सैमसंग इंडिया ने हाल ही में एफ सीरीज के अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy F22 को भारत में लॉन्च किया है। Samsung Galaxy F22 में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर के साथ चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा फोन में 6000mAh की बैटरी है। सैमसंग के इस फोन की बिक्री 13 जुलाई से सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट से होगी।
Samsung Galaxy F22 vs Redmi Note 10: कौन-सा फोन हर मामले में है बेस्ट
Samsung Galaxy F22 vs Redmi Note 10: कीमत
- Samsung Galaxy F22 की कीमत 12,499 रुपये है। इस कीमत में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,499 रुपये है। फोन को डेनिम ब्लू और डेनिम ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। फोन की बिक्री 13 जुलाई से दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट से होगी। लॉन्चिंग ऑफर के तहत प्री-पेड ट्रांजेक्शन करने पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी।
- Redmi Note 10 की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है। इस कीमत में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है। लॉन्चिंग के दौरान इस फोन के दोनों वेरियंट की कीमतें क्रमशः 11,999 रुपये और 13,999 रुपये थी, लेकिन अब कीमत बढ़ गई है।
कीमत के मामले में सैमसंग बाजी मार रहा है।
Samsung Galaxy F22 vs Redmi Note 10: स्पेसिफिकेशन
- Samsung Galaxy F22 एंड्रॉयड 11 आधारित One UI 3.1 है। इसमें 6.4 इंच की एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 700x1600 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz और ब्राइटनेस 600 निट्स है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर है। 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
- Redmi Note 10 में एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12 मिलेगा। फोन में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। इसकी ब्राइटनेस 1100 निट्स है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। फोन में स्नैपड्रैगन 678 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए Adreno 612 GPU है। इसमें 6GB तक LPDDR4x रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है।
प्रोसेसर के मामले में रेडमी नोट 10 ज्यादा मजबूत है । रेडमी नोट 10 की डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन और ब्राइटनेस भी अधिक है।
Samsung Galaxy F22 vs Redmi Note 10: कैमरा
- सैमसंग के फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
- Redmi Note 10 में चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX582 सेंसर है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
रियर कैमरे दोनों के एक ही हैं, सेल्फी लेंस के मामले में रेडमी नोट 10 आगे निकलता है।
Samsung Galaxy F22 vs Redmi Note 10: बैटरी
- Samsung Galaxy F22 में 6000mAh की बैटरी है जो 25W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, हालांकि बॉक्स के साथ 15W का ही चार्जर मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, ब्लूटूथ v5, NFC जैसे फीचर्स मिलेंगे। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। फोन का वजन 203 ग्राम है।
- Redmi Note 10 में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, IR, USB टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक मिलेगा। फोन में सेल्फ क्लिनिंग स्पीकर है। Redmi Note 10 में 5000mAh की बैटरी है जो कि 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह चार्जर बॉक्स में ही मिलेगा।
बैटरी के मामले में सैमसंग आगे है लेकिन अधिक वॉट का चार्जर आपको बॉक्स में रेडमी नोट 10 के साथ मिलता है।