{"_id":"64ba8f6a181deaaefd0d5ff6","slug":"cm-shivraj-reached-gadarwara-bhumi-pujan-of-the-project-worth-four-and-a-half-thousand-crores-2023-07-21","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"MP News: सीएम शिवराज ने खोला सौगातों का पिटारा, 481 गांवों में पानी पहुंचाने वाली परियोजना का भूमिपूजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: सीएम शिवराज ने खोला सौगातों का पिटारा, 481 गांवों में पानी पहुंचाने वाली परियोजना का भूमिपूजन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Fri, 21 Jul 2023 07:30 PM IST
सार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को नरसिंहपुर के गाडरवारा में पहुंचे। यहां उन्होंने रोड शो किया और साढ़े चार हजार करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन भी किया। उन्होंने लाडली बहनाओं को मंच से संबोधित भी किया।
विज्ञापन
सीएम शिवराज ने गाडरवारा में संबोधित किया।
- फोटो : सोशल मीडिया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को नरसिंहपुर के गाडरवारा में पहुंचे। यहां उन्होंने रोड शो किया और साढ़े चार हजार करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन भी किया। उन्होंने लाडली बहनाओं को मंच से संबोधित भी किया। गाडरवारा को कई सौगातें भी दीं। यहां 300 बिस्तरों का अस्पताल बनाया जाएगा। शासकीय हाई स्कूल का उन्नयन करने का काम किया जाएगा। यहां रोड बनाने की घोषणा भी की गई।
Trending Videos
सीएम ने परियोजना का शिलान्यास भी किया।
- फोटो : सोशल मीडिया
मैं सवा करोड़ बहनों का सौभाग्यशाली भैया
सीएम ने कहा कि मेरे भाइयों और बहनों, मैं तो जनता की जिंदगी बदलने निकला हूं और जिंदगी को बदल के ही मानूंगा। मेरे मन में संकल्प पैदा हुआ कि बहन क्यों मजबूर हो, बहनों के पास इतना पैसा तो हो कि वह कुछ खरीद सके। बच्चे कहते हैं मामा-मामा तो बच्चों की मां मेरी बहन हुई, मेरे मन में विचार आया कि ऐसा कुछ किया जाए कि बहन आर्थिक रूप से सशक्त हो जाएं। मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है, इसमें रहने वाली जनता भगवान है और इस जनता का पुजारी शिवराज सिंह चौहान है। एक दिन मैं रात में जागता रहा कि आखिर क्या करूं बहनों के लिए और फिर मैंने सोचा कि 1 हजार बहनों के खाते में डालेंगे, तो उनकी छोटी-मोटी समस्याएं हल हो जाएंगी। मेरी बहनों हर पात्र बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 1 हजार रुपये प्रतिमाह देने का निर्णय लिया, ताकि हर बहन आर्थिक रूप से सशक्त हों। मैं सवा करोड़ बहनों का सौभाग्यशाली भैया हूं।
मध्यप्रदेश में बेटी को मजबूर नहीं होने दूंगा
सीएम ने कहा कि 25 जुलाई से मैं उन बहनों के भी फॉर्म भरवा रहा हूं जो 21 साल की हैं, साथ ही किसान परिवार की उन बहनों को भी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ दिया जाएगा, जिनके पास ट्रैक्टर हैं। बहनों में 1 हजार रुपये को धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 रुपये प्रतिमाह करूंगा। बहनों आपको मजबूर नहीं मजबूत बनना है। ये केवल पैसा नहीं है, पैसा सम्मान बढ़ाता है, ये रुपया नहीं है, ये मैंने बहनों का मान बढ़ाया है, आपका सम्मान बढ़ाया है, आपका आत्मसम्मान बढ़ाया है। मध्यप्रदेश में बेटी को मजबूर नहीं होने दूंगा, इसीलिए मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत बेटियों की शादी करवाऊंगा। बेटियों के बिना दुनिया नहीं चल सकती। अगर बेटी नहीं बचाओगे, तो बहू कहां से लाओगे। स्थानीय निकाय के चुनावों में हमने तय किया कि आधी सीटों पर केवल बहनें ही चुनाव लड़ेगी। हमने तय किया कि मकान, दुकान और खेत यदि मां, बहन और बेटी के नाम पर खरीदी जाती है तो उससे केवल 1 प्रतिशत रजिस्ट्री शुल्क लिया जाएगा।
सीएम ने कहा कि मेरे भाइयों और बहनों, मैं तो जनता की जिंदगी बदलने निकला हूं और जिंदगी को बदल के ही मानूंगा। मेरे मन में संकल्प पैदा हुआ कि बहन क्यों मजबूर हो, बहनों के पास इतना पैसा तो हो कि वह कुछ खरीद सके। बच्चे कहते हैं मामा-मामा तो बच्चों की मां मेरी बहन हुई, मेरे मन में विचार आया कि ऐसा कुछ किया जाए कि बहन आर्थिक रूप से सशक्त हो जाएं। मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है, इसमें रहने वाली जनता भगवान है और इस जनता का पुजारी शिवराज सिंह चौहान है। एक दिन मैं रात में जागता रहा कि आखिर क्या करूं बहनों के लिए और फिर मैंने सोचा कि 1 हजार बहनों के खाते में डालेंगे, तो उनकी छोटी-मोटी समस्याएं हल हो जाएंगी। मेरी बहनों हर पात्र बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 1 हजार रुपये प्रतिमाह देने का निर्णय लिया, ताकि हर बहन आर्थिक रूप से सशक्त हों। मैं सवा करोड़ बहनों का सौभाग्यशाली भैया हूं।
मध्यप्रदेश में बेटी को मजबूर नहीं होने दूंगा
सीएम ने कहा कि 25 जुलाई से मैं उन बहनों के भी फॉर्म भरवा रहा हूं जो 21 साल की हैं, साथ ही किसान परिवार की उन बहनों को भी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ दिया जाएगा, जिनके पास ट्रैक्टर हैं। बहनों में 1 हजार रुपये को धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 रुपये प्रतिमाह करूंगा। बहनों आपको मजबूर नहीं मजबूत बनना है। ये केवल पैसा नहीं है, पैसा सम्मान बढ़ाता है, ये रुपया नहीं है, ये मैंने बहनों का मान बढ़ाया है, आपका सम्मान बढ़ाया है, आपका आत्मसम्मान बढ़ाया है। मध्यप्रदेश में बेटी को मजबूर नहीं होने दूंगा, इसीलिए मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत बेटियों की शादी करवाऊंगा। बेटियों के बिना दुनिया नहीं चल सकती। अगर बेटी नहीं बचाओगे, तो बहू कहां से लाओगे। स्थानीय निकाय के चुनावों में हमने तय किया कि आधी सीटों पर केवल बहनें ही चुनाव लड़ेगी। हमने तय किया कि मकान, दुकान और खेत यदि मां, बहन और बेटी के नाम पर खरीदी जाती है तो उससे केवल 1 प्रतिशत रजिस्ट्री शुल्क लिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएम ने गाडरवारा में पूजन किया।
- फोटो : सोशल मीडिया
कांग्रेस ने किया ही क्या है
शिवराज ने कहा कि मेरा काम सिर्फ पैसे बांटना नहीं है मेरा संकल्प है कि बहनों की आदमनी कम से कम ₹10 हजार प्रतिमाह करवाऊंगा। जो छोटे टोल टैक्स हैं वहां बहनें टोल टेक्स वसूलेंगी। मेरी लाड़ली बहनों, कांग्रेस ने कभी किसी के खाते में एक रुपये भी नहीं डाला और जब मैंने दे दिए, तो कह रहे हैं कि हम भी देंगे। मेरी बहनों कांग्रेस ने कभी ऐसी योजनाएं बनाई क्या ? इन्होंने 1 रुपए भी कभी तुम्हें दिए क्या? कांग्रेस ने बैगा, भारिया और सहरिया जनजातीय की बहनों को जो हम 1 हजार रुपये प्रतिमाह देते थे उस योजना को बंद कर दी थी। संबल योजना इन्होंने बंद कर दी थी। कांग्रेस और कमलनाथ ने बच्चों के लैपटॉप के पैसों डालने की योजना बंद कर दी थी। अब रेल से भी तीर्थ दर्शन होंगे और हवाई जहाज से भी तीर्थ दर्शन होंगे।
मोदी जी भगवान का वरदान
सीएम शिवराज ने कहा कि प्रियंका गांधी आज ग्वालियर आई और कह रही है 128 रुपए किसान की आमदनी है मेरी बहन यहाँ आकर झूठ क्यों बोल रही हो। आप कांग्रेस और प्रियंका गाँधी से पूछो की इन्होंने ने आपके लिए कोई योजना बनाई क्या? ये 18% ब्याज पर किसान भाइयों को कर्जा देते थे, मैंने जीरो परसेंट ब्याज पर कर्जा देने का काम किया। आज विकास की योजनाओं पर काम हो रहा है। मोदी जी भगवान का वरदान हैं, जो दुनिया में देश का नाम और सम्मान बढ़ा रहे है।
प्रियंका जी, मध्यप्रदेश आकर झूठ तो मत बोलिए
सीएम शिवराज ने प्रियंका गांधी द्वारा बोले गए झूठ पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रियंका जी मध्यप्रदेश में आकार झूठ मत बोलिए, किसानों के हित में भारतीय जनता पार्टी सरकार ने कई योजनाएं बनाईं, कांग्रेस ने कुछ नहीं किया। कांग्रेस की सरकार में किसानों को 18% ब्याज पर कर्ज मिलता था, हमने इसे धीरे-धीरे कम कर 0% किया। उन्होंने कहा कि किसान भाइयों आज प्रियंका गांधी ग्वालियर आई। वो कह रही थी, "किसानों की आमदनी 27 रूपए भी नही है।"अरे मेरी बहन, मध्यप्रदेश में आकर झूठ काहे को बोल रही हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 6 हजार रुपए साल दे रहे हैं। मामा अभी तक 4 हजार दे रहा था लेकिन अब बढ़ाकर मैंने भी कर दिए 6 हजार। अब किसानों को 12 हजार रुपए साल के हम सीधे दे रहे हैं। उन्होंने सवाल करते हुए कहा प्रियंका गांधी से पूछो, जितनी सुविधाएं और योजना किसान के लिए भारतीय जनता पार्टी सरकार ने चलाई कभी कांग्रेस ने चलाई थी क्या..?
शिवराज ने कहा कि मेरा काम सिर्फ पैसे बांटना नहीं है मेरा संकल्प है कि बहनों की आदमनी कम से कम ₹10 हजार प्रतिमाह करवाऊंगा। जो छोटे टोल टैक्स हैं वहां बहनें टोल टेक्स वसूलेंगी। मेरी लाड़ली बहनों, कांग्रेस ने कभी किसी के खाते में एक रुपये भी नहीं डाला और जब मैंने दे दिए, तो कह रहे हैं कि हम भी देंगे। मेरी बहनों कांग्रेस ने कभी ऐसी योजनाएं बनाई क्या ? इन्होंने 1 रुपए भी कभी तुम्हें दिए क्या? कांग्रेस ने बैगा, भारिया और सहरिया जनजातीय की बहनों को जो हम 1 हजार रुपये प्रतिमाह देते थे उस योजना को बंद कर दी थी। संबल योजना इन्होंने बंद कर दी थी। कांग्रेस और कमलनाथ ने बच्चों के लैपटॉप के पैसों डालने की योजना बंद कर दी थी। अब रेल से भी तीर्थ दर्शन होंगे और हवाई जहाज से भी तीर्थ दर्शन होंगे।
मोदी जी भगवान का वरदान
सीएम शिवराज ने कहा कि प्रियंका गांधी आज ग्वालियर आई और कह रही है 128 रुपए किसान की आमदनी है मेरी बहन यहाँ आकर झूठ क्यों बोल रही हो। आप कांग्रेस और प्रियंका गाँधी से पूछो की इन्होंने ने आपके लिए कोई योजना बनाई क्या? ये 18% ब्याज पर किसान भाइयों को कर्जा देते थे, मैंने जीरो परसेंट ब्याज पर कर्जा देने का काम किया। आज विकास की योजनाओं पर काम हो रहा है। मोदी जी भगवान का वरदान हैं, जो दुनिया में देश का नाम और सम्मान बढ़ा रहे है।
प्रियंका जी, मध्यप्रदेश आकर झूठ तो मत बोलिए
सीएम शिवराज ने प्रियंका गांधी द्वारा बोले गए झूठ पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रियंका जी मध्यप्रदेश में आकार झूठ मत बोलिए, किसानों के हित में भारतीय जनता पार्टी सरकार ने कई योजनाएं बनाईं, कांग्रेस ने कुछ नहीं किया। कांग्रेस की सरकार में किसानों को 18% ब्याज पर कर्ज मिलता था, हमने इसे धीरे-धीरे कम कर 0% किया। उन्होंने कहा कि किसान भाइयों आज प्रियंका गांधी ग्वालियर आई। वो कह रही थी, "किसानों की आमदनी 27 रूपए भी नही है।"अरे मेरी बहन, मध्यप्रदेश में आकर झूठ काहे को बोल रही हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 6 हजार रुपए साल दे रहे हैं। मामा अभी तक 4 हजार दे रहा था लेकिन अब बढ़ाकर मैंने भी कर दिए 6 हजार। अब किसानों को 12 हजार रुपए साल के हम सीधे दे रहे हैं। उन्होंने सवाल करते हुए कहा प्रियंका गांधी से पूछो, जितनी सुविधाएं और योजना किसान के लिए भारतीय जनता पार्टी सरकार ने चलाई कभी कांग्रेस ने चलाई थी क्या..?
गाडरवारा में सीएम काफिला रोककर ललिताबाई बाल्मिकी के घर पहुंचे।
- फोटो : सोशल मीडिया
ये भी पढ़ें- अचानक काफिला रोककर सीएम शिवराज पहुंचे ललिताबाई बाल्मिकी के घर, कहा- भाई को चाय तो पिलाओ
गाडरवारा को सौगातें
मध्यप्रदेश में हमने दारू के अहाते बंद करने का काम किया। मासूम बेटी की तरफ कोई गलत नियत से देखेगा तो उसे फांसी के फंदे पर लटकाया जाएगा। जो बच्चे 12वीं में टॉपर है उन्हें ई-स्कूटी देने वाला हूं। मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज की फीस मम्मी-पापा नहीं मामा भरवाएगा। मेरे बहनों और भाइयों आपका सुख मेरा सुख है और आपका दुःख मेरा दुःख है। आपकी जिन्दगी बदल दी तो मेरी जिन्दगी बदल जाएगी, मेरा जीवन सफल हो जाएगा, यही भाजपा का संकल्प है। आज गाडरवारा आया हूं यहां की जरूरत के मुताबिक 300 बिस्तरों का अस्पताल बनाया जाएगा। एक शासकीय हाई स्कूल का उन्नयन करने का काम किया जाएगा। यहां रोड बनाने की घोषणा करता हूं। आंगनवाड़ी सहायिका का मानदेय साढ़े 700 नहीं 1500 किया जाएगा। किसी को सड़क पर नहीं रहने दूंगा इसकी व्यवस्था मैं करूंगा। लेकिन एक बात और सुनना... यह मेरा संकल्प है केवल ₹1000 नहीं 1000 में तो छोटा-मोटा काम चल गया अब पैसे की व्यवस्था करने में लगा हूं। जैसे - जैसे पैसे की व्यवस्था हो जाएगी तो ₹1000 से बढ़ाकर साढ़े 1200 करूंगा और फिर अगले चरण में करूंगा 1500 रुपए और फिर 1500 से बढ़ाकर करूंगा साढ़े 1700 फिर साढ़े 1700 से बढ़ाकर करूंगा 2000 फिर 2000 से करूंगा साढ़े 2200 और फिर साढ़े 2200 से बढ़ाकर करूंगा 2500 फिर 2500 से बढ़ाकर करूंगा, साढ़े 2700 और बाद में ₹3000 करना है।
किसान भाइयों, आज 4400 करोड़ रुपए से ज्यादा की हमारी शक्कर-पेंच लिंक संयुक्त परियोजनाएं, आज इसका भूमिपूजन हुआ है। 4434 करोड़ 2 लाख रुपया और इसके पहले चिंकी बोरास की सिंचाई परियोजना 5900 करोड़ रुपए की स्वीकृत की गई है। ये 6 और 4 मिलाकर सवा 10 हजार करोड़, इसी साल में आपके भाई ने और भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने स्वीकृत किए हैं।
गाडरवारा को सौगातें
मध्यप्रदेश में हमने दारू के अहाते बंद करने का काम किया। मासूम बेटी की तरफ कोई गलत नियत से देखेगा तो उसे फांसी के फंदे पर लटकाया जाएगा। जो बच्चे 12वीं में टॉपर है उन्हें ई-स्कूटी देने वाला हूं। मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज की फीस मम्मी-पापा नहीं मामा भरवाएगा। मेरे बहनों और भाइयों आपका सुख मेरा सुख है और आपका दुःख मेरा दुःख है। आपकी जिन्दगी बदल दी तो मेरी जिन्दगी बदल जाएगी, मेरा जीवन सफल हो जाएगा, यही भाजपा का संकल्प है। आज गाडरवारा आया हूं यहां की जरूरत के मुताबिक 300 बिस्तरों का अस्पताल बनाया जाएगा। एक शासकीय हाई स्कूल का उन्नयन करने का काम किया जाएगा। यहां रोड बनाने की घोषणा करता हूं। आंगनवाड़ी सहायिका का मानदेय साढ़े 700 नहीं 1500 किया जाएगा। किसी को सड़क पर नहीं रहने दूंगा इसकी व्यवस्था मैं करूंगा। लेकिन एक बात और सुनना... यह मेरा संकल्प है केवल ₹1000 नहीं 1000 में तो छोटा-मोटा काम चल गया अब पैसे की व्यवस्था करने में लगा हूं। जैसे - जैसे पैसे की व्यवस्था हो जाएगी तो ₹1000 से बढ़ाकर साढ़े 1200 करूंगा और फिर अगले चरण में करूंगा 1500 रुपए और फिर 1500 से बढ़ाकर करूंगा साढ़े 1700 फिर साढ़े 1700 से बढ़ाकर करूंगा 2000 फिर 2000 से करूंगा साढ़े 2200 और फिर साढ़े 2200 से बढ़ाकर करूंगा 2500 फिर 2500 से बढ़ाकर करूंगा, साढ़े 2700 और बाद में ₹3000 करना है।
किसान भाइयों, आज 4400 करोड़ रुपए से ज्यादा की हमारी शक्कर-पेंच लिंक संयुक्त परियोजनाएं, आज इसका भूमिपूजन हुआ है। 4434 करोड़ 2 लाख रुपया और इसके पहले चिंकी बोरास की सिंचाई परियोजना 5900 करोड़ रुपए की स्वीकृत की गई है। ये 6 और 4 मिलाकर सवा 10 हजार करोड़, इसी साल में आपके भाई ने और भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने स्वीकृत किए हैं।
विज्ञापन
बारिश के दौरान लोगों ने सिर पर कुर्सी रखकर पानी से बचाव किया।
- फोटो : सोशल मीडिया
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पकड़ा
गाडरवारा में मुख्यमंत्री के आगमन का विरोध करने वाले युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने अलग अलग स्थानों से पकड़ा और पुलिस वाहनों के जरिए अलग अलग थाना क्षेत्रों में भेजा ताकि कोई कार्यकर्ता मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने में सफल न हो सके। हालांकि इस दौरान कई कार्यकर्ताओं ने मोबाइल से वीडियो भी बनाए और वह इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित भी हुए।
कार्यक्रम में शामिल हो रही बस दुर्घटनाग्रस्त
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के गाडरवाड़ा आगमन पर कार्यक्रम में शामिल होने जा रही लाडली बहनों से भरी बस मनकवारा बम्होरी के पास स्टेरिंग फेल होने के कारण एक खेत में जा घुसी। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, सब सुरक्षित है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बस में लगभग 30 महिलाएं सवार थीं।
बारिश से बचने सिर पर उठाई कुर्सी
सीएम चौहान के गाडरवाड़ा में हुए कार्यक्रम के दौरान बारिश हो गई। एक ओर सीएम भाषण सुना रहे थे। वहीं दूसरी ओर बारिश हो रही थी। इससे बचने के लिए लोगों ने सिर पर कुर्सी रखकर पानी से बचाव किया।
गाडरवारा में मुख्यमंत्री के आगमन का विरोध करने वाले युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने अलग अलग स्थानों से पकड़ा और पुलिस वाहनों के जरिए अलग अलग थाना क्षेत्रों में भेजा ताकि कोई कार्यकर्ता मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने में सफल न हो सके। हालांकि इस दौरान कई कार्यकर्ताओं ने मोबाइल से वीडियो भी बनाए और वह इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित भी हुए।
कार्यक्रम में शामिल हो रही बस दुर्घटनाग्रस्त
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के गाडरवाड़ा आगमन पर कार्यक्रम में शामिल होने जा रही लाडली बहनों से भरी बस मनकवारा बम्होरी के पास स्टेरिंग फेल होने के कारण एक खेत में जा घुसी। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, सब सुरक्षित है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बस में लगभग 30 महिलाएं सवार थीं।
बारिश से बचने सिर पर उठाई कुर्सी
सीएम चौहान के गाडरवाड़ा में हुए कार्यक्रम के दौरान बारिश हो गई। एक ओर सीएम भाषण सुना रहे थे। वहीं दूसरी ओर बारिश हो रही थी। इससे बचने के लिए लोगों ने सिर पर कुर्सी रखकर पानी से बचाव किया।

कमेंट
कमेंट X