सब्सक्राइब करें

Rajasthan : पीएम मोदी ने 15 हजार युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र, लोगों को राहत का दिया तोहफा, जानें बड़ी बातें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Thu, 25 Sep 2025 06:19 PM IST
सार

PM Modi In Banswara : पीएम नरेंद्र आज राजस्थान के बांसवाड़ा दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को 1.08 लाख करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की बड़ी सौगात दी। 15,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति-पत्र सौंपने के अलावा पीएम-कुसुम योजना के लाभार्थियों से संवाद भी किया। चलिए जानते हैं पीएम मोदी के इस दौरे से जुड़ी 8 बड़ी बातें। 

विज्ञापन
PM Modi Rajasthan Visit Narendra modi inaugurates development vande bharat train renewable energy And SPP Bans
PM Modi In Banswara : कार्यक्रम के दौरान हरी झंडी दिखाते हुए पीएम मोदी। - फोटो : अमर उजाला
राजस्थान वासियों के लिए आज का दिन काफी खास रहा। पीएम मोदी ने मरुधरा का दौरा करके विकास की कई बड़ी सौगातें दी हैं। बांसवाड़ा में 1 लाख 22 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें एटॉमिक पावर प्रोजेक्ट्स के साथ ही स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर और जल संरक्षण से जुड़ी योजनाएं भी शामिल हैं। पीएम ने यहां 15,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति-पत्र सौंपने के अलावा पीएम-कुसुम योजना के लाभार्थियों से संवाद का भी किया है। चलिए जानते हैं पीएम के बांसवाड़ा दौरे से जुड़ी बड़ी बातें।
Trending Videos
PM Modi Rajasthan Visit Narendra modi inaugurates development vande bharat train renewable energy And SPP Bans
PM Modi In Banswara : कार्यक्रम के दौरान मंच से जनता का अभिवादन करते हुए पीएम मोदी। - फोटो : अमर उजाला
राजस्थान का प्रमुख परमाणु बिजलीघर
पीएम मोदी ने माही नदी के तट पर बांसवाड़ा का परमाणु बिजलीघर का शिलान्यास किया है। यह राजस्थान का सबसे बड़ा बिजली घर कहलाएगा। साथ ही बांसवाड़ा में 1 लाख 22 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। इनमें एटॉमिक पावर प्रोजेक्ट्स के साथ ही स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर और जल संरक्षण से जुड़ी योजनाएं भी शामिल हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
PM Modi Rajasthan Visit Narendra modi inaugurates development vande bharat train renewable energy And SPP Bans
सीएम भजनलाल पीएम मोदी का हाथ जोड़कर स्वागत करते हुए। - फोटो : अमर उजाला
सीएम बोले- पीएम आते हैं तो राजस्थान को उपहार मिलता है
सीएम भजनलाल ने कहा कि जब भी पीएम मोदी राजस्थान आते हैं तब राजस्थान की 8 करोड़ जनता को उपहार मिलता है। उन्होंने कहा कि आज भी वैसा ही दिन है, जब राजस्थान को परमाणु बिजलीघर समेत तीन नई ट्रेनों का उपहार मिल रहा है। पीएम सूर्यघर योजना के तहत 74 हजार से ज्यादा रूफ टॉप राजस्थान में स्थापित किए जा चुके हैं। ‘कर्मभूमि से मातृभूमि’ कार्यक्रम के तहत कई जगहों पर वाटर रिचार्ज का काम हुआ है। राजस्थान के युवाओं को लगातार नियुक्तियां दी जा रही हैं। 15 हजार से ज्यादा युवाओं को आज नौकरी दी जा रही है। इस तरह से अब तक करीब 91 हजार युवाओं को रोजगार मिल जाएगा।
PM Modi Rajasthan Visit Narendra modi inaugurates development vande bharat train renewable energy And SPP Bans
मरुधरा को सौगात देते हुए पीएम मोदी। - फोटो : PTI
1 लाख 8 हजार 468 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का मिला तोहफा
पीएम मोदी ने 1 लाख 8 हजार 468 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके अलावा 2800 मेगावाट क्षमता वाली माही-बांसवाड़ा परमाणु विद्युत परियोजना की नींव भी रखी।पीएम नरेंद्र मोदी ने बीकानेर और जोधपुर से वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये ट्रेनें जोधपुर से दिल्ली और बीकानेर से दिल्ली के बीच चलेंगी। इसके अलावा एक ट्रेन उदयपुर से भी शुरू होगी।
विज्ञापन
PM Modi Rajasthan Visit Narendra modi inaugurates development vande bharat train renewable energy And SPP Bans
पीएम मोदी नियुक्ति पत्र देते हुए। - फोटो : अमर उजाला
राजस्थान के 15 हजार युवाओं को मिली नौकरी
पीएम नरेंद्र मोदी ने युवाओं को नियुक्ति पत्र भी बांटे। इस तरह से अब तक राजस्थान में करीब 91 हजार युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है।पीएम ने कहा कि आज ऊर्जा शक्ति को लेकर बड़ा आयोजन हो रहा है। राजस्थान से भारत के सामर्थ्य का नया अध्याय लिखा जा रहा है। देश में 90 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रोजेक्ट एक साथ शुरू हो रहे हैं। आज देश बिजली की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। विकास की गाड़ी बिजली से ही दौड़ती है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed