सब्सक्राइब करें

Sumit Nagal: पैसों की तंगी से जूझ रहे भारतीय टेनिस स्टार नागल, कहा- बैंक में 80 हजार रुपये बचे; जानें मामला

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 21 Sep 2023 12:10 AM IST
सार

सुमित पिछले कुछ वर्षों से जर्मनी की नानसेल टेनिस अकादमी में अभ्यास कर रहे थे, लेकिन पैसों की कमी के कारण वह 2023 के सत्र के शुरुआती तीन महीनों में अपने पसंदीदा स्थान पर अभ्यास नहीं कर पाए।

विज्ञापन
Indian tennis star Sumit Nagal is struggling with money crunch, said- 80 thousand rupees left in bank account
1 of 5
सुमित नागल - फोटो : सोशल मीडिया
loader
देश के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल इन दिनों पैसों की कमी से जूझ रहे हैं और इस कारण वह अच्छी जिंदगी नहीं जी पा रहे हैं। हरियाणा के नागल ने एटीपी टूर में खेलने के लिए एक करोड़ रुपये के बजट की व्यवस्था करने के बाद अब उनके बैंक खाते में 900 यूरो (करीब 80,000 रुपये) बचे हैं।

वह पिछले कुछ वर्षों से जर्मनी की नानसेल टेनिस अकादमी में अभ्यास कर रहे थे, लेकिन पैसों की कमी के कारण वह 2023 के सत्र के शुरुआती तीन महीनों में अपने पसंदीदा स्थान पर अभ्यास नहीं कर पाए। उनके मित्र सोमदेव देववर्मन और क्रिस्टोफर मार्कुइस ने जनवरी और फरवरी में उनकी मदद की थी।
Trending Videos
Indian tennis star Sumit Nagal is struggling with money crunch, said- 80 thousand rupees left in bank account
2 of 5
सुमित नागल - फोटो : ट्विटर
पुरस्कार राशि भी कर दी खर्च
एटीपी टूर में खेलने के लिए नागल ने अपनी सभी पुरस्कार राशि, आईओसीएल से मिलने वाला अपना वेतन और महा टेनिस फाउंडेशन से मिलने वाली सहायता राशि को खर्च किया है। उनका यह खर्च पाइन में अभ्यास केंद्र में रुकने तथा अपने कोच या फिजियो के साथ टूर्नामेंट के लिए यात्राओं पर होता है। नागल ने कहा, ‘मेरे पास बैंका खाते में इतनी ही राशि है जितनी की वर्ष के शुरुआत में थी। यह 900 यूरो (लगभग 80000 रुपये) है। मुझे थोड़ी मदद भी मिली। मेरे पास कोई बड़ा प्रायोजक नहीं है।’
विज्ञापन
Indian tennis star Sumit Nagal is struggling with money crunch, said- 80 thousand rupees left in bank account
3 of 5
रोजर फेडरर और सुमित नागल - फोटो : सोशल मीडिया
वार्षिक खर्च एक करोड़ तक, 65 लाख कमाए
नागल ने इस साल 24 टूर्नामेंटों में हिस्सा लिया जिनसे उन्होंने लगभग 65 लाख रुपये की कमाई की। उन्हें सबसे बड़ी पुरस्कार राशि यूएस ओपन से मिली जहां वह क्वालिफायर के पहले दौर में हार गए थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें 22000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 18 लाख रुपये) मिले। उन्होंने कहा, ‘मैं जो भी कमाई कर रहा हूं उसे खर्च कर दे रहा हूं। मेरा वार्षिक खर्च लगभग 80 लाख से लेकर एक करोड़ रुपये तक है और यह भी तब है जब मैं केवल एक कोच के साथ यात्रा करता हूं। मैंने जो भी कमाया उसे खर्च भी कर दिया।’
Indian tennis star Sumit Nagal is struggling with money crunch, said- 80 thousand rupees left in bank account
4 of 5
सुमित नागल - फोटो : सोशल मीडिया
नहीं मिला बड़ा प्रायोजक
उन्होंने कहा, ’पिछले कुछ वर्षों से भारत का नंबर एक खिलाड़ी होने के बावजूद मुझे पर्याप्त सहयोग नहीं मिल रहा है। मैं ग्रैंडस्लैम के लिए क्वालिफाई करने वाला एकमात्र भारतीय एकल खिलाड़ी हूं तथा मैंने पिछले साल ओलंपिक में एक मैच भी जीता था। इसके बावजूद सरकार ने मुझे टॉप्स में शामिल नहीं किया है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि चोटिल होने के कारण जब मेरी रैंकिंग गिर गई तो किसी ने भी मेरी मदद करना उचित नहीं समझा। किसी को भी विश्वास नहीं था कि मैं वापसी कर सकता हूं। यह निराशाजनक है क्योंकि मुझे लगता है कि मैं जो कुछ भी करता हूं वह पर्याप्त नहीं है। भारत में वित्तीय सहायता हासिल करना बहुत मुश्किल है। ईमानदारी से कहूं तो मुझे पता नहीं कि क्या करना है। मैंने हार मान ली है।’
विज्ञापन
Indian tennis star Sumit Nagal is struggling with money crunch, said- 80 thousand rupees left in bank account
5 of 5
सुमित नागल - फोटो : social media
बचत के नाम पर कुछ नहीं 
नागल ने कहा, ‘मेरे पास बचत के नाम पर कुछ भी नहीं है और मैं टूट रहा हूं। मैं यह नहीं कह सकता कि मैं बहुत अच्छी जिंदगी जी रहा हूं जहां मुझे काम करने की जरूरत नहीं है। मैंने पिछले दो वर्षों में खास कमाई नहीं की है।’ नागल एटीपी एकल रैंकिंग में 159वें स्थान पर हैं जो भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed