अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र अंतर्गत तिजारा पुलिया के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी पर सवार 49 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा घायल हो गया। वहीं एक बुजुर्ग इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए।
जागरण देखने जाते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार लोढ़ी का बास क्षेत्र निवासी संजय सक्सेना ने बताया कि उनके अंकल सुरेंद्र शर्मा, पड़ोस में रहने वाली महिला विमला सक्सेना और एक छोटा बच्चा प्रणव शर्मा स्कूटी से शालीमार क्षेत्र में आयोजित खाटू श्याम जी के जागरण को देखने जा रहे थे। तिजारा पुलिया के पास पहुंचते ही तेज गति और लापरवाही से आ रही बाइक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद सड़क पर गिरे लोग
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार तीनों सड़क पर गिर पड़े। हादसे में विमला सक्सेना को गंभीर चोटें आईं और उनकी हालत तुरंत नाजुक हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।
अस्पताल में महिला को मृत घोषित किया गया
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 49 वर्षीय विमला सक्सेना को मृत घोषित कर दिया। घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- Sirohi Accident: माउंट आबू से लौट रही ट्रैवल्स बस हादसे का शिकार, सेफ्टी वॉल से टकराकर पलटी; 18 यात्री घायल
घटना की सूचना मिलते ही शिवाजी पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा। बाइक सवार युवक की तलाश शुरू कर दी गई है और मामले की जांच जारी है।
112 एंबुलेंस से पहुंचाया गया अस्पताल
जानकारी के अनुसार 112 सेवा के ड्राइवर लकी घायल महिला को अलवर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है और लोगों ने तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।