पोको ने अपने नए फोन POCO C51 को पिछले महीने ही भारत में लॉन्च किया है। Poco C51 एक एंट्री लेवल फोन है जिसकी कीमत 8,499 रुपये है। POCO C51 उनके लिए एक अच्छा फोन है जो कि किसी ऐसे सस्ते फोन की तलाश में हैं जिसका लुक प्रीमियम हो और बड़ी डिस्प्ले भी मिले। यह कंपनी की सी-सीरीज का नया फोन है जिसमें मीडियाटेक Helio G36 प्रोसेसर है। POCO C51 में 6.52 इंच की बड़ी डिस्प्ले है और 7 जीबी तक रैम भी मिलती है। आइए जानते हैं इस फोन का रिव्यू जानते हैं...
Poco C51 Review: 8 हजार रुपये के बजट में एक मजबूत स्मार्टफोन
Poco C51 Review: डिजाइन
Poco C51 के साथ आपको एक शानदार डिजाइन मिलती है। फोन के बैक पैनल प्लास्टिक का है और उस पर एक पैटर्न है जिससे अच्छी ग्रिपिंग बनती है और फोन हाथ से फिसलता नहीं है। साइड में कैमरा मॉड्यूल है जो कि अधिक जगह नहीं घेरता है। फोन के साथ बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
नीचे की ओर माइक्रो यूएसबी पोर्ट, हेडफोन जैक मिलता है। स्पीकर को ऊपर की ओर जगह मिली है। राइट में पावर और वॉल्यूम बटन हैं। लेफ्ट में ऊपर की ओर सिम कार्ड ट्रे है। फोन को ब्लैक और ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। फोन के साथ बॉक्स में एडाप्टर और केबल मिलता है। कवर आपको खरीदना होगा। रिव्यू के लिए हमारे पास ब्लू वेरियंट था। ओवरऑल अपनी कीमत में Poco C51 की डिजाइन अच्छी है।
Poco C51 Review: डिस्प्ले
पोको के इस फोन में 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 400 निट्स है तो सीधी धूप में थोड़ी परेशानी होती है लेकिन ऐसा नहीं है कि आप कुछ देख ही नहीं पाएंगे। डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 120Hz है। डिस्प्ले का कलर अच्छा है। सोशल मीडिया सर्फिंग और हल्के गेमिंग में कोई दिक्कत नहीं होती है। डिस्प्ले के साथ Widevine L3 का सर्टिफिकेशन मिलता है तो आप Netflix और अमेजन प्राइम वीडियो भी आराम से देख सकते हैं, हालांकि रिजॉल्यूशन 540 पिक्सल होगा।
Poco C51 Review: परफॉरमेंस
पोको के इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G36 प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2GHz है। फोन में 4 जीबी LPDDR4x रैम के साथ 3 जीबी वर्चुअल रैम और 64 जीबी की स्टोरेज है। इसमें एंड्रॉयड 13 का गो एडिशन मिलता है। एप लॉन्चिंग और मल्टी टास्किंग में फोन परेशान नहीं करता है। एक साथ ब्राउजर में आप कई सारे एप्स को ओपन कर सकते हैं। फोन पर आप हेवी गेमिंग तो नहीं लेकिन हल्का फुल्का गेम आराम से खेल सकते हैं। डेली यूज में फोन परेशान नहीं करता है। फोन के साथ MIUI डायलर मिलता है।
Poco C51 Review: कैमरा
POCO C51 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 8 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस वीजीए है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कैमरे से आप 1080p और 30fps वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। कैमरे के साथ कई सारे मोड्स भी मिलेंगे। फोन के साथ मिलने वाले कैमरे से आप 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाले वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं।
इससे ज्यादा की आपको उम्मीद भी नहीं करनी चाहिए। प्राइमरी लेंस के साथ HDR का भी सपोर्ट मिलता है। इसमें पोट्रेट मोड भी मिलता है। कैमरा अपनी कीमत में ठीक-ठाक कहा जाएगा। कुछ सैंपल तस्वीरों को देखकर आप कैमरे का अंदाजा लगा सकते हैं।