
{"_id":"62d2afcd315d045e6200a8bf","slug":"navjot-sidhu-and-daler-mehendi-in-same-barracks-of-patiala-jail","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Navjot Sidhu-Daler Mehndi: जेल में सिद्धू को मिला दलेर मेहंदी का साथ... एक ही बैरक में रखे गए पुराने दोस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Navjot Sidhu-Daler Mehndi: जेल में सिद्धू को मिला दलेर मेहंदी का साथ... एक ही बैरक में रखे गए पुराने दोस्त
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sat, 16 Jul 2022 06:11 PM IST
विज्ञापन

दलेर मेहंदी और नवजोत सिद्धू।
- फोटो : अमर उजाला
पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू को पटियाला की सेंट्रल जेल में पंजाबी गायक दलेर मेहंदी का साथ मिल गया है। दरअसल जेल प्रशासन की ओर से दोनों को एक ही बैरक में रखा गया है। सिद्धू व दलेर मेहंदी दोनों पुराने दोस्त हैं और कई टीवी शो व अन्य आयोजनों में इकट्ठे भी आ चुके हैं। ऐसे में सजा मिलने के बाद निराश दलेर मेहंदी के साथ बातचीत करके सिद्धू की ओर से बैरक में उनकी हौसला अफजाई की जा रही है।

Trending Videos

Daler Mehndi
- फोटो : amar ujala
जेल अधिकारियों के मुताबिक दलेर मेहंदी ने खास डाइट की मांग नहीं की है, इसलिए उन्हें जेल नियमों के मुताबिक मिलने वाला खाना ही दिया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

navjot singh sidhu
- फोटो : फाइल फोटो
पटियाला जेल में मेहंदी को बैरक नंबर 10 में रखा गया है, जहां पहले से ही पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान व पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू बंद हैं। गौरतलब है कि सिद्धू जेल में रोड रेज मामले में एक साल की सजा काट रहे हैं। वहीं सिद्धू के कट्टर राजनीतिक विरोधी पूर्व अकाली कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ड्रग केस में साथ वाली बैरक में बंद हैं। जो मुश्किल से 500 मीटर की दूरी पर है।

दलेर मेहंदी को ले जाती पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला
जानकारी के मुताबिक सिद्धू व दलेर मेहंदी के अलावा इस 10 नंबर बैरक में चार अन्य कैदी भी बंद हैं। सजा मिलने के कारण दलेर जेल में मायूस व कुछ बैचेन नजर आ रहे हैं। ऐसे में सिद्धू ने अपनी पुरानी दोस्ती के चलते दलेर के साथ बातचीत करके उनकी हौसला अफजाई की।
विज्ञापन

Navjot Singh Sidhu
- फोटो : file photo
पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को जेल में क्लर्क का काम मिला है। दलेर जेल दफ्तर की फाइलों को देखेंगे। सुरक्षा कारणों के चलते दलेर को फाइलें देखने के लिए बैरक से निकल कर जेल दफ्तर नहीं आना होगा। बल्कि फाइलें उनके बैरक में ही पहुंचाईं जाएंगी। इससे पहले सिद्धू को भी जेल दफ्तर की फाइलें देखने का ही काम मिला हुआ है।