Chanakya Niti Sutra For Life: चाणक्य नीति, जो प्राचीन भारतीय विद्वान चाणक्य द्वारा लिखी गई थी, जीवन के हर पहलू को सही दृष्टिकोण से देखने की प्रेरणा देती है। इसमें जीवन के विभिन्न पहलुओं को समझाने के लिए कई महत्वपूर्ण और उपयोगी उपदेश दिए गए हैं। एक महत्वपूर्ण शिक्षा यह भी दी गई है कि जीवन में कुछ लोगों से दोस्ती नहीं करनी चाहिए, क्योंकि वे विश्वास के लायक नहीं होते। चाणक्य के अनुसार, ऐसे लोग केवल धोखा देने के लिए होते हैं और इनके साथ दोस्ती करने से केवल मानसिक और भावनात्मक नुकसान होता है। चाणक्य नीति के एक प्रसिद्ध श्लोक के अनुसार, कुछ प्रकार के लोग कभी भी दोस्ती के लायक नहीं होते। आइए जानते हैं उन 5 प्रकार के लोगों के बारे में, जिनसे चाणक्य के अनुसार कभी भी दोस्ती नहीं करनी चाहिए।
Akshaya Tritiya 2025 : अक्षय तृतीया के दिन घर के इन जगहों पर जरूर जलाएं दीया, मां लक्ष्मी बरसाएंगी की कृपा
आचार्य चाणक्य कहते हैं-
न मित्रं दुर्जनसंगं, न धर्मं व्यर्थनाशनं।
न स्वप्नं चान्तरेषं, न शत्रुं साधुं प्राप्यते॥
इस श्लोक के अनुसार हमें जीवन में ऐसे लोगों से दूरी बनाए रखनी चाहिए जो हमारे लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। यह वही सिद्धांत है जो ऊपर दिए गए लेख में भी बताया गया था कि झूठ बोलने वाले, स्वार्थी, और जलने वाले लोग कभी भी सच्चे मित्र नहीं हो सकते।
Akshaya Tritiya 2025 Upay: अक्षय तृतीया पर न करें ये काम, धन की देवी लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज
न मित्रं दुर्जनसंगं, न धर्मं व्यर्थनाशनं।
न स्वप्नं चान्तरेषं, न शत्रुं साधुं प्राप्यते॥
इस श्लोक के अनुसार हमें जीवन में ऐसे लोगों से दूरी बनाए रखनी चाहिए जो हमारे लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। यह वही सिद्धांत है जो ऊपर दिए गए लेख में भी बताया गया था कि झूठ बोलने वाले, स्वार्थी, और जलने वाले लोग कभी भी सच्चे मित्र नहीं हो सकते।
Akshaya Tritiya 2025 Upay: अक्षय तृतीया पर न करें ये काम, धन की देवी लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज