बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन गोली लगने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई।

9 एमएम पिस्तौल से की गई फायरिंग
पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, बदमाशों ने हमले में 9 एमएम के असलहे का प्रयोग किया है। मौके से 8 खोखे बरामद हुए है जिसमें चार खोखे 9 एमएम के हैं। वहीं, चार खोखे .32 बोर के हैं। एक तमंचा भी मौके से मिला है। पुलिस के मुताबिक .32 बोर का खोखा सुजीत पांडेय के लाइसेंसी असलहे का हो सकता है।