खैरथल जिले के तिजारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खलीलपुर में एक 24 वर्षीय महिला की जहरीला पदार्थ खाने से मौत का मामला सामने आया है। यह घटना आज तड़के करीब चार बजे की बताई जा रही है। महिला की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से गांव में शोक का माहौल है।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी मौत
तिजारा थाने के सब इंस्पेक्टर मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम खलीलपुर में एक महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू की।
पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान खुशबू (24) पत्नी मोनू के रूप में हुई है। फिलहाल महिला द्वारा जहरीला पदार्थ खाने के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
पुलिस ने बताया कि मृतका के पीहर पक्ष के लोग उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के सतहरी गांव के निवासी हैं। उन्हें घटना की सूचना दे दी गई है। उनके तिजारा पहुंचने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाई जाएगी। तब तक शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है।
यह भी पढ़ें- Sirohi Accident: माउंट आबू से लौट रही ट्रैवल्स बस हादसे का शिकार, सेफ्टी वॉल से टकराकर पलटी; 18 यात्री घायल
बताया जा रहा है कि खुशबू का छह महीने का एक मासूम बच्चा भी है। महिला की असामयिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में भी घटना को लेकर मातम पसरा हुआ है और लोग परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटे हैं।
फिलहाल तिजारा थाना पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि महिला ने किन परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाया और इसके पीछे कोई घरेलू या अन्य कारण तो नहीं हैं। परिजनों के आने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।