सब्सक्राइब करें

Budhwar Upay: बुधवार को अवश्य करें यह एक छोटा सा काम, बड़ी से बड़ी समस्याएं होंगी दूर

धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: मेघा कुमारी Updated Tue, 09 Dec 2025 04:46 PM IST
सार

Budhwar Upay: मान्यता है कि, बुधवार के दिन पूजा करने से कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है और बुद्धि, वाणी तथा व्यवसाय में प्रगति मिलती हैं। साथ ही गणेश जी के 108 नामों का स्मरण व जाप करने से व्यक्ति के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि स्थापित होती हैं।

विज्ञापन
Budhwar Upay for career job and success know lord ganesha 108 names
Budhwar Upay - फोटो : अमर उजाला

Budhwar Upay: बुधवार भगवान गणेश की आराधना के लिए विशेष माना जाता है। इस दिन श्रद्धा और भक्ति के साथ उनकी पूजा करने से जीवन में बाधाएं दूर होती हैं और कार्यों में मनचाही सफलता प्राप्त होती हैं। ज्योतिष शास्त्र में भी बुधवार की उपासना का अत्यधिक महत्व बताया गया है, क्योंकि इससे कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है और बुद्धि, वाणी तथा व्यवसाय में प्रगति मिलती हैं। मान्यता है कि, इस दिन गणेश जी को मोदक या दूर्वा अर्पित करने से वह शीघ्र प्रसन्न होते हैं। साथ ही उनके 108 नामों का स्मरण व जाप करने से व्यक्ति के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि स्थापित होती हैं। यही नहीं व्यापार में भी धनलाभ मिलता है। ऐसे में आइए गणेश जी के इन शक्तिशाली नामों को जाते हैं।



Pradosh Vrat 2026: साल 2026 में कब-कब रखा जाएगा प्रदोष व्रत, नोट कर लें सही तिथियां

Trending Videos
Budhwar Upay for career job and success know lord ganesha 108 names
Budhwar Upay - फोटो : freepik
  • गजानन- ॐ गजाननाय नमः ।
  • गणाध्यक्ष- ॐ गणाध्यक्षाय नमः ।
  • विघ्नराज- ॐ विघ्नराजाय नमः ।
  • विनायक- ॐ विनायकाय नमः ।
  • द्वैमातुर- ॐ द्वैमातुराय नमः ।
  • द्विमुख- ॐ द्विमुखाय नमः ।
  • प्रमुख- ॐ प्रमुखाय नमः ।
  • सुमुख-ॐ सुमुखाय नमः ।
  • कृति- ॐ कृतिने नमः ।
  • सुप्रदीप- ॐ सुप्रदीपाय नमः
  • सुखनिधी- ॐ सुखनिधये नमः ।
  • सुराध्यक्ष- ॐ सुराध्यक्षाय नमः ।
  • सुरारिघ्न- ॐ सुरारिघ्नाय नमः ।
  • महागणपति- ॐ महागणपतये नमः ।
  • मान्या- ॐ मान्याय नमः ।
  • महाकाल- ॐ महाकालाय नमः ।
  • महाबला- ॐ महाबलाय नमः ।
  • हेरम्ब- ॐ हेरम्बाय नमः ।
  • लम्बजठर- ॐ लम्बजठरायै नमः ।
  • ह्रस्वग्रीव- ॐ ह्रस्व ग्रीवाय नमः
  • महोदरा- ॐ महोदराय नमः ।

Saphala Ekadashi 2025: सफला एकादशी पर छात्र करें ये 5 सरल उपाय, करियर-परीक्षा में मिलेंगे मनचाहे रिजल्ट

विज्ञापन
विज्ञापन
Budhwar Upay for career job and success know lord ganesha 108 names
Budhwar Upay - फोटो : freepik
  • मदोत्कट- ॐ मदोत्कटाय नमः ।
  • महावीर- ॐ महावीराय नमः ।
  • मन्त्रिणे- ॐ मन्त्रिणे नमः ।
  • मङ्गल स्वरा- ॐ मङ्गल स्वराय नमः ।
  • प्रमधा- ॐ प्रमधाय नमः ।
  • प्रथम- ॐ प्रथमाय नमः ।
  • प्रज्ञा- ॐ प्राज्ञाय नमः ।
  • विघ्नकर्ता- ॐ विघ्नकर्त्रे नमः ।
  • विघ्नहर्ता- ॐ विघ्नहर्त्रे नमः
  • विश्वनेत्र- ॐ विश्वनेत्रे नमः ।
  • विराट्पति- ॐ विराट्पतये नमः ।
  • श्रीपति- ॐ श्रीपतये नमः ।
  • वाक्पति- ॐ वाक्पतये नमः ।
  • शृङ्गारिण- ॐ शृङ्गारिणे नमः ।
  • अश्रितवत्सल- ॐ अश्रितवत्सलाय नमः ।
  • शिवप्रिय- ॐ शिवप्रियाय नमः ।
  • शीघ्रकारिण- ॐ शीघ्रकारिणे नमः ।
Budhwar Upay for career job and success know lord ganesha 108 names
Budhwar Upay - फोटो : freepik
  • शाश्वत - ॐ शाश्वताय नमः ।
  • बल- ॐ बल नमः
  • बलोत्थिताय- ॐ बलोत्थिताय नमः ।
  • भवात्मजाय- ॐ भवात्मजाय नमः ।
  • पुराण पुरुष- ॐ पुराण पुरुषाय नमः ।
  • पूष्णे- ॐ पूष्णे नमः ।
  • पुष्करोत्षिप्त वारिणे- ॐ पुष्करोत्षिप्त वारिणे नमः ।
  • अग्रगण्याय- ॐ अग्रगण्याय नमः ।
  • अग्रपूज्याय- ॐ अग्रपूज्याय नमः ।
  • अग्रगामिने- ॐ अग्रगामिने नमः ।
  • मन्त्रकृते- ॐ मन्त्रकृते नमः ।
  • चामीकरप्रभाय- ॐ चामीकरप्रभाय नमः
  • सर्वाय- ॐ सर्वाय नमः ।
  • सर्वोपास्याय- ॐ सर्वोपास्याय नमः ।
  • सर्व कर्त्रे- ॐ सर्व कर्त्रे नमः ।
  • सर्वनेत्रे- ॐ सर्वनेत्रे नमः ।
  • सर्वसिद्धिप्रदाय- ॐ सर्वसिद्धिप्रदाय नमः ।
  • सिद्धये- ॐ सिद्धये नमः ।
  • पञ्चहस्ताय- ॐ पञ्चहस्ताय नमः ।
  • पार्वतीनन्दनाय- ॐ पार्वतीनन्दनाय नमः ।
  • प्रभवे- ॐ प्रभवे नमः ।
  • कुमारगुरवे- ॐ कुमारगुरवे नमः
विज्ञापन
Budhwar Upay for career job and success know lord ganesha 108 names
Budhwar Upay - फोटो : freepik
  • अक्षोभ्याय- ॐ अक्षोभ्याय नमः ।
  • कुञ्जरासुर भञ्जनाय- ॐ कुञ्जरासुर भञ्जनाय नमः ।
  • प्रमोदाय- ॐ प्रमोदाय नमः ।
  • मोदकप्रियाय- ॐ मोदकप्रियाय नमः ।
  • कान्तिमते- ॐ कान्तिमते नमः ।
  • धृतिमते- ॐ धृतिमते नमः ।
  • कामिने- ॐ कामिने नमः ।
  • कपित्थपनसप्रियाय- ॐ कपित्थपनसप्रियाय नमः ।
  • ब्रह्मचारिणे- ॐ ब्रह्मचारिणे नमः ।
  • ब्रह्मरूपिणे- ॐ ब्रह्मरूपिणे नमः
  • ब्रह्मविद्यादि दानभुवे- ॐ ब्रह्मविद्यादि दानभुवे नमः ।
  • जिष्णवे- ॐ जिष्णवे नमः ।
  • विष्णुप्रियाय- ॐ विष्णुप्रियाय नमः ।
  • भक्त जीविताय- ॐ भक्त जीविताय नमः ।
  • जितमन्मधाय- ॐ जितमन्मधाय नमः ।
  • ऐश्वर्यकारणाय- ॐ ऐश्वर्यकारणाय नमः ।
  • ज्यायसे- ॐ ज्यायसे नमः ।
  • यक्षकिन्नेर सेविताय- ॐ यक्षकिन्नेर सेविताय नमः।
  • गङ्गा सुताय- ॐ गङ्गा सुताय नमः ।
  • गणाधीशाय- ॐ गणाधीशाय नमः
  • गम्भीर निनदाय- ॐ गम्भीर निनदाय नमः ।
  • वटवे- ॐ वटवे नमः ।
  • अभीष्टवरदाय- ॐ अभीष्टवरदाय नमः ।
  • ज्योतिषे- ॐ ज्योतिषे नमः ।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed