सब्सक्राइब करें

Chanakya Niti: ये 5 लोग कभी नहीं होते भरोसे के लायक, हमेशा देंगे धोखा

धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्वेता सिंह Updated Wed, 23 Apr 2025 06:37 AM IST
सार

Life Lessons: चाणक्य नीति में यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जीवन में कुछ लोगों से दूरी बनाए रखना जरूरी है, ताकि हम मानसिक शांति और सही रिश्तों का आनंद ले सकें। ये 5 प्रकार के लोग हमारे जीवन में अव्यवस्था ला सकते हैं।

विज्ञापन
Chanakya Niti Life Lessons Quotes Sutra These 5 People Can Never Be Trusted Chanakya Wisdom Reveals Why
1 of 6
चाणक्य नीति - फोटो : adobe stock
loader
Chanakya Niti Sutra For Life: चाणक्य नीति, जो प्राचीन भारतीय विद्वान चाणक्य द्वारा लिखी गई थी, जीवन के हर पहलू को सही दृष्टिकोण से देखने की प्रेरणा देती है। इसमें जीवन के विभिन्न पहलुओं को समझाने के लिए कई महत्वपूर्ण और उपयोगी उपदेश दिए गए हैं। एक महत्वपूर्ण शिक्षा यह भी दी गई है कि जीवन में कुछ लोगों से दोस्ती नहीं करनी चाहिए, क्योंकि वे विश्वास के लायक नहीं होते। चाणक्य के अनुसार, ऐसे लोग केवल धोखा देने के लिए होते हैं और इनके साथ दोस्ती करने से केवल मानसिक और भावनात्मक नुकसान होता है। चाणक्य नीति के एक प्रसिद्ध श्लोक के अनुसार, कुछ प्रकार के लोग कभी भी दोस्ती के लायक नहीं होते। आइए जानते हैं उन 5 प्रकार के लोगों के बारे में, जिनसे चाणक्य के अनुसार कभी भी दोस्ती नहीं करनी चाहिए।

Akshaya Tritiya 2025 : अक्षय तृतीया के दिन घर के इन जगहों पर जरूर जलाएं दीया, मां लक्ष्मी बरसाएंगी की कृपा

आचार्य चाणक्य कहते हैं-
न मित्रं दुर्जनसंगं, न धर्मं व्यर्थनाशनं।  
न स्वप्नं चान्तरेषं, न शत्रुं साधुं प्राप्यते॥

इस श्लोक के अनुसार हमें जीवन में ऐसे लोगों से दूरी बनाए रखनी चाहिए जो हमारे लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। यह वही सिद्धांत है जो ऊपर दिए गए लेख में भी बताया गया था कि झूठ बोलने वाले, स्वार्थी, और जलने वाले लोग कभी भी सच्चे मित्र नहीं हो सकते।
Akshaya Tritiya 2025 Upay: अक्षय तृतीया पर न करें ये काम, धन की देवी लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज
Trending Videos
Chanakya Niti Life Lessons Quotes Sutra These 5 People Can Never Be Trusted Chanakya Wisdom Reveals Why
2 of 6
चाणक्य नीति - फोटो : adobe stock
जो झूठ बोलते हैं  
चाणक्य के अनुसार, जो लोग हमेशा झूठ बोलते हैं उनसे कभी भी दोस्ती नहीं करनी चाहिए। झूठ बोलने वाले व्यक्ति के साथ किसी भी रिश्ते में स्थिरता नहीं हो सकती। ऐसे लोग सिर्फ अपने फायदे के लिए झूठ बोलते हैं और वे समय आने पर धोखा भी दे सकते हैं। 
विज्ञापन
Chanakya Niti Life Lessons Quotes Sutra These 5 People Can Never Be Trusted Chanakya Wisdom Reveals Why
3 of 6
चाणक्य नीति - फोटो : adobe stock
जो अपनी बात से मुकरते हैं  
ऐसे लोग जिनका कोई स्थिर विचार नहीं होता और जो अपनी बात से मुकर जाते हैं, कभी भी भरोसे के लायक नहीं होते। जब कोई व्यक्ति बार-बार अपनी बातों से पलट जाता है, तो उसकी नीयत पर सवाल उठता है। चाणक्य के अनुसार, ऐसे लोग सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए किसी भी रिश्ते को बदल सकते हैं, और उनका साथ व्यक्ति को कभी भी धोखा दे सकता है।
Chanakya Niti Life Lessons Quotes Sutra These 5 People Can Never Be Trusted Chanakya Wisdom Reveals Why
4 of 6
चाणक्य नीति - फोटो : adobe stock
जो स्वार्थी होते हैं  
आचार्य चाणक्य ने स्वार्थी लोगों से दूर रहने की सलाह दी है। ऐसे लोग केवल अपनी भलाई के बारे में सोचते हैं और दूसरे लोगों की भावनाओं का कोई सम्मान नहीं करते। वे रिश्तों में केवल अपने फायदे के बारे में सोचते हैं और जब उनका काम निकल जाता है, तो दूसरों को छोड़ देते हैं। ऐसे लोग कभी भी सच्चे दोस्त नहीं हो सकते और धोखा देने में माहिर होते हैं। ऐसे लोगों से दोस्ती करने से बचें।
विज्ञापन
Chanakya Niti Life Lessons Quotes Sutra These 5 People Can Never Be Trusted Chanakya Wisdom Reveals Why
5 of 6
चाणक्य नीति - फोटो : adobe stock
जो आपकी सफलता से जलते हैं  
कुछ लोग ऐसे होते हैं जो आपकी सफलता को देख नहीं पाते और हमेशा आपकी आलोचना करते रहते हैं। चाणक्य के अनुसार, ऐसे लोग कभी भी आपके अच्छे दोस्त नहीं हो सकते। ये लोग आपकी सफलता से जलते हैं और जब भी मौका मिलता है, वे आपको नीचे गिराने की कोशिश करते हैं। इनसे दोस्ती करने से आपका आत्मविश्वास कमजोर हो सकता है और आपकी सफलता की राह में रुकावटें आ सकती हैं। ऐसे लोग सिर्फ आपकी असफलता चाहते हैं, और इसलिए उनसे दूर रहना ही सबसे अच्छा है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स, परामनोविज्ञान समाचार, स्वास्थ्य संबंधी योग समाचार, सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed