MP: प्रेमिका नहीं, प्रेमी को मिली मौत, युवती के कॉल कर बुलाने पर आधी रात में गांव पहुंचा, फिर ऐसे की गई हत्या
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक युवक की उसकी प्रेमिका के परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवती ने कॉल कर अपने प्रेमी को मिलने के लिए रात में अपने घर बुलाया था।
खरगोन एएसपी मनोहर सिंह बारिया ने बताया कि मृतक युवक बंटी खरगोन जिले के भीकनगांव ब्लॉक के लाईखेड़ा गांव का रहने वाला था। वह कई सालों से इंदौर में अपने जीजा के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था, उसने अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लिया था। करीब दो साल से बंदी का लाईखेड़ा गांव से कुछ दूरी पर बसे कोडियाखाल गांव की रहने वाली युवती ममता से प्रेम प्रसंग चल रहा था। ममता बंटी की बुआ के लड़के की लड़की थी, दोनों युवक-युवती आपस में रिश्तेदार थे। दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी बंटी के परिजनों को लग गई थी। उन्होंन उसे डांटते हुए ममता से बात करने के लिए मना कर दिया। परिजनों की समझाइश के बाद बंटी मान गया, दोनों के बीच करीब 5-6 महीने तब बात नहीं हुई। लेकिन, ममता उसे लगातार कॉल कर रही थी, बंटी के कॉल नहीं उठाने पर वह अलग-अलग नंबरों से भी कॉल करती रही। ऐसे में दोनों के बीच दोबारा से बातचीत शुरू हो गई थी।
रात करीब 12 बजे इंदौर से घर पहुंचा था
मृतक बंटी के भाई राकेश बामने ने बताया कि रविवार रात करीब 8:00 बजे उसकी बंटी से कॉल पर बात हुई थी, तब वह इंदौर में ही था। लेकिन, रात में उसे पता चला कि वह घर आ रहा है। रात करीब 12 बजे वह बाइक से अपने घर (लाईखेड़ा गांव) पहुंचा था। लेकिन, कुछ ही देर में वह ममता से मिलने के लिए उसके गांव कोडियाखाल निकल गया। बाद में पता चला कि ममता ने ही कॉल कर उसे मिलने के लिए इंदौर से बुलवाया है। रात भर बंटी वापस घर नहीं लौटा। सुबह करीब 8:00 बजे ममता के परिजन और बुआ के लड़कों के लड़के ने कॉल कर बताया कि रात में बंटी किसी लड़की को छेड़ रहा था, इस कारण कोडियाखाल गांव में उसे बंधक बनाकर रखा है। गांव आ जाओ बैठकर बातचीत करेंगे और मामले को सुलझाा लेंगे। कॉल आने के बाद बंटी के परिजन 4-5 बाइकों पर सवारा होकर उसे लेने के लिए निकले।
बंटी की हो गई है मौत
बंटी के चाचा संतोष बामने ने बताया कि हम लोग बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। लाईखेड़ा गांव से करीब 10 किलोमीटर दूर सिवना गांव पहुंचने पर ममता के परिजनों का दोबारा दोबारा कॉल आया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बंटी की मौत हो गई।
इतना पीटा की काला पड़ गया था शरीर
मृतके भाई का कहना है कि ममता के परिजनों ने बंटी को पीट-पीटकर मार डाला। उसके शरीर पर चोट के निशान थे, उसे इतनी बुरी तरह पीटा गया था कि उसका पूरा शरीर काला पड़ गया है। बंटी के शव को लेकर हम लोग पास ही के झिरनिया थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराने की बात कही। लेकिन, थाना पुलिस ने भीकनगांव थाना क्षेत्र की घटना होने की बात कही और थाने में बात कराकर वहां भेज दिया। हमारे वहां पहुंचने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। काफी देर परेशान होने के बाद बंटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए खंडवा भिजवा दिया गया। बीते सोमवार की दोपहर युवक के शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। युवक के परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है।
युवती और उसके माता-पिता गिरफ्तार
खरगोन ने कहा कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई है। हत्या के आरोपी युवकी की प्रेमिका ममता, मां गीता बाई और पिता बंसीलाल पर हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। युवक की पीठ और कंधे पर चोट के गंभीर निशान भी मिले हैं। जिसके आधार पर मारपीट का भी अंदेशा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X