चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत में रेडमी नोट 7एस को लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने रेडमी नोट 7 और रेडमी नोट 7 प्रो को लॉन्च किया था। रेडमी नोट 7एस की लॉन्चिंग से ऐसा लग रहा है कि शाओमी की लड़ाई किसी और से नहीं बल्कि खुद से ही, क्योंकि कंपनी ने पहले 48 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ रेडमी नोट 7 प्रो को पेश किया और तीन महीने के अंदर 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ रेडमी नोट 7एस को बाजार में 10,999 रुपये की कीमत पर उतार दिया। तो आइए जानते हैं कि ये दोनों फोन एक दूसरे से कैसे अलग हैं?
Redmi Note 7S vs Redmi Note 7 Pro: 48 मेगापिक्सल कैमरे की लड़ाई में आपके लिए कौन है बेहतर
Redmi Note 7S vs Redmi Note 7 Pro: डिस्प्ले
दोनों फोन में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। दोनों फोन के आगे और पीछे डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा।
Redmi Note 7S vs Redmi Note 7 Pro: प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम
रेडमी नोट 7 प्रो और रेडमी नोट 7एस दोनों फोन के प्रोसेसर की बात करें तो रेडमी नोट 7 प्रो में जहां क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर है, वहीं रेडमी नोट 7एस में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा दोनों फोन में आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित एमआईयूआई 10 मिलेगा।
Redmi Note 7S vs Redmi Note 7 Pro: रैम और स्टोरेज
दोनों फोन के रैम और स्टोरेज की बात करें तो रेडमी नोट 7 प्रो में 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256 वहीं रेडमी नोट 7एस 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB की स्टोरेज मिलेगी जिसे आप मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
Redmi Note 7S vs Redmi Note 7 Pro: रियर और फ्रंट कैमरा
रेडमी नोट 7एस में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का f/1.8 अपर्चर वाला और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ आपको PDAF, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सपोर्ट के साथ पोट्रेट मोड मिलेगा। वहीं रेडमी नोट 7 प्रो में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का सोनी का सेंसर है और इसका अपर्चर f/1.79 है। वहीं दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। कैमरे के साथ एआई का भी सपोर्ट मिलेगा। वहीं इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। साथ ही यह फोन 4के वीडियो की रिकॉर्डिंग मिलेगी।