बांसवाड़ा जिले से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग-56 निंबाहेड़ा से दाहोद पर जिले की खमेरा थाना क्षेत्र की नातातोड़ घाटी में सड़क हादसे में बाइक सवार नवयुगल और उनके एक रिश्तेदार की मौत हो गई। नवयुगल छह दिन पहले ही दांपत्य सूत्र में बंधे थे। हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम सा मच गया है।
कुदरत का कहर: हाथों की मेहंदी देखती रही नई नवेली दुल्हन, फिर दूल्हे संग यमराज ने किया तलब, एक ही चिता...
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा
Published by: अरविंद कुमार
Updated Wed, 14 May 2025 10:24 PM IST
सार
Banswara Bride and Groom Died: सुनील और अंजू की छह दिन पहले ही शादी हुई थी। दोनों परिवारों में अभी शादी का माहौल बना हुआ था। लेकिन एक हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई, दोनों परिवारों में कोहराम सा मच गया।
विज्ञापन