उत्तर भारत में मनाया जाने वाला हरियाली तीज सुहागिन महिलाओं का त्योहार है। जिसे 3 अगस्त को धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर महिलाएं हाथ-पैरों में मेहंदी और आल्ता या महावर लगाती है। यह त्योहार सौभाग्य और श्रृंगार को समर्पित है। तीज के मौके पर महिलाएं दिनभर एक-दूसरे से मिलने के लिए जाती हैं और बुजुर्ग महिलाओं से आशीर्वाद लेती हैं। शाम के वक्त महिलाएं एक साथ झूला झूलती हैं और तीज व सावन के गीत गाती हैं। इस खास मौके पर अपनों की हरियाली तीज की बधाई देने के लिए कुछ प्यारे से संदेश भेजें।
Hariyali Teej 2019ः हरियाली तीज के खास मौके पर अपनों को भेजें ये प्यार भरा संदेश
आया रे आया हरयाली तीज का त्योहार है आया
संग में खुशियां और प्यार है लाया
हरियाली तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं
कच्ची-पक्की नीम की निम्बोली, सावन जल्दी आयो रे
म्हारो दिल धड़क जाए, सावन जल्दी आयो रे
हरियाली तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं
मेरा मन झूम-झूम नाचे
गाए तीज के हरियाली गीत
आज पिया संग झूलेंगे
संग में मनाएंगे हरियाली तीज
हरियाली तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं
फूल खिले हैं बागों में बारिश की है फुहार
दिल से आप सब को हो मुबारक
प्यार ये तीज का त्योहार