सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

Maihar News: आदिवासियों को पट्टे तो दे दिए लेकिन जमीन पर कब्जा नहीं, सरकारी जमीन पर काबिज हुए दबंग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मैहर/सतना Published by: रवींद्र भजनी Updated Wed, 07 Feb 2024 10:07 AM IST
सार

मध्य प्रदेश के मैहर जिले में आदिवासियों को पट्टे की जमीन पर कब्जा दिलाना ही प्रशासन भूल गया। अब सैकड़ों एकड़ सरकारी जमीन पर दबंगों का कब्जा हो चुका है। दबंग वन भूमि पर खेती कर रहे हैं। सैकड़ों बीघा जमीन पर पेड़ काट दिए गए हैं।  

विज्ञापन
Dabang Enchroachment On Government Land in Maihar Madhya Pradesh
मैहर में आदिवासियों की जमीन पर दबंगों का कब्जा हो गया है। - फोटो : अमर उजाला

मध्य प्रदेश सरकार अवैध कब्जों को लेकर गंभीर है। भूमाफिया के खिलाफ प्रदेश भर में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है। दूसरी ओर मैहर जिले के खरमसेड़ा गांव में राजस्व और वन विभाग की सैकड़ो बीघा जमीन पर कब्जा हो गया है। इसकी कीमत कई करोड़ रुपये बताई जा रही हैं। इस मामले में अब मैहर कलेक्टर ने समिति गठित कर जांच रिपोर्ट मांगी है।



मामला अमरपाटन तहसील क्षेत्र ग्राम पंचायत खरमसेड़ा पहाड़ के नीचे राजस्व और फारेस्ट विभाग की भूमि का हैं। यहां पर भू माफिया और अतिक्रमणकारियों की नजर है। इसके चलते जंगलों के लिए आरक्षित जमीन पर लगे पेड़ों को काटकर कई लोगों ने उस पर खेत बना लिए हैं। हालत यह हैं कि अब चरनोई की भूमि को भी नहीं छोड़ा जा रहा है। शेष जमीन पर गांव वाले बागड़ लगाकर कब्जा करने में लगे हुए हैं। इससे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के हौसलें बुलंद हैं।

राजेश कोल ने बताया कि ग्राम पंचायत खरमसेड़ा में आदिवासी परिवारों को दो साल पहले सरकार ने पट्टे दिए थे। कागज में यह पट्टे बांट दिए गए, लेकिन पट्टाधारियों को सरकारी भूमि पर कब्जा नहीं दिलाया गया, जिसके कारण गांव के आदिवासी लोग परेशान हैं। कागज पर तो उनके नाम से जमीन के पट्टे बोल रहे हैं। लेकिन आदिवासियों को संबंधित भूमि पर कब्जा नहीं दिलाया गया हैं। इससे परेशान होकर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मैहर पहुंचकर कलेक्टर से कब्जा दिलाने की मांग की है। मैहर कलेक्टर रानी बाटड ने बताया कि मामला जनसुनवाई में सामने आया है। समिति गठित करके जांच कराएंगे। रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

विधायक, तहसीलदार से शिकायत 
इससे पहले भी सरकार की बेशकीमती जमीन पर हुए अवैध कब्जे की शिकायत ग्रमीणों ने क्षेत्रीय विधायक और तहसीलदार से की थी। कहा गया था कि वन विभाग और राजस्व अभिलेखों में दर्ज सरकारी जमीन पर गांव के दबंग लोगों ने कब्जा कर लिया है। उमेश कोल ने बताया कि जमीन पर अवैध कब्जा गांव के ही वर्तमान सरपंच और जनपद सदस्य के परिवार वालों का है। 

दबंगों ने वनभूमि पर किया कब्जा
खरमसेडा़ की वनभूमि पर दबंगों का लगातार कब्जा होता जा रहा है। लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। कई जगहों पर अभिलेखों में छेड़छाड़ करके तो कई जगहों पर दस्तावेज बदलकर सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया गया। इतना ही नहीं पूर्व सरपंच ने सरकारी तालाब को भी हड़प लिया जिसके मूल दस्तावेज तक गायब है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed