{"_id":"689d8c501a0ca58b96069af1","slug":"har-ghar-tiranga-abhiyaan-tricolor-boat-ride-started-at-boat-club-cm-said-now-you-will-get-the-fun-of-dal-l-2025-08-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Har Ghar Tiranga Abhiyaan: बोट क्लब पर निकली तिरंगा नौका यात्रा, CM बोले-अब भोपाल में मिलेगा डल झील का मजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Har Ghar Tiranga Abhiyaan: बोट क्लब पर निकली तिरंगा नौका यात्रा, CM बोले-अब भोपाल में मिलेगा डल झील का मजा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Thu, 14 Aug 2025 12:52 PM IST
सार
भोपाल के बोट क्लब पर गुरुवार को तिरंगा नौका यात्रा का आयोजन हुआ। देशभक्ति के गीतों और तिरंगों से सजे इस आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आने वाले समय में बोट क्लब पर शिकारे चलाए जाएंगे, ताकि लोग कश्मीर की डल झील जैसा अनुभव भोपाल में ही ले सकें।
विज्ञापन
भोपाल बोट क्लब पर तिरंगा हाथ में लिए सीएम
- फोटो : अमर उजाला
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को बोट क्लब पर तिरंगा नौका यात्रा में शामिल हुए। बोट क्लब तिरंगो के साथ देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, मंत्री विश्वास सारंग ने बड़े तालाब में तिरंगा हाथ में लेकर बोट पर सवार होकर देशभक्ति गीत गाया और माहौल का जोश से भर दिया।
Trending Videos
बोट क्लब में हुई तिरंगा यात्रा में सीएम मोहन यादव और अन्य मंत्री
- फोटो : अमर उजाला
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अब शिकारे का आनंद उठाने के लिए आपको कश्मीर की डल झील जाने की जरूरत नहीं होगी। आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश की राजधानी में ही आप शिकारे का आनंद उठा सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल के बोट क्लब पर शिकारे चलेंगे और यहां की जनता डल झील की तरह लहरों पर शिकारे का आनंद उठा सकेगी। यह यात्रा हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली गई। इस दौरान उन्होंने 'ये देश है वीर जवानों का.., गाना भी गाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत खेलों में भी आगे बढ़ रहा है। हमारी सरकार भी खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए संकल्पित है।
तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बड़ी संख्या में तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े। एशियाई और ओलंपिक गेम्स में उपयोग में आने वाली बोट्स में सवार वॉटर स्पोर्ट्स खिलाड़ी अनुशासन और गरिमा के साथ तिरंगा लेकर बड़े तालाब में आगे बढ़े, क्षेत्र का नभ-जल और धरा तिरंगामय हो गया। देशभक्ति, एकता और समर्पण की भावना को और सशक्त करते इस अनोखे, रोमांचक आयोजन में बड़ी संख्या में वॉटर स्पोर्ट्स खिलाड़ी, विद्यार्थी और राजधानीवासी शामिल हुए।
तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बड़ी संख्या में तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े। एशियाई और ओलंपिक गेम्स में उपयोग में आने वाली बोट्स में सवार वॉटर स्पोर्ट्स खिलाड़ी अनुशासन और गरिमा के साथ तिरंगा लेकर बड़े तालाब में आगे बढ़े, क्षेत्र का नभ-जल और धरा तिरंगामय हो गया। देशभक्ति, एकता और समर्पण की भावना को और सशक्त करते इस अनोखे, रोमांचक आयोजन में बड़ी संख्या में वॉटर स्पोर्ट्स खिलाड़ी, विद्यार्थी और राजधानीवासी शामिल हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री निवास से तिरंगा लेकर निकले सीएम मोहन यादव
- फोटो : अमर उजाला
सीएम डॉ. यादव ने कहा कि हमारी सरकार सभी को साथ लेकर प्रदेश के विकास के लिए संकल्पित है। मेरी ओर से सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे देश का उत्साह एवरेस्ट की चोटी से भी ऊंचा है। लेकिन, हमारे विपक्ष के नेता गलतियां करने से बाज नहीं आ रहे। विपक्ष के नेता सेना से कार्रवाई का सबूत मांगते हैं।
भोपाल बोट क्लब में हुई तिरंगा यात्रा का विहंगम दृश्य
- फोटो : अमर उजाला
अब जब पूरा देश 15 अगस्त के मद्देनजर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर झूम रहा है उस वक्त भी विपक्ष राजनीतिक गतिविधियां कर रहा है। हमारे न्यायालय, हमारी सेनाएं और चुनाव आयोग देश के लोकतंत्र के स्तंभ हैं। विपक्ष इन्हीं पर सवाल खड़े कर रहा है। लेकिन, यह प्रश्न उनकी ओर ही बढ़ रहा है कि वे लोकतंत्र पर भरोसा करते हैं कि नहीं करते हैं।
विज्ञापन
तिरंगा यात्रा में खिलाड़ी भी शामिल हुए
- फोटो : अमर उजाला
वहीं, इस दौरान सैकड़ों नावों पर सवार लोग हाथों में तिरंगा लिए देशभक्ति के रंग में रंगे दिखाई दिए। चारों ओर बज रहे देशभक्ति गीतों ने देखने वालों में उत्साह भर दिया। लोग खुद भी देशभक्ति के गीत गा रहे थे और अन्य लोगों को भी प्रेरणा दे रहे थे। कई लोग हाथों में देशभक्ति के नारों का पोस्टर लिए लोगों को देश-प्रदेश के विकास के लिए प्रेरित कर रहे थे।