सब्सक्राइब करें

Rajasthan: भीलवाड़ा में IITian इंजीनियर बना साइको किलर, अंधविश्वास में तीन लोगों की हत्या कर काटे निजी अंग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sat, 26 Apr 2025 11:47 PM IST
सार

Bhilwara News: भीलवाड़ा में IITian इंजीनियर दोस्तों और मंदिर के चौकीदार की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस को आरोपी के घर से दो और शव मिले। अंधविश्वास, शराब और हिंसक मानसिकता का इस मामले में कैसी भूमिका रही... इस खबर में पढ़ें।
 

विज्ञापन
Bhilwara Crime: IITian engineer became psycho killer killed 3 people cut off private parts in superstition
आईआईटी के इंजीनियर ने अंधविश्वास में की तीन लोगों की हत्या - फोटो : AI Image- Freepik

राजस्थान के भीलवाड़ा में सामने आए दिल दहला देने वाले हत्याकांड ने पूरे देश को चौंका दिया है। एक आईआईटी स्नातक इंजीनियर दीपक नायर ने अंधविश्वास और मानसिक विकृति के चलते अपने दो दोस्तों और मंदिर के एक चौकीदार की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने न केवल उन्हें मौत के घाट उतारा बल्कि उनकी लाशों के साथ भी वीभत्स हरकतें कीं। पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ में जो खुलासे हुए हैं, वे बेहद चौंकाने वाले हैं।



यह भी पढ़ें- Rajasthan:खून से सना नजारा, जले हुए गद्दे...भीलवाड़ा में गार्ड की हत्या के बाद आरोपी के घर मिले दो और शव
 
जानकारी के मुताबिक, घटना की शुरुआत अय्यपा मंदिर के चौकीदार लाल सिंह रावणा की हत्या से हुई थी। दीपक ने मंगलवार रात करीब दो बजे मंदिर में घुसकर चौकीदार पर लात-घूंसों और फिर धारदार हथियार से 20 से अधिक वार किए। खासतौर पर सिर और प्राइवेट पार्ट को निशाना बनाया गया। हत्या के बाद दीपक काफी देर तक शव के पास बैठा रहा। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दीपक को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस उसे उसके घर न्यू बापूनगर लेकर गई, तो वहां का दृश्य और भी भयावह था।
 

Trending Videos
Bhilwara Crime: IITian engineer became psycho killer killed 3 people cut off private parts in superstition
आईआईटी के इंजीनियर ने अंधविश्वास में की तीन लोगों की हत्या - फोटो : AI Image- Freepik

घर में पुलिस को उसके दो दोस्तों संदीप भारद्वाज और मोनू के शव भी मिले। कमरे में चारों ओर खून बिखरा था, जले हुए गद्दे और टूटी लकड़ियों के बीच दोनों के शव पड़े हुए थे। दोनों पर भी धारदार हथियार से किए गए गहरे घाव थे और उनके प्राइवेट पार्ट को भी निशाना बनाया गया था। जांच में सामने आया कि दीपक ने वारदात की रात दोस्तों के साथ शराब पी थी और किसी बात पर बहस होने के बाद उसने आपा खोकर उनकी हत्या कर दी थी।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Bhilwara Crime: IITian engineer became psycho killer killed 3 people cut off private parts in superstition
पुलिस की गिरफ्त में IITian इंजीनियर दीपक नायर - फोटो : अमर उजाला

अंधविश्वास और मानसिक विकृति की बात आई सामने
पुलिस पूछताछ में दीपक ने दावा किया कि उसके दोस्तों ने उसके घर पर जादू-टोना कर दिया था, इसलिए उसने उनकी हत्या कर दी। उसने मंदिर के पुजारी पर भी टोना-टोटका का आरोप लगाया था। पुलिस का मानना है कि दीपक अपनी बातों से गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उसकी मानसिक स्थिति पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
 
डीएसपी श्याम सुंदर बिश्नोई ने बताया कि दीपक आदतन अपराधी है और साइको टेंडेंसी वाला है। उस पर भीलवाड़ा और केरल में पहले से छह से सात आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। 2015 में प्रताप नगर थाने में पुलिसकर्मियों से मारपीट का मामला और 2020 में कार शोरूम से ट्रायल के बहाने कार चोरी का मामला भी उसके खिलाफ दर्ज है।
 

Bhilwara Crime: IITian engineer became psycho killer killed 3 people cut off private parts in superstition
आईआईटी के इंजीनियर ने अंधविश्वास में की तीन लोगों की हत्या - फोटो : AI Image- Freepik

आईआईटी से इंजीनियर बना, फिर साइको किलर
जानकारी के मुताबिक, दीपक नायर केरल का मूल निवासी है और भीलवाड़ा में ही उसका जन्म हुआ था। माता-पिता के निधन के बाद वह अकेला न्यू बापूनगर के मकान में रह रहा था। उसने आईआईटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी और एक नामी मोबाइल कंपनी में 70 से 80 हजार रुपये मासिक वेतन पर कार्यरत था। चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा क्षेत्र की जिम्मेदारी उसके पास थी।
 
23 अप्रैल की रात अय्यप्पा मंदिर में तैनात गार्ड की हत्या और फिर 24 अप्रैल को घर से दो दोस्तों के शव मिलने के बाद यह साफ हो गया कि दीपक किसी गंभीर मानसिक विकृति से ग्रसित है। पुलिस उसकी साइकोलॉजिकल प्रोफाइलिंग करवा रही है ताकि उसकी मानसिक स्थिति का आकलन किया जा सके।

यह भी पढ़ें- Jaipur: MP मंजू शर्मा बोलीं- बालमुकुंदाचार्य की कोई गलती नहीं, माहौल बिगाड़ने वाले पाकिस्तान जाकर रह सकते हैं
 

विज्ञापन
Bhilwara Crime: IITian engineer became psycho killer killed 3 people cut off private parts in superstition
आईआईटी के इंजीनियर ने अंधविश्वास में की तीन लोगों की हत्या - फोटो : AI Image- Freepik

जांच का दायरा बढ़ाया, अन्य संभावित हत्याओं की भी पड़ताल
पुलिस ने इस मामले में अब जांच का दायरा भी बढ़ा दिया है। डीएसपी सिटी मनीष बडगुर्जर ने बताया कि एक विशेष टीम गठित की गई है जो दीपक के सभी पुराने संपर्कों और जानने वालों से जानकारी जुटा रही है। यह आशंका भी जताई जा रही है कि कहीं दीपक ने पहले भी किसी अन्य व्यक्ति की हत्या तो नहीं की है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed