{"_id":"689b0dd71cdda581150f92ce","slug":"chandra-grahan-on-pitru-paksha-2025-date-and-impact-on-india-2025-08-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Pitru Paksha 2025: श्राद्ध के पहले दिन लगेगा चंद ग्रहण, जानें समय और प्रभाव","category":{"title":"Festivals","title_hn":"त्योहार","slug":"festivals"}}
Pitru Paksha 2025: श्राद्ध के पहले दिन लगेगा चंद ग्रहण, जानें समय और प्रभाव
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा कुमारी
Updated Wed, 13 Aug 2025 11:59 AM IST
सार
Pitru Paksha 2025: हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से पितृपक्ष प्रारंभ होता है। आमबोल चाल में इसे श्राद्धपक्ष भी कहते हैं।
विज्ञापन
1 of 6
Chandra Grahan on Pitru Paksha 2025
- फोटो : Freepik
Pitru Paksha 2025: हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से पितृपक्ष प्रारंभ होता है। आमबोल चाल में इसे श्राद्धपक्ष भी कहते हैं। यह लगभग सोलह दिन की अवधि है, जिसमें पूर्वजों की आत्मशांति के लिए पाठ, दान-दक्षिणा, मान-सम्मान, पिंडदान और कृतज्ञता व्यक्त की जाती है। मान्यता है कि पितृ पक्ष में पितर पृथ्वी पर आते हैं और अपने वंशजों पर कृपा बरसाते हैं। इस बार पितृ पक्ष की शुरुआत 7 सितंबर 2025 को पूर्णिमा तिथि से हो रही है। यह तिथि न केवल धार्मिक बल्कि खगोल विज्ञान की दृष्टि से भी खास है। दरअसल, 7 सितंबर 2025 को साल का अंतिम चंद्र ग्रहण भी लगने जा रहा है। खास बात यह है कि यह ग्रहण भारत में नजर आने वाला है। ऐसे में आइए इसके समय और प्रभाव को जानते हैं।
Trending Videos
2 of 6
Chandra Grahan on Pitru Paksha 2025
- फोटो : adobe
कब लगता है चंद्र ग्रहण?
वैज्ञानिकों के मुताबिक जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है, तो सूर्य की रोशनी चंद्रमा तक नहीं पहुंच पाती है। इससे धरती की छाया चंद्रमा पर पड़ती है। इस खगोलीय घटना को चंद्र ग्रहण कहा जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
Chandra Grahan on Pitru Paksha 2025
- फोटो : adobe
कब लगेगा चंद्र ग्रहण ?
चंद्र ग्रहण 7 सितंबर को रात 9 बजकर 58 मिनट से शुरू होगा। इसका समापन देर रात 1 बजकर 26 मिनट पर है। यह ग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा। इसके अलावा इस चंद्र ग्रहण को भारत में देखा जाएगा, इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य होगा। वहीं चंद्र ग्रहण का प्रभाव पूजा-पाठ से लेकर अन्य शुभ कार्यों पर भी पड़ेगा। इसलिए आप इस अवधि में भूलकर भी धार्मिक यात्रा और खरीदारी न करें।
4 of 6
कहां-कहां दिखाई देगा चंद्र ग्रहण
- फोटो : Freepik
कहां-कहां दिखाई देगा चंद्र ग्रहण
चंद्र ग्रहण भारत सहित एशिया, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफ्रीका, पश्चिमी और उत्तरी अमेरिका तथा दक्षिण अमेरिका के कुछ हिस्सों में भी देखा जा सकेगा।
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X