सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

CM का कांग्रेस पर हमला: लाडली बहनों से बोले-जो कहते हैं बहनें दारू पीती हैं, उन्हें मोहल्ले में मत घुसने देना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झाबुआ Published by: दिनेश शर्मा Updated Fri, 12 Sep 2025 07:02 PM IST
सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने झाबुआ के पेटलावद से 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1,541 करोड़ रुपये की किश्त ट्रांसफर की। उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। 345 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण किया।

विज्ञापन
CM Mohan Yadav reached Petlawad in Jhabua district, said- do not let Congressmen enter the locality
झाबुआ के पेटलावद से सीएम मोहन यादव ने लाडली बहनों के खाते में राशि ट्रांसफर की। - फोटो : अमर उजाला
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को झाबुआ जिले के पेटलावद पहुंचे। यहां से उन्होंने 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1,541 करोड़ रुपये की 28वीं किश्त जारी की। इस दौरान सीएम ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया। 


सीएम यादव ने कहा कि कांग्रेस कभी बहनों की चिंता नहीं करती, न ही उन्हें कोई आर्थिक सहयोग दिया। कांग्रेसियों का बहनों के प्रति अपमानजनक रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी कहते हैं कि बहनें दारू पी जाती हैं। ऐसे कांग्रेसियों को घर में घुसने मत देना। वे मोहल्ले में आएं, तो आने मत देना। वो केवल वोट मांगते हैं, झूठ बोलते हैं। सीएम ने घोषणा की कि दीपावली के बाद बहनों को 1,500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।
 
Trending Videos
CM Mohan Yadav reached Petlawad in Jhabua district, said- do not let Congressmen enter the locality
पेटलावद में सीएम मोहन यादव ने बहनों पर फूल बरसाकर स्वागत किया। - फोटो : अमर उजाला
करोड़ों की सौगात दी
सीएम मोहन यादव ने 345.34 करोड़ रुपये लागत के 72 से अधिक विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया। इनमें 194.56 करोड़ रुपये लागत के 35 कार्यों का भूमिपूजन और 150.78 करोड़ रुपये लागत के 37 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया और उन्हें तीर-कमान, झुलड़ी और साफा भेंट किया गया। अंत में उन्होंने पेटलावद ब्लास्ट की 10वीं बरसी पर दिवंगत 78 लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

17 को हमारे बीच आ रहे पीएम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश की सभी बहनों के जीवन में नित नई मुस्कान लाना सरकार का संकल्प है। बहनों की खुशहाली ही हमारा मिशन है। सरकार की प्राथमिकता महिलाओं का सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण है। सरकार की सभी योजनाओं का लाभ बहनों तक पारदर्शी और प्रभावी तरीके से पहुंचाया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि 17 सितंबर को धार जिले की बदनावर तहसील के भैंसोला गांव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदेश को पीएम मित्रा पार्क की सौगात देने आ रहे हैं। पीएम मित्रा पार्क से मालवांचल सहित पूरे प्रदेश की तस्वीर बदलेगी।

ये भी पढ़ें-  PM मित्र पार्क का पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास, हो रही तैयारियां, सीएम ने किया दौरा
विज्ञापन
विज्ञापन
CM Mohan Yadav reached Petlawad in Jhabua district, said- do not let Congressmen enter the locality
झाबुआ के पेटलावद पहुंचे सीएम मोहन यादव - फोटो : अमर उजाला
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सम्मेलन में प्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 28वीं किश्त की 1541 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का अंतरण किया। मुख्यमंत्री ने 53.48 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को भी 320.89 करोड़ राशि और 31 लाख से अधिक बहनों को एलपीजी सिलेंडर रीफिलिंग के 48 करोड़ रुपए अंतरित किये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने झाबुआ जिले के पेटलावद में 345.34 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जिला प्रशासन द्वारा तैयार जनजातीय आयुर्वेदिक परम्परा एवं चिकित्सा ज्ञान पर केन्द्रित पुस्तक "झाबुआ के संजीवक" का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री ने बीपीएल परिवारों के 11 दिव्यांग हितग्राहियों को कस्टमाईज्ड पेट्रोल चलित मोटर साईकिल वितरित की।

दी सौगातें
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पेटलावद में सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड, श्रंगेश्वर तीर्थस्थल में घाट निर्माण एवं सौंदर्यीकरण, राजगढ़-पारा-राणापुर-पिटोल मार्ग 55 किमी 2 लेन मार्ग निर्माण, एनएच-47 दत्तीगाँव फाटे से उमरकोट-बोलासा रायपुरिया 2 लेन मार्ग निर्माण 30.80 किमी, एनएच-47 से माछलिया मृगारुंडी मार्ग पर उच्च स्तरीय पुल एवं मार्ग, झाबुआ-कल्याणपुरा-रायपुरिया मार्ग पर ग्राम कदवाली में टूटी पुलिया का निर्माण, ग्राम धतुरिया जिला झाबुआ से माही नदी पर पुलिया एवं लाबरिया जिला धार तक मार्ग निर्माण और ग्राम पारा विकासखंड रामा में नवीन नलजल योजना के निर्माण की घोषणा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि झाबुआ जिले में 25 करोड़ की लागत से विभिन्न छात्रावास बनाए जाएंगे। झाबुआ के जनजातीय बच्चे डॉक्टर और इंजीनियर बनें और राज्य सरकार उनके देश से लेकर विदेश तक पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बहुत जल्द मैं झाबुआ में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करने आऊंगा।

ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले झटका, फिर फायदा, लाडली बहना योजना पर सरकार का बड़ा कदम; जानें क्या हो रहा?
CM Mohan Yadav reached Petlawad in Jhabua district, said- do not let Congressmen enter the locality
झाबुआ के पेटलावद पहुंचे सीएम मोहन यादव - फोटो : अमर उजाला
पेटलावद हादसे को किया याद
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार देश में जनजातीय समुदाय से कोई राष्ट्रपति पद तक पहुंचा है। हमारी सरकार जनजातीय समुदाय के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। टंट्या मामा के नाम से खरगौन में विश्वविद्यालय संचालित हो रहा है। पेटलावद में 10 साल पहले एक बड़ा ब्लास्ट हुआ था। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस दु:खद हादसे के मृतकों और उसके परिजन के प्रति अपनी गहन संवेदनाएं व्यक्त कीं और बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना भी की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विभिन्न शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण सहित महिला एवं बाल विकास विभाग में नव चयनित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को नियुक्ति-पत्र भी वितरित किए।

विकास प्रदर्शनी का अवलोकन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री ने कन्यापूजन भी किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री एवं जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया, सांसद अनिता नागर सिंह चौहान, जनप्रतिनिधि, संभागायुक्त इंदौर डॉ. सुदाम खाड़े, आईजी अनुराग, कलेक्टर नेहा मीना, पुलिस अधीक्षक घुवंश सिंह सहित बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें और नागरिक उपस्थित रहे। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed