सब्सक्राइब करें

Sawan 2025: शिवलिंग पर इन पांच चीजों को अर्पित करने का क्या मिलता है फल ?

ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला Published by: मेघा कुमारी Updated Thu, 03 Jul 2025 07:30 AM IST
सार

Sawan 2025: इस साल 11 जुलाई से सावन माह की शुरुआत हो रही है और इसका समापन 9 अगस्त 2025 के दिन होगा।

विज्ञापन
Sawan 2025 date and vrat importance know Shivling par kya chadhana chahiye
Sawan 2025 - फोटो : adobe
loader
Sawan 2025: आषाढ़ पूर्णिमा के समाप्त होते ही श्रावण की शुरुआत होती हैं। यह देवों के देव महादेव के प्रिय माह में से एक है, जिसका इंतजार शिव भक्तों को साल भर रहता है। हिंदू धर्म में इसे महाकाल को प्रसन्न और उनकी कृपा पाने का सबसे बड़ा अवसर माना गया है। मान्यता है कि सावन में की गई पूजा-अर्चना का फल साधक को अवश्य मिलता है। यही नहीं लंबे समय से चली आ रही दिकक्तें भी दूर होती हैं।

पौराणिक कथाओं के अनुसार, सावन वही महीना है जब देवी पार्वती की कठोर तपस्या से प्रसन्न महादेव ने उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार किया था। इस बार 11 जुलाई 2025 से सावन आरंभ हो रहा है। इस माह कुल 4 सोमवार पड़ेंगे। इन सभी में शिवलिंग की उपासना करने पर कई तरह के लाभ प्राप्त होते हैं। इसके अलावा इन पांच खास चीजों को अर्पित करने से कार्यों में मनचाहे परिणाम मिलते हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
Trending Videos
Sawan 2025 date and vrat importance know Shivling par kya chadhana chahiye
sawan 2025 - फोटो : adobe stock
कब से शुरू हो रहा है सावन ?
इस साल 11 जुलाई से सावन माह की शुरुआत हो रही है और इसका समापन 9 अगस्त 2025 के दिन होगा। इस दौरान सावन के पहले दिन पूर्वाषाढा नक्षत्र और वैधृति योग का संयोग रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
Sawan 2025 date and vrat importance know Shivling par kya chadhana chahiye
Sawan 2025 - फोटो : freepik
सावन के सोमवार व्रत की तिथियां 
  • 14 जुलाई – पहला सोमवार व्रत
  • 21 जुलाई – दूसरा सोमवार व्रत
  • 28 जुलाई – तीसरा सोमवार व्रत
  • 04 अगस्त – चौथा और अंतिम सोमवार व्रत
  • इसके बाद 09 अगस्त को सावन पूर्णिमा के साथ यह पावन महीना समाप्त होगा।
Sawan 2025 date and vrat importance know Shivling par kya chadhana chahiye
Sawan 2025 - फोटो : freepik
शिवलिंग पर अर्पित करें ये खास चीजें
  • धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शिवलिंग पर गाय के दूध से बना शुद्ध देसी घी चढ़ाने से महादेव प्रसन्न होते हैं। साथ ही मन से डर भय भी दूर होते हैं।
  • शिवलिंग पर शमी के फूल अर्पित करना बेहद शुभ होता है। इससे साधक को रोग से मुक्ति और सांसारिक सुख की प्राप्ति होती हैं।
विज्ञापन
Sawan 2025 date and vrat importance know Shivling par kya chadhana chahiye
Sawan 2025 - फोटो : freepik
  • शिवलिंग पर जल चढ़ाने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है। आप ध्यान रखें की जल हमेशा धीरे चढ़ाएं।
  • सावन महादेव का प्रिय माह है। इस महीने में दूध में चीनी मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाने से मानसिक शांति मिलती है।
  • शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाने से आर्थिक स्थिति में सुधार और भाग्योदय होता है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed