सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

MP Election 2023: मोदी ने नए वोटरों को साधा, कांग्रेस पर किया हमला, जानें पीएम के भाषण की पांच बड़ी बातें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: दिनेश शर्मा Updated Sun, 05 Nov 2023 05:53 PM IST
सार

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी आमसभा थी। वे भारतीय जनता पार्टी के निमाड़ की 12 विधानसभा के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे थे। 

विज्ञापन
MP Election 2023: Modi appeals to new voters, attacks Congress, know five important things about PM's speech
खंडवा के छैगांवमाखन में पहुंचे पीएम मोदी। - फोटो : सोशल मीडिया
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी आमसभा थी। वे भारतीय जनता पार्टी के निमाड़ की 12 विधानसभा के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे थे। प्रधानमंत्री ने यहां पहुंचकर भाषण से पहले जिले की तीर्थ नगरी में स्थित बाबा ओमकार की और खंडवा के प्रसिद्ध अवधूत संत दादा धूनीवाले के जयकारे लगाए। प्रधानमंत्री मोदी ने खंडवा को आस्था, श्रद्धा सहित इतिहास और आधुनिकता की संगम स्थली तक बताया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने इस वर्ष विधानसभा चुनाव में पहली बार वोट डालने जा रहे नवजवानों को संबोधित करते हुए अपने भाषण की शुरुआत की।


कांग्रेस का शासनकाल सोचकर ही आंखें फट जाएंगी
प्रधानमंत्री मोदी ने खंडवा के छैगांवमाखन में अपनी सभा के दौरान कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी भूख ज्यादा तेज हो गई है। कांग्रेस ने अपने भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से मप्र को बहुत बड़े गड्ढे में धकेल दिया था! भाजपा ने ही मध्य प्रदेश को गड्ढे से निकाला है और इसमें भाजपा की 3-4 पीढ़ियां खप गईं। इसलिए हमें मध्य प्रदेश को कांग्रेस के चंगुल से बचाकर रखना होगा।इसलिए खासकर एमपी के हमारे नौजवान जो पहली बार वोट डालने जा रहे हैं उनसे मैं खास आग्रह करूंगा कि आपने उनका राज नहीं देखा है। जब आप 8-10 साल के थे, तब वे सत्ता में थे। इसलिए आपको उनके खतरनाक खेल का पता नहीं है। जरा अपने परिजनों से पूछना, अपने बुजुर्गों से पूछना। माता-पिता से पूछना। उस समय क्या हाल था, तो आपकी आंखें फट जाएंगी। यह कैसा मध्य प्रदेश बना करके रखा था। जिसके बाद ही जनता ने हाथ जोड़कर के कांग्रेस को यहां से भगा दिया। 

 
Trending Videos
MP Election 2023: Modi appeals to new voters, attacks Congress, know five important things about PM's speech
निमाड़ में जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी - फोटो : अमर उजाला
माता-पिता बताएं हकीकत, तो सही निर्णय ले पाएंगे नौजवान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को नौजवानों की दुश्मन बताते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि जितने भी हमारे साथी हैं, और मैं खास करके हर माता-पिता से भी कहता हूं कि वे अपने बच्चों को बिठा कर उन्होंने जिस तरह से कांग्रेस राज में मुसीबतें झेलीं है उन्हें इन्हें बताएं। जिससे इसके बारे में उनको पता चले कि अच्छा ऐसे लोग भी मध्य प्रदेश में राज करते थे। और इसके जरिये नौजवानों को बहुत मदद मिलेगी और वह सही निर्णय कर पाएंगे, और वह अपना भविष्य भी पक्का कर सकते हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने फिर से नौजवानों को कहा कि हो सकता है कि ये औरों के लिए तो सिर्फ ये सरकार बनाने के लिए वोट हो सकता होगा, लेकिन आपके लिए यह आपका भविष्य बनाने के लिए ये वोट है।

मोदी के लिए हर गरीब ही सबसे बड़ी जाति
पीएम ने कहा कि हमारे ऋषि-मुनियों ने देश के लिए क्या-क्या नहीं किया। देश के कोने-कोने में जाकर देश को जोड़ा था। आज कांग्रेस क्या कर रही है। कांग्रेस आज समाज को बांटने के लिए साजिशें रच रही है। कांग्रेस भ्रम फैला रही है, झूठ बोल रही है। कांग्रेस लोगों को बांटकर वोट की फसल काटना चाहती है। मप्र के लोगों को मप्र के भविष्य के लिए ये तोड़ने वाली, बांटने वाली विचारधारा को जमींदोज कर देना है। कांग्रेस को रोकने के लिए मप्र के लोगों का एकजुट रहना जरूरी है। भाजपा सबका साथ, सबका विश्वास के साथ बढ़ रही है। मोदी के लिए देश में गरीब ही सबसे बड़ी जाति है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस यहां सरकार बनाने के लिए क्यों छटपटा रही है। क्या जरूरत पड़ गई है। पागल की तरह दौड़ रही है। कांग्रेस का इरादा साफ है। कांग्रेस एमपी को अपनी पार्टी का एटीएम बनाना चाहती है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
MP Election 2023: Modi appeals to new voters, attacks Congress, know five important things about PM's speech
खंडवा में जनसभा के दौरान मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। - फोटो : सोशल मीडिया
पर्यटन की अपार संभावनाएं, मैं खुद नजर रखता हूं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बाबा ओमकारेश्वर और मां नर्मदा की कृपा पात्र निमाड़ की इस पावन धरा को मैं श्रृद्धापूर्वक नमन करता हूं। खंडवा सिर्फ एक स्थान नहीं है। बल्कि आस्था, अध्यात्म, इतिहास और आधुनिकता की संगम स्थली है। यहां जब भी मुझे आने का मौका मिला है, जब भी इस पवित्र धरती पर आया हूं तब ऐसा लगता है कि मैं तीर्थ यात्रा पर आया हूं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में दो दिन जहां जहां गया हूं, जो दृश्य देखता हूं, जो उत्साह और उमंग देखता हूं, जो भावनाओं का एक प्रवाह देखता हूं। मप्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, खासकर निमाड़ में तो बाबा ओमकार हैं। सिद्धवर कूट है। ममलेश्वर मंदिर है। संत सिंगाजी की समाधि है। दादाजी धूनिवाले की समाधि हैं। हुनवंतिया जैसा स्थल है। हम इस पर काफी ध्यान दे रहे हैं। इससे नए रोजगार सृजित होंगे। मोदी ने कहा कि खंडवा आकांक्षी जिला है। मैं खुद नजर रखता हूं। मॉनीटरिंग करता हूं कि आकांक्षी जिलों में कहां-क्या हो रहा है। 

'माताएं-बहनें आज लखपति बन गई हैं'
मोदी ने कहा कि हमारे यहां कैसा है कि घर है तो किसके नाम पर पति के नाम पर। दुकान पति के नाम पर। गाड़ी लाए तो किसके नाम पर। पति के नाम पर या बेटे के नाम पर। खेत है तो किसके नाम पर पति के नाम पर, पति नहीं रहा तो किसके नाम पर बेटे के नाम पर। मां को क्या, महिला को क्या, उसके नाम कुछ नहीं। ये बेटा यह दर्द समझता है। जो मैं अब घर देता हूं न महिलाओं के नाम देता हूं। ताकि वो घर की मालकिन बनें। मोदी ने कहा कि एक-एक घर लाखों का बन रहा है तो एक प्रकार से मेरी माताएं-बहनें आज लखपति बन गई हैं।  
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed