सब्सक्राइब करें

Ramiz Raja on Ronaldo: 'नासा तैयार करता है रोनाल्डो का डाइट प्लान', पाकिस्तान के रमीज राजा का अजीबोगरीब बयान

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कराची Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 23 Nov 2023 04:20 PM IST
सार

रोनाल्डो पर रमीज की टिप्पणी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। रमीज का यह बयान एथलीट में फिटनेस को लेकर आया है। 

विज्ञापन
NASA Sets Cristiano Ronaldo Diet Plan: Former Pakistan PCB Chief Ramiz Raja Claim Viral
रमीज राजा ने रोनाल्डो पर बयान दिया है - फोटो : सोशल मीडिया
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने चौंकाने वाला दावा किया है कि स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की डाइट प्लान नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई है। रोनाल्डो अपनी शानदार फिटनेस के लिए प्रसिद्ध हैं। यहां तक कि भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, जिन्होंने अपनी फिटनेस से क्रिकेटरों की एक पीढ़ी को भी प्रेरित किया है, उन्होंने भी स्टार फुटबॉलर की प्रशंसा की है। कोहली रोनाल्डो को अपना आदर्श मानते हैं और फिटनेस को लेकर उनसे प्रेरित हैं। 38 साल की उम्र में, रोनाल्डो वर्तमान पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ एथलीट और दुनिया के महानतम फुटबॉलर्स में से एक हैं।
Trending Videos
NASA Sets Cristiano Ronaldo Diet Plan: Former Pakistan PCB Chief Ramiz Raja Claim Viral
रमीज राजा - फोटो : सोशल मीडिया
हालांकि रोनाल्डो पर रमीज की टिप्पणी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। रमीज ने पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल से कहा, 'रोनाल्डो का जो डाइट प्लान है वो नासा के वैज्ञानिकों ने सेट किया है।' रमीज का यह बयान एथलीट में फिटनेस को लेकर आया है। रोनाल्डो इस साल अब तक 46 गोल कर चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 12 असिस्ट भी किए हैं यानी मौके बनाए हैं। वह मैनचेस्टर सिटी के एर्लिंग हालंद (48) और बायर्न म्यूनिख के हैरी केन (47) के बाद इस कैलेंडर वर्ष में तीसरे सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
NASA Sets Cristiano Ronaldo Diet Plan: Former Pakistan PCB Chief Ramiz Raja Claim Viral
क्रिस्टियानो रोनाल्डो - फोटो : सोशल मीडिया
यूरो कप 2024 क्वालिफायर्स में रोनाल्डो को स्टार्टिंग लाइन अप में रखा गया। पुर्तगाल ने पिछले हफ्ते यूरो 2024 क्वालीफायर में लिचेंस्टीन और आइसलैंड को हराया था। वह लिचेंस्टीन के खिलाफ गोल करने वाले खिलाड़ी भी रहे थे और आइसलैंड के खिलाफ रिकार्डो होर्टा के गोल की नींव रखी थी। पुर्तगाल ने दोनों मुकाबले 2-0 से जीते। पुर्तगाल अगले साल जर्मनी में होने वाले टूर्नामेंट के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुका था, लेकिन क्वालिफायर में शत प्रतिशत रिकॉर्ड बरकरार रखने के लिए उसे दोनों मैचों में जीत की जरूरत थी।
NASA Sets Cristiano Ronaldo Diet Plan: Former Pakistan PCB Chief Ramiz Raja Claim Viral
क्रिस्टियानो रोनाल्डो - फोटो : सोशल मीडिया
रोनाल्डो ने मैनेजर एरिक टेन हाग के साथ मतभेद के बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़कर सऊदी अरब की टीम अल नस्र से जुड़ने का फैसला किया था। रोनाल्डो ने पियर्स मॉर्गन के साथ अपने इंटरव्यू के दौरान खराब व्यवहार के लिए टेन हैग को लताड़ा था। वह अब तक 205 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 128 गोल दाग चुके हैं और सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में शीर्ष पर हैं। अर्जेंटीना के लियोनल मेसी 106 गोल के साथ तीसरे स्थान पर हैं। ईरान के पूर्व फुटबॉलर अली देई 108 गोल के साथ दूसरे नंबर पर हैं। भारत के सुनील छेत्री 93 गोल के साथ चौथे स्थान पर हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed