Airtel ने Airtel Xstream सर्विस लॉन्च की है। एयरटेल की Xstream सर्विस एक तरह से स्टिक आधारित सेवा है। कुछ दिन पहले टाटा स्काई ने बिंज सेवा पेश की थी, उसी तर्ज पर एयरटेल ने Xstream सर्विस लॉन्च की है। Airtel Xstream सर्विस के तहत ग्राहकों को एक स्टिक मिलेगी जिसे वे अपने टीवी में लगाकर ऑनलाइन ऑनडिमांड कंटेंट देख सकेंगे। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...
Jio GigaFiber impact: Airtel Xstream Stick, और सेटटॉप Box लॉन्च, जानें इसके बारे में
Airtel Xstream Stick की खासियत
एयरटेल एक्सट्रीम स्टिक एक एंड्रॉयड ओरयो 8.0 आधारित ओवर द टॉप (OTT) स्टिक है जिसकी मदद से आप नॉन स्मार्ट टीवी को भी स्मार्ट टीवी की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं और ऑनलाइन फिल्म से लेकर टीवी शो तक देख सकते हैं। इसके साथ ग्राहकों को ZEE5, Hooq, Hoi Choi, Eros Now, HungamaPlay, ShemarooMe, Ultra और Curiosity Stream की ओर से 10,000 फिल्म और शो मिलेंगे।
इसके अलावा Airtel Xstream के ग्राहकों को अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स का भी सब्सक्रिप्शन मिलेगा। साथ ही ग्राहक अपने साधारण टीवी पर भी गूगल प्ले-स्टोर से मनमुताबिक एप डाउनलोड कर सकेंगे। Airtel Xstream Stick में ग्राहकों को इनबिल्ट क्रोमकास्ट का सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ वॉयस कंट्रोल वाला एक रिमोट भी मिलेगा।
Airtel Xstream की कीमत 3,999 रुपये है। एयरटेल थैंक्स प्लेटिनम और गोल्ड ग्राहकों को फ्री सेवा मिलेगी, जबकि अन्य ग्राहकों को पहले 30 दिन फ्री में सेवा मिलेगी। वहीं इसके अलावा इसके साथ 999 रुपये कीमत का एयरटेल एक्सट्रीम ऐप सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा
Airtel Xstream Stick के लिए कंपनी ने फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की है। एयरटेल एक्सट्रिम स्टिक की बिक्री आज यानी 2 सितंबर से शुरू हो गई है। फ्लिपकार्ट के अलावा इसे एयरटेल के रीटेल स्टोर, एयरटेल की साइट, विजय सेल्स और क्रोमा से खरीदा जा सकता है।