{"_id":"6947c46db4fca1e83903d385","slug":"video-congress-stages-protest-in-sonipat-over-mnrega-scheme-workers-take-to-the-streets-2025-12-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत में मनरेगा को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल, सड़क पर उतरे कार्यकर्ता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत में मनरेगा को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल, सड़क पर उतरे कार्यकर्ता
मनरेगा योजना को लेकर कांग्रेस ने रविवार को सोनीपत में सडक़ों पर जोरदार प्रदर्शन किया। सांसद सतपाल ब्रह्मचारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए नारेबाजी की और मनरेगा में कथित बदलावों का विरोध किया।
प्रदर्शन के दौरान सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि सरकार मनरेगा योजना का स्वरूप बदलकर बेरोजगारों के साथ षड्यंत्र रच रही है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार कोई नई रोजगारपरक योजना लेकर आती तो कांग्रेस उसका स्वागत करती, लेकिन मनरेगा जैसी जनहितकारी योजना को कमजोर करना गलत है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के नामों से जुड़े शिलापट बदलना चाहती है, जो देश के इतिहास और महापुरुषों का अपमान है। सांसद ने कहा कि सरकार देश में करोड़ों बेरोजगार युवाओं की भावनाओं के साथ खेल रही है।
सतपाल ब्रह्मचारी ने गुजरात में कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन के प्रस्ताव पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी देश के लिए सबसे ज्यादा पदक लेकर आते हैं, फिर भी बड़े खेल आयोजनों को बाहर क्यों ले जाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा में खेल मैदानों की हालत खस्ता है और पूर्व कांग्रेस सरकार की प्रभावी खेल नीति को भी बदल दिया गया।
सांसद ने घोषणा की कि जनवरी माह से सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में आने वाले खेल मैदानों और खेल परिसरों का दौरा किया जाएगा। इसके साथ ही खेल सुविधाओं के सुधार के लिए सांसद निधि से खर्च किए जाने की भी बात कही।
उन्होंने कहा कि हरियाणा और देश में कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ सड़क से लेकर विधानसभा और लोकसभा तक संघर्ष जारी रखेगी। प्रदर्शन में शहरी जिलाध्यक्ष कमल दिवान, पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार समेत कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय नेता मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।