सब्सक्राइब करें

Sawan 2019 : कितना भी बड़ा शत्रु हो, विजय जरूर दिलाती हैं शिव की ये साधनाएं

धर्म डेस्क, अमर उजाला Published by: Madhukar Mishra Updated Fri, 02 Aug 2019 07:00 AM IST
विज्ञापन
know special puja method for sawan month 2019
शत्रुओं पर विजय दिलाने वाली शिव साधना

सावन का महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है। इस माह में महादेव को प्रसन्न करने के लिए तमाम तरह की साधनाएं की जाती हैं, जिनसे प्रसन्न होकर भगवान शिव अपने भक्तों की सभी बाधाएं दूर करते हुए मनोकामनाओं को पूरा करते हैं। आइए जानते हैं शिव की उन साधनाओं के बारे में जिन्हें सावन मास में करने पर बड़े से बड़े शत्रु पर विजय पाई जा सकती है। इस ब्रह्मांड में तीन सबसे बड़े अस्त्र माने गए हैं। जिनमें पहला पशुपतास्त्र, दूसरा नारायणास्त्र एवं तीसरा ब्रह्मास्त्र है। पुराणों के अनुसार भगवान शिव के पास त्रिशूल के अलावा चार शूलों वाला परम शक्तिशाली दिव्य अस्त्र है, जिसे पशुपतास्त्र कहते हैं। 



सारी मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए इस सावन के पवित्र महीने में सोमवार को कराएं सामूहिक रुद्राभिषेक।  अभी आर्डर करें। (विज्ञापन)

Trending Videos
know special puja method for sawan month 2019
शत्रुओं पर विजय दिलाने वाली शिव साधना

महादेव ने अर्जुन को दिया था यह पाशुपतास्त्र 

इस ब्रह्मांड में तीन सबसे बड़े अस्त्र माने गए हैं। जिनमें पहला पाशुपतास्त्र, दूसरा नारायणास्त्र एवं तीसरा ब्रह्मास्त्र है। पुराणों के अनुसार भगवान शिव के पास त्रिशूल के अलावा चार शूलों वाला परम शक्तिशाली दिव्य अस्त्र है, जिसे पाशुपतास्त्र कहते हैं।महाभारत के युद्ध में विजय की कामना करते हुए अर्जुन ने भगवान शिव की कठिन तपस्या करके इस पाशुपतास्त्र को प्राप्त किया था। भगवान शिव ने इसे अर्जुन को देते हुए कहा था कि इसे तुम्हें चलाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसे पास रखने मात्र से ही तुम्हारी विजय हो जाएगी और यदि तुमने इसे गलती से चला दिया तो संसार में प्रलय आ जा जाएगा। 

सारी मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए इस सावन के पवित्र महीने में सोमवार को कराएं सामूहिक रुद्राभिषेक।  अभी आर्डर करें। (विज्ञापन)

विज्ञापन
विज्ञापन
know special puja method for sawan month 2019
शत्रुओं पर विजय दिलाने वाली शिव साधना

चारों दिशा में विजय दिलाने वाली शिव साधना

आज के समय शिव के इस दिव्य अस्त्र को प्राप्त करना तो कठिन कार्य है लेकिन कोई भी साधक सावन के सोमवार या शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को प्रसन्न करके शत्रुओं पर विजय पा सकता है। शिव के इस चमत्कारी शूलास्त्र यानी पाशुपतास्त्र की साधना सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। इस साधना को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर या सोमवार के दिन किसी योग्य गुरु के सान्निध्य में विधि-विधान से ही करें। यदि इस साधना को कर पाने में असमर्थ हों तो महाशिवरात्रि के दिन पाशुपतास्त्र स्तोत्र का पाठ करें। भगवान शिव को समर्पित यह पाठ चारों दिशा से विजय दिलाता है।

सारी मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए इस सावन के पवित्र महीने में सोमवार को कराएं सामूहिक रुद्राभिषेक।  अभी आर्डर करें। (विज्ञापन)

know special puja method for sawan month 2019
शत्रुओं पर विजय दिलाने वाली शिव साधना

काल को भी टाल देती महाकाल की यह साधना

सनातन परंपरा में भगवान शिव की साधना को कल्याणकारी माना गया है। शिव के तमाम स्वरूपों में महाकाल की साधना सभी प्रकार की सिद्धि और मृत्यु के भय को दूर करने वाली है। भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना करने से बड़े से बड़ा संकट टल जाता है और शत्रुओं का नाश होता है। महाकाल की साधना सावन के महीने में आप प्रतिदिन और विशेष रूप से सावन के सोमवार या शिवरात्रि के दिन उत्तर दिशा की ओर मुख करके पूजन करें। महाकाल की जाने वाली विशेष साधना मृत्यु शय्या पर पड़े व्यक्ति को भी जीवन प्रदान कर सभी संकटों से बचाने वाली है। श्रावण मास में 12 ज्योतिर्लिंग में से एक मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर शिवलिंग का दर्शन एवं पूजन शिव की विशेष कृपा दिलाने वाला है।

सारी मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए इस सावन के पवित्र महीने में सोमवार को कराएं सामूहिक रुद्राभिषेक।  अभी आर्डर करें। (विज्ञापन)

विज्ञापन
know special puja method for sawan month 2019
शत्रुओं पर विजय दिलाने वाली शिव साधना

भगवान राम ने की थी शिव साधना

भगवान शिव की इस दिव्य साधना को भगवान श्रीराम ने लंका विजय से पूर्व किया था। इस महासाधना के पश्चात् प्रभु श्रीराम ने अपने शत्रु रावण का अंत कर विजय प्राप्त की थी। इस साधना को सावन के किसी भी दिन प्रदोष काल में और विशेष रूप से सावन के सोमवार या शिवरात्रि के दिन करें। प्रदोषकाल का तात्पर्य संध्याकाल से है, यानी सूर्यास्त से पूर्व और सूर्यास्त के बाद अर्थात् दिन रात्रि के संधिकाल में दक्षिण की ओर मुख करके पीले आसन पर की जानी चाहिए। इस साधना को विधि-विधान से करने पर शत्रु पर विजय अवश्य प्राप्त होती है।

सारी मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए इस सावन के पवित्र महीने में सोमवार को कराएं सामूहिक रुद्राभिषेक।  अभी आर्डर करें। (विज्ञापन)

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed