सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

National Organ Donation Day: पेपर देते समय सिर दर्द, जाते-जाते मां से कही दिल की बात, अंगदान की भावुक कहानी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन Published by: उदित दीक्षित Updated Sat, 03 Aug 2024 04:37 PM IST
सार

National Organ Donation Day: पेपर देते समय सिर दर्द, जाते-जाते मां से कही दिल की बात, अंगदान की भावुक कहानी

विज्ञापन
National Organ Donation Day Mp’s Vishal Moyde Saves Seven Lives Through Organ Donation Inspirational Story
अंगदान की भावुक कर देने वाली कहानी। - फोटो : अमर उजाला

जिंदा रहते हुए कई लोग ऐसा काम करते हैं, जिसकी खूब चर्चा होती है। लेकिन, ऐसे लोग कम ही होते हैं जो दुनिया को अलविदा कहने के बाद भी कुछ ऐसा कर जाते हैं जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता। ऐसा ही कुछ किया है मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में रहने वाले 24 साल के विशाल मोयदे ने। ब्रेन डेड होने के बाद विशाल ने सात लोगों को नई जिंदगी देगी। विशाल अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन फिर भी वे देश भर के सात लोगों में जिंदा रहेगा। आज नेशनल वर्ल्ड ऑर्गन डोनेशन डे पर पढ़िए ये कहानी...।      


                 
खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर कसरावद ब्लॉक के सांगवी गांव में रहने वाले विशाल मोयदे का सपना कलेक्टर बनने था। विशाल इसकी तैयारी में भी जुटा हुआ था। 25 जुलाई को वह खंड़वा रोड स्थित एक स्कूल में डीएड का पेपर हल कर रहा था। इस दौरान उसके सिर में तेज असहनीय दर्द होने लगा। उसने पेपर हॉल में मौजूद शिक्षकों को इसकी जानकारी तो उन्होंने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर विशाल को जिला अस्पताल भेजा। जहां, कुछ देर बाद वह बेहोश हो गया। इसके बाद परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए, अगले दिन उसे इंदौर के एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत में अधिक सुधार नहीं हुआ। बेटे विशाल की हालत में कोई सुधार नहीं होने पर परिजन उसे बड़ौदा (गुजरात) के मल्टीस्पेशलिटी जाइडस अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन, सोमवार को डॉक्टरों ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया। 

Trending Videos
National Organ Donation Day Mp’s Vishal Moyde Saves Seven Lives Through Organ Donation Inspirational Story
विशाल के माता-पिता। - फोटो : अमर उजाला

मां से इच्छा की थी जाहिर
बेटे के खोने के गम में डूबी को विशाल की मां को उसकी याद आई। क्योंकि, 28 जुलाई को उपचार के दौरान विशाल ने मां से एक इच्छा जाहिर की थी। उसने अपनी मां से कहा था कि अगर मुझे कुछ हो जाए तो मेरे अंगदान कर देना। बेटे की यह आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए परिवार ने भी सहमति दी, जिसके बाद इसकी प्रक्रिया शुरू की गई।    

विज्ञापन
विज्ञापन
National Organ Donation Day Mp’s Vishal Moyde Saves Seven Lives Through Organ Donation Inspirational Story
अंगदान की भावुक कर देने वाली कहानी। - फोटो : अमर उजाला

डॉक्टरों ने उसे ब्रेन डेड घोषित किया
विशाल के पिता अंबाराम मोयदे पेशे से शिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि मेरा बेटा बीए कर चुका था। वह यूपीएससी की तैयारी कर रहा था, उसने एसआई का एग्जाम भी दिया था। उसका  सपना कलेक्टर बनने था। लेकिन, बीएड का पेपर देते समय उसके सिर में तेज दर्द होने लगा। उसे एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, सबसे पहले विशाल का छोटा भाई उसके पास पहुंचा, उससे बात करते-करते ही विशाल बेहोश हो गया। इसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन फायदा नहीं मिला। फिर हमनें उसे इंदौर के अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन, वहां से भी संतुष्टि नहीं मिलने पर बड़ौदा के मल्टीस्पेशलिटी जाइडस अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां, तीन दिन चले इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया। 

National Organ Donation Day Mp’s Vishal Moyde Saves Seven Lives Through Organ Donation Inspirational Story
अंगदान की भावुक कर देने वाली कहानी। - फोटो : अमर उजाला

मेरे अंगों से कुछ लोग जिंदा रहेंगे 
पिता अंबाराम मोयदे ने बताया कि विशाल ने दुनिया छोड़ने से पहले अपनी मां सुशीला बाई से अंगदान करने की बात कही थी। उसने अपनी मां से कहा था कि मैं असहनीय दर्द सहन कर रहा हूं। भविष्य में अगर मुझे कुछ हो जाता है तो मेरे अंग दान कर देना। इससे कई और लोगों को जिंदगी मिल जाएगी। विशाल के पिता कहते हैं कि अब हमें लगता है कि उसे पहले ही पता चल गया था कि वह अब नहीं बचेगा। बेटे की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए हमने बड़ौदा के जाइडस अस्पताल में उसके अंग दान किए हैं।

विज्ञापन
National Organ Donation Day Mp’s Vishal Moyde Saves Seven Lives Through Organ Donation Inspirational Story
अंगदान की भावुक कर देने वाली कहानी। - फोटो : अमर उजाला

पांच तरह के सात अंग किए दान 
पिता अंबाराम मोयदे ने बताया कि बेटे विशाल के पांच तरह के सात अंग दान किए हैं। इसमें इनमें हार्ट, दोनों किडनी, दोनों फेफड़े, लीवर और अमाशय शामिल हैं। बेटे के गम में डूबे अंबाराम ने लोगों से अपील अंगदान करने की अपील की है।  

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed