सब्सक्राइब करें

Rajasthan Political: गहलोत के हाथ में माफीनामा ही नहीं, पायलट की शिकायतों का पुलिंदा भी था, जानें क्या लिखा?

Udit Dixit उदित दीक्षित
Updated Fri, 30 Sep 2022 07:48 PM IST
सार

Rajasthan Political Crisis: कल गुरुवार को गहलोत सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे तो उनके हाथ में कुछ कागज थे। पहले इसे माफीनामा बताया गया, लेकिन अब उसकी साफ तस्वीर सामने आई है। जिससे खुलासा हुआ कि उस कागज पर सचिन पायलट के खिलाफ गंभीर बातें लिखी हुईं थी।

विज्ञापन
Rajasthan Political Crisis Ashok Gehlot vs Sachin Pilot Sonia Gandhi
अशोक गहलोत की यह तस्वीर एक अखबार के फोटोग्राफर ने ली है। - फोटो : सोशल मीडिया

Rajasthan Political Crisis: मैडम! जो हुआ बहुत दुखद है, मैं भी बहुत दुखी और आहत हूं। ये माफीनामा लेकर कल यानी गुरुवार को अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकत की। तभी से ही अशोक गहलोत का माफीनामा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब इस माफीनामे की साफ तस्वीर भी सामने आ गई है। जिसके बाद खुलासा हुआ कि जिसे माफीनामा समझा जा रहा था, उस पर सचिन पायलट के खिलाफ गंभीर बातें लिखी हुईं थी। एक अखबार के फोटोग्राफर ने यह तस्वीर ली है। आइए जानते हैं कि उस कागज पर क्या क्या लिखा है? 



सबसे पहले पूरा मामला जान लीजिए 
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की संभावना बीते कई दिनों से थी। रविवार को जयपुर में विधायकों की बैठक बुलाई गई, जिसमें प्रदेश के नए सीएम का नाम तय होना था। इसके लिए कांग्रेस आलाकमान ने मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन को पर्यवेक्षक बनाकर जयपुर भेजा था। बैठक से पहले गहलोत गुट के विधायकों ने सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाए जाने का खुलकर विरोध किया। करीब 92 विधायकों ने सीपी जोशी को इस्तीफे भी सौंप दिए। गहलोत गुट के विधायकों के विरोध को पार्टी ने अनुशासनहीनता माना। अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे की रिपोर्ट पर गहलोत के करीबी तीन नेताओं को नोटिस भी दिए गए। कल गुरुवार को गहलोत सोनिया गांधी से मिलने के लिए पहुंचे इस दौरान उनके हाथ में कुछ कागज थे। पहले इसे माफीनामा बताया गया, लेकिन अब उसकी साफ तस्वीर सामने आने पर पता चला कि उसमें सचिन पायलट पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उस कागज में पायलट गुट पर गुंडागर्दी करने और भाजपा से मिलीभगत करने से लेकर पार्टी छोड़ने तक का जिक्र किया गया है।

Trending Videos
Rajasthan Political Crisis Ashok Gehlot vs Sachin Pilot Sonia Gandhi
कागज पर हाथ होने के कारण नहीं दिखाई दे रही पूरी बातें। - फोटो : सोशल मीडिया

कागज में क्या प्वाइंट लिखे थे?

  • सबसे ऊपर- जो हुआ बहुत दुखद है, मैं भी बहुत दुखी और आहत हूं... 
  • राजनीति में हवा बदलते देख साथ...
  • RG (राहुल गांधी) 1 घंटे - SP/CP (PM)... 
  • SP (सचिन पायलट), Leave Party- Observ...
  • पार्टी के लिए अच्छा होता...
  • पहला प्रदेश अध्यक्ष...
  • 102 vs (वर्सेज) sp (सचिन पायलट) प्लस 18...  
  • 10 cr (करोड़) bjp...
  • गुंडागर्दी...
  • पुष्कर-शकुंतला रावत... 
  • जिस कागज पर अशोक गहलोत ने यह प्वाइंट लिखे थे तस्वीरे लेते समय उस पर उनका हाथ था, इसलिए कागज में क्या लिखा है यह पूरी तरह से साफ नहीं हो रहा है, लेकिन वह क्या कहना चाह रहे हैं, यह समझने के लिए काफी है। प्वाइंट में लिखी कुछ बातों को समझने की कोशिश करते हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Rajasthan Political Crisis Ashok Gehlot vs Sachin Pilot Sonia Gandhi
अशोक गहलोत और सचिन पायलट - फोटो : अमर उजाला

समझें गहलोत के खिले प्वाइंट का मतलब 

  • SP (सचिन पायलट), Leave Party- Observ, पार्टी के लिए अच्छा होता: संभव है कि गहलोत ने यह कहना चहा रहे हों कि बगावत के समय सचिन पायलट कांग्रेस छोड़ देते तो यह पार्टी के लिए अच्छा होता। 
  • पहला प्रदेश अध्यक्ष:  यानी ऐसा प्रदेश अध्यक्ष जिसने पद पर रहते हुए पार्टी से बगावत की और सरकार गिराने का भी प्रयास किया। 
  • 102 vs (वर्सेज) sp (सचिन पायलट) प्लस 18:  गहलोत खुद के पास 102 विधायकों और सचिन पायलट के पास सिर्फ 18 विधायकों समर्थन होने की बात कर रहे थे।
  • 10 cr (करोड़) bjp: बगावत के समय भाजपा ने पायलट गुट के विधायकों को 10 करोड़ रुपये ऑफर किए। 
  • गुंडागर्दी, पुष्कर-शकुंतला रावत:  करीब 15 दिन पहले पुष्कर में कर्नल किरोड़ीसिहं बैसला के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पायलट समर्थकों ने मंत्री अशोक चांदना के भाषण के दौरान जूते उछाले थे। इस दौरान मंत्री शकुंतला रावत भी विरोध किया गया था। इस मामले ने भी जमकर तूल पकड़ा था। इसे लेकर गहलोत ने पायलट पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया। 
Rajasthan Political Crisis Ashok Gehlot vs Sachin Pilot Sonia Gandhi
अशोक गहलोत, सोनिया गांधी और सचिन पायलट - फोटो : Amar Ujala Digital

सीएम पर एक-दो दिन में फैसला, पर्यवेक्षक जयपुर आएंगे, विधायक दल की बैठक भी होगी
राजस्थान की राजनीति की कई दिन से दो सवालों के जवाब तलाशे जा रहे हैं। पहला अशोक गहलोत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनेंगे या नहीं ? दूसरा राजस्थान का नया सीएम कौन होगा? इन दो सवालों के जवाब ने प्रदेश की सियासत में उबाल ला दिया था। गुरुवार को साफ हो गया कि अशोक गहलोत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन नहीं करेंगे, लेकिन दूसरा सवाल अब भी बरकरार है। अब एक दो दिन पर इस पर भी फैसला हो सकता है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर... 

विज्ञापन
Rajasthan Political Crisis Ashok Gehlot vs Sachin Pilot Sonia Gandhi
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत - फोटो : सोशल मीडिया

गांधी परिवार के वफादार गहलोत की पांच गलतियां, CM पद भी खतरे में
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बनेंगे और उनका सीएम पद भी खतरे में है। गहलोत गुट के विधायकों का शक्ति प्रदर्शन और इस्तीफा पॉलिटिक्स से सीएम अशोक गहलोत के सियासी समीकरण बिगड़ गए हैं। वह सीएम रहेंगे या नहीं इस पर हाईकमान जल्द फैसला करेगा। इस पूरे सियासी घमासान में अशोक गहलोत ने पांच गलतियां कीं, जिससे वह अध्यक्ष बनने से चूक गए।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर... 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed