रायसेन जिले के प्रसिद्ध रातापानी अभयारण्य में इन दिनों बाघों की अटखेलियां देखने को मिल रही हैं, जिससे सैलानी रोमांचित हैं। जंगल सफारी के दौरान सैलानियों ने एक बाघ को खुले जंगल में अटखेलियां करते हुए कैमरे में कैद किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Ratapani Sanctuary: जंगल सफारी में बाघ की मस्ती! सामने दिखा ऐसा नजारा थम गए सैलानियों के कैमरे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रायसेन
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Mon, 03 Nov 2025 02:42 PM IST
सार
रायसेन जिले के प्रसिद्ध रातापानी अभयारण्य में इन दिनों बाघों की मस्ती और अटखेलियों के नजारे सैलानियों को खूब रोमांचित कर रहे हैं। जंगल सफारी के दौरान सैलानियों ने एक बाघ को खुले जंगल में अटखेलियां करते हुए कैमरे में कैद किया।
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X