एक और 'सोनम': साजिश रचकर प्रेमी से दबवाया पति का गला, पिता को मरते हुए देखता रहा मासूम; उसी ने खोला राज
Rajasthan: मुझे पापा की बहुत याद आती है। अब मम्मी अच्छी नहीं लगती, क्योंकि उसी ने तो पापा को मरवा दिया है। ये कहना है नौ साल के मासूम बच्चे का। उसी की आंखों के सामने बच्चे की मां ने अपनी प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मरवा दिया। पढ़ें अलवर की खौफनाक वारदात।
बच्चे के मुताबिक, घटना वाली रात उसकी नींद अचानक चारपाई की आवाज से खुल गई। आंखें खुलीं तो देखा कि काशी अंकल (पत्नी का प्रेमी) उसके पापा का गला दबा रहे थे और मां पास ही खड़ी थीं। वह घबराकर पिता को बचाने दौड़ा तो काशी अंकल ने उसे गोद में उठाकर धमकाया। बच्चा कहता है कि उसकी मां चुपचाप खड़ी सब देख रही थी और उसने काशी को रोकने की कोई कोशिश नहीं की।
आगे और क्या कुछ कहा
बच्चे का आरोप है कि हत्या की पूरी साजिश उसकी मां ने ही रची थी। उसने बताया कि रात को उसके पापा देर से घर लौटे थे। घर आते ही उन्होंने मोबाइल चार्ज पर लगाने को कहा। मोबाइल चार्ज पर लगाने के बाद मां ने डांटते हुए उसे जल्दी सोने भेज दिया और कहा कि वह सुबह देर से उठेगा, इसलिए अभी सो जाए।
थोड़ी ही देर बाद दरवाजे पर हल्की आवाजें सुनाई दीं। उसने देखा कि मां ने दरवाजा खोला और बाहर काशी अंकल के साथ चार और लोग खड़े थे। बच्चा डर के मारे चुपचाप लेटा रहा। लेकिन जब उसने देखा कि वे लोग उसके पापा को मार रहे हैं, तो वह उठ गया।
पढ़ें: 'मेरी पत्नी भाग गई है, ढूंढ दीजिए मंत्री जी'...हाथ जोड़कर दिलावर के सामने बोला शख्स; क्या है मामला?
उसने बताया कि इन लोगों ने पापा को मुक्के मारे और उनके पैर मोड़ दिए। मां पास की चारपाई के सामने खड़ी थी। काशी अंकल तकिए से पापा का गला दबा रहे थे और मां बस देखती रही। बच्चे ने यह भी खुलासा किया कि अनिता राज की यह दूसरी शादी थी। पहली शादी से भी उसका एक बेटा था, लेकिन उसने पहले पति और बेटे को छोड़ दिया था। बाद में लव मैरिज कर दूसरी शादी की थी। बच्चे ने कहा कि जब पापा घर पर नहीं होते थे, तब काशी अंकल अक्सर घर आते थे।
पुलिस ने क्या कहा
पुलिस के अनुसार, खैरली निवासी वीरू जाटव की पत्नी अनीता का उसी क्षेत्र के काशी प्रजापत से प्रेम संबंध था। अनीता अपने पहले पति को छोड़कर वीरू के साथ प्रेम विवाह करके आई थी। जबकि वीरू की भी यह दूसरी शादी थी। जब वीरू को अपनी पत्नी और काशी के संबंधों की भनक लगी, तो उसने पत्नी को रोकना-टोकना शुरू कर दिया। इससे नाराज होकर दोनों ने वीरू को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
इसके बाद काशी ने अपने चार साथियों के जरिये दो लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या की साजिश रची। 7 जून की रात अनीता और वीरू अपने पुराने मकान में रुके हुए थे। अनीता ने योजना के अनुसार प्रेमी काशी को सूचना दी कि घर का मुख्य गेट खुला रहेगा। उसी रात काशी चार युवकों के साथ बाइक से आया और सभी घर में घुस गए। वीरू को बिस्तर पर ही दबोच लिया गया और गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी गई। इस दौरान अनीता बगल में खड़ी सब कुछ देखती रही।