Saphala Ekadashi 2025: पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर सफला एकादशी पड़ती है। इस वर्ष 15 दिसंबर 2025 को सफला एकादशी है। यह दिन विष्णु महाराज की उपासना को समर्पित है, जिस पर पूजा-पाठ करने का फल साधक को अवश्य मिलता है। पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, सफला एकादशी सफलता का प्रतीक है। इस तिथि पर यदि सच्चे भाव से पीली चीजों का दान किया जाए, तो व्यक्ति को कार्यों में मनचाही सफलता मिलती हैं। यही नहीं करियर में भी अच्छे परिणाम हासिल होते हैं। यही कारण है कि, यह दिन विद्यार्थियों के लिए खास माना गया है, क्योंकि इस तिथि पर कुछ सरल उपाय करने से परीक्षा में सफलता मिल सकती है। आइए इन उपायों को जानते हैं।
Saphala Ekadashi 2025: सफला एकादशी पर छात्र करें ये 5 सरल उपाय, करियर-परीक्षा में मिलेंगे मनचाहे रिजल्ट
Saphala Ekadashi 2025: इस वर्ष 15 दिसंबर 2025 को सफला एकादशी है। यह पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है। इस दिन कुछ उपाय करने से कार्यों में सफलता मिलती हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।
सफला एकादशी उपाय
- धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, सफला एकादशी पर आप भगवान लक्ष्मीनारायण की पूजा-अर्चना करें। इस समय गन्ने के रस से भगवान विष्णु का अभिषेक करें। इसके प्रभाव से करियर में अच्छे परिणाम प्राप्त होते हैं। साथ ही प्रभु प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाते हैं।
Kharmas 2025: 15 या 16 दिसंबर कब लगेगा खरमास ? जानें इस समय क्या करें और क्या न करें
Ekadashi 2026: जानें यज्ञ से भी अधिक फलदायी एकादशी व्रत की तिथियां, साल 2026 कब-कब पड़ेंगी
- सफला एकादशी के दिन काले तिल का दान करें। इसके बाद कुछ तिलों को आप शिवलिंग पर भी चढ़ाएं। मान्यता है कि, इससे सभी तरह के दोष दूर होते हैं। साथ ही काम में आ रही रुकावटें दूर होती है।
- धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, एकादशी पर पीपल के वृक्ष की पूजा करें। इस दौरान पेड़ की जड़ में कच्चा दूध चढ़ाएं। फिर सरसों का तेल का दीपक जलाएं। अंत में 11 बार परिक्रमा करें और अपनी इच्छा का मन में स्मरण करें। इससे उसके पूरे होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
Mangal Gochar 2025: मंगलादित्य राजयोग बनेगा धनवृद्धि का कारण, इन 5 राशियों की होगी चांदी
Weekly Lucky Rashifal : इस सप्ताह मेष सहित इन राशि वालों को होगा धन लाभ, नौकरी-निवेश के मिलेंगे मौके
- सफला एकादशी की रात को पानी में हल्दी मिलाकर उसका घर के मुख्यद्वार और तिजोरी पर छिड़काव करें। इससे धन लाभ के योग तथा देवी का वास घर में होता है।
- एकादशी पर आप 7 या 21 तुलसी दल पर हल्दी लगाएं और उसके भगवान विष्णु को अर्पित करें। मान्यता है कि, यह सरल उपाय घर परिवार में खुशियों से लेकर नौकरी के योग का निर्माण करता है।
Rahu Gochar 2026: धन-संपत्ति में बाधा और तनाव में वृद्धि, इन राशियों पर होगा राहु का अशुभ प्रभाव
साल 2026 में राहु-बुध का दुर्लभ संयोग, इन राशियों के लिए शुभ रहेगी युति और मिलेगा आकस्मिक लाभ
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।