बीकानेर जिले में श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर बास में हुए कथित अपहरण का सनसनीखेज खुलासा हुआ है, जिस घटना को पूरे क्षेत्र ने एक बड़ा अपराध माना था, वह असल में प्रेमी-प्रेमिका की साजिश निकली। सोशल मीडिया पर 'मुकेश की कॉमेडी' नाम से मशहूर जाह्नवी मोदी ने अपने प्रेमी तरुण सिकलीगर के साथ मिलकर यह पूरा नाटक रचा था।
Influencer Jahnavi Modi Photo: मां ने जिसे किडनैपर बताया, इन्फ्लूएंसर ने उसी से शादी की, मांग में दिखा सिंदूर
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, बीकानेर
Published by: अरविंद कुमार
Updated Wed, 22 Jan 2025 10:37 PM IST
सार
राजस्थान की पॉपुलर सोशल मीडिया एक्ट्रेस-कॉमेडियन जाह्नवी मोदी के किडनैप मामले में नया मोड़ आया है। एक्ट्रेस की मां ने जिस युवक तरुण सिकलीगर पर किडनैप का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी, जाह्नवी ने उसी युवक से जोधपुर में शादी कर ली है।
विज्ञापन