सब्सक्राइब करें

एक और 'सोनम': साजिश रचकर प्रेमी से दबवाया पति का गला, पिता को मरते हुए देखता रहा मासूम; उसी ने खोला राज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: शबाहत हुसैन Updated Wed, 18 Jun 2025 11:19 PM IST
सार

Rajasthan: मुझे पापा की बहुत याद आती है। अब मम्मी अच्छी नहीं लगती, क्योंकि उसी ने तो पापा को मरवा दिया है। ये कहना है नौ साल के मासूम बच्चे का। उसी की आंखों के सामने बच्चे की मां ने अपनी प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मरवा दिया। पढ़ें अलवर की खौफनाक वारदात।

विज्ञापन
Alwar Murder Case: Minor Son Reveals Shocking Truth Mother Asked Uncle Kashi to Kill Father
आरोपी पत्नी - फोटो : अमर उजाला
अलवर के खैरली में इंदौर कपल कांड जैसा ही एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसे लोग अब 'सोनम पार्ट-2' कह रहे हैं। यहां 7 जून की रात एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर महज दो लाख रुपये की सुपारी देकर अपने पति की हत्या करवा दी। पुलिस ने मामले में पत्नी, प्रेमी और एक सुपारी किलर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में मृतक के नाबालिग बेटे ने जो बयान दिया, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला है। 
Trending Videos
Alwar Murder Case: Minor Son Reveals Shocking Truth Mother Asked Uncle Kashi to Kill Father
मासूम बच्चे की आंखों देखी - फोटो : अमर उजाला
बेटे ने क्या बताया?
बच्चे के मुताबिक, घटना वाली रात उसकी नींद अचानक चारपाई की आवाज से खुल गई। आंखें खुलीं तो देखा कि काशी अंकल (पत्नी का प्रेमी) उसके पापा का गला दबा रहे थे और मां पास ही खड़ी थीं। वह घबराकर पिता को बचाने दौड़ा तो काशी अंकल ने उसे गोद में उठाकर धमकाया। बच्चा कहता है कि उसकी मां चुपचाप खड़ी सब देख रही थी और उसने काशी को रोकने की कोई कोशिश नहीं की।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Alwar Murder Case: Minor Son Reveals Shocking Truth Mother Asked Uncle Kashi to Kill Father
आरोपी पत्नी और उसका पति - फोटो : अमर उजाला

आगे और क्या कुछ कहा
बच्चे का आरोप है कि हत्या की पूरी साजिश उसकी मां ने ही रची थी। उसने बताया कि रात को उसके पापा देर से घर लौटे थे। घर आते ही उन्होंने मोबाइल चार्ज पर लगाने को कहा। मोबाइल चार्ज पर लगाने के बाद मां ने डांटते हुए उसे जल्दी सोने भेज दिया और कहा कि वह सुबह देर से उठेगा, इसलिए अभी सो जाए।

थोड़ी ही देर बाद दरवाजे पर हल्की आवाजें सुनाई दीं। उसने देखा कि मां ने दरवाजा खोला और बाहर काशी अंकल के साथ चार और लोग खड़े थे। बच्चा डर के मारे चुपचाप लेटा रहा। लेकिन जब उसने देखा कि वे लोग उसके पापा को मार रहे हैं, तो वह उठ गया।

पढ़ें: 'मेरी पत्नी भाग गई है, ढूंढ दीजिए मंत्री जी'...हाथ जोड़कर दिलावर के सामने बोला शख्स; क्या है मामला?

उसने बताया कि इन लोगों ने पापा को मुक्के मारे और उनके पैर मोड़ दिए। मां पास की चारपाई के सामने खड़ी थी। काशी अंकल तकिए से पापा का गला दबा रहे थे और मां बस देखती रही। बच्चे ने यह भी खुलासा किया कि अनिता राज की यह दूसरी शादी थी। पहली शादी से भी उसका एक बेटा था, लेकिन उसने पहले पति और बेटे को छोड़ दिया था। बाद में लव मैरिज कर दूसरी शादी की थी। बच्चे ने कहा कि जब पापा घर पर नहीं होते थे, तब काशी अंकल अक्सर घर आते थे।

Alwar Murder Case: Minor Son Reveals Shocking Truth Mother Asked Uncle Kashi to Kill Father
पत्नी और उसका पति - फोटो : अमर उजाला

पुलिस ने क्या कहा
पुलिस के अनुसार, खैरली निवासी वीरू जाटव की पत्नी अनीता का उसी क्षेत्र के काशी प्रजापत से प्रेम संबंध था। अनीता अपने पहले पति को छोड़कर वीरू के साथ प्रेम विवाह करके आई थी। जबकि वीरू की भी यह दूसरी शादी थी। जब वीरू को अपनी पत्नी और काशी के संबंधों की भनक लगी, तो उसने पत्नी को रोकना-टोकना शुरू कर दिया। इससे नाराज होकर दोनों ने वीरू को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

विज्ञापन
Alwar Murder Case: Minor Son Reveals Shocking Truth Mother Asked Uncle Kashi to Kill Father
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - फोटो : अमर उजाला

इसके बाद काशी ने अपने चार साथियों के जरिये दो लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या की साजिश रची। 7 जून की रात अनीता और वीरू अपने पुराने मकान में रुके हुए थे। अनीता ने योजना के अनुसार प्रेमी काशी को सूचना दी कि घर का मुख्य गेट खुला रहेगा। उसी रात काशी चार युवकों के साथ बाइक से आया और सभी घर में घुस गए। वीरू को बिस्तर पर ही दबोच लिया गया और गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी गई। इस दौरान अनीता बगल में खड़ी सब कुछ देखती रही।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed