सब्सक्राइब करें

नई इमरजेंसी सर्विस डायल-112 शुरू: CM बोले- अवैध और गैर कानूनी काम करने वालो पर कार्रवाई करने पुलिस को पूरी छूट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Thu, 14 Aug 2025 04:13 PM IST
सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को जनसुरक्षा की सभी हेल्पलाइन के लिए सर्विस डायल-112 का शुभारंभ किया। इस असर पर उन्होंने पुलिस के काम की प्रशंसा की। साथ ही कहा कि प्रदेश में अवैध और गैर कानूनी काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सरकार ने पुलिस को अपराध करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की पूरी छूट दी हैं। 

विज्ञापन
New emergency service dial-112 started: CM said- Police has complete freedom to take action against those doin
सीएम ने डायल 112 सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया - फोटो : अमर उजाला
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को मध्यप्रदेश पुलिस की नई इमरजेंसी सर्विस 'डायल-112' का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज की व्यवस्थाओं में पुलिस की अहम भूमिका है। डायल-112 के लिए मध्यप्रदेश पुलिस बधाई की पात्र है। पुलिस कंट्रोल रूम नई तकनीक से लैस हुए हैं। एफआरवी वाहनों को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया गया है। मध्यप्रदेश के डायल-100 के मॉडल को उत्तर प्रदेश सहित दूसरे राज्यों ने अपनाया। डायल-100 ने अपनी सजगता और दक्षता से प्रदेश में 2 लाख 23 हजार बुजुर्ग, 19 लाख से अधिक महिलाओं, 1300 नवजातों की सुरक्षा और 23 हजार गुमशुदा बच्चों को परिवार से मिलाया है। यह मध्य प्रदेश पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है। 


 
Trending Videos
New emergency service dial-112 started: CM said- Police has complete freedom to take action against those doin
सीएम डॉ. यादव, मंत्री कृष्णा गौर और महापौर मालती राय डायल 112 सेवा के शुभारंभ पर मौजूद - फोटो : अमर उजाला
कोविड के दौर में भी सुरक्षाकर्मी प्रथम पंंक्ति में खड़े रहें
सीएमने बताया कि आज लॉन्च हुई डायल-112 के साथ प्रदेश देश के विकास के साथ कदम से कदम मिलाएगा। यह त्वरित प्रक्रिया और सहायता का वादा है। डायल-112 सेवा नागरिकों को कई प्रकार की आपातकालीन परिस्थितियों में हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगी। राज्य सरकार ने गाड़ियां खरीदने के लिए बजट बढ़ाकर 1500 करोड़ से अधिक कर दिया था। पुलिस विभाग सुरक्षा मानकों के पैमाने पर खरा उतर रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस अपनी जान पर खेलकर संकट में नागरिकों के प्राण बचाती है। कोविड के दौर में भी हमारे स्वच्छता और सुरक्षाकर्मी प्रथम पंक्ति में खड़े रहे। 

अपराधियों पर कार्रवाई करने पुलिस को पूरी छूट 
सीएम ने कहा कि पुलिस जवानों और अधिकारियों ने कई चुनौतीपूर्ण अवसरों पर विश्वास कायम रखा है। अवैध और गैर-कानूनी गतिविधियों में लिप्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को सरकार से पूरी छूट मिली हुई है। पुलिस विभाग में नई नियुक्तियां की गई हैं। जवानों को प्रशिक्षण प्रदान कर उनकी दक्षता बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को नई जरूरत और नवाचारों के आधार पर ट्रेनिंग दे रहे हैं। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
New emergency service dial-112 started: CM said- Police has complete freedom to take action against those doin
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में - फोटो : अमर उजाला
भोपाल के रास्तो पर बन रहे ऐतिहासिक द्वार 
राजधानी भोपाल के प्रमुख रास्तों पर ऐतिहासिक द्वार बनाए जा रहे हैं, ताकि पुलिस जवानों के लिए हर मौसम में ड्यूटी करना आसान हो। तकनीक के विकास से पुलिस की कार्यशैली में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। मध्यप्रदेश पुलिस अब वीडियो कॉल और इंटरनेट के माध्यम से आरोपियों को समन भेज रही है।

विभाजन की विभीषिका की याद दिलाता है 14 अगस्त 
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस से पहले आज 14 अगस्त का दिन हमें विभाजन की विभीषिका की याद दिलाता है। यह इतिहास की एक भीषण त्रासदी थी। यह एक असामान्य विभाजन था। तत्कालीन समय में हमारी पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों ने हर संभव जिम्मेदारी का निर्वहन किया था। भारत आज मजबूत सेनाओं के बल पर दुश्मन देशों के अंदर घुसकर मारने में सक्षम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आगामी समय में देश का गौरव और बढ़ेगा। एक समय वह भी था, जब सीमा पर हमारे जवानों की सिर काट लिए जाते थे। लेकिन आज समय बदला है।

डायल-112 सेवा से नागरिकों को मिलेगी हर संभव सहायता 
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी)  कैलाश मकवाना ने कहा कि आज डायल-112 के लोकार्पण का ऐतिहासिक दिन है। मध्य प्रदेश स्थापना दिवस 2015 के अवसर पर राज्य में डायल-100 व्यवस्था लागू की गई थी। हमारे एक हजार डायल-100 वाहनों के माध्यम से लाखों नागरिकों की सहायता की गई। मुख्यमंत्री ने डायल-112 वाहनों की संख्या में 200 वाहन बढ़वाए हैं। आज कुल 1200 फर्स्ट रेस्पॉन्स व्हीकल (एफआरवी) वाहनों का फ्लैग ऑफ हो रहा है। इनमें स्कॉर्पियो, बुलेरो नियो जैसी गाड़ियां शामिल हैं। डायल-112 को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ लॉन्च किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप पुलिस विभाग ने इंटीग्रेटेड हेल्पलाइन नंबर 112 की शुरुआत की है। इसे डायल करने पर नागरिकों को हर तरह की सहायता प्राप्त होगी। नई व्यवस्था लागू करने के लिए पुलिस अधिकारियों ने अथक प्रयास किए हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed