{"_id":"61daad8bc148d962d74e2eac","slug":"google-released-a-new-update-of-chrome-os-know-here-what-are-these-new-features","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Chrome OS: गूगल ने जारी किया क्रोम ओएस का नया अपडेट, यहां जानिए क्या हैं ये कमाल के नए फीचर्स","category":{"title":"Technology","title_hn":"टेक्नोलॉजी","slug":"technology"}}
Chrome OS: गूगल ने जारी किया क्रोम ओएस का नया अपडेट, यहां जानिए क्या हैं ये कमाल के नए फीचर्स
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ज्योति मेहरा
Updated Mon, 10 Jan 2022 03:30 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
क्रोम ओएस का नया अपडेट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : Istock
Link Copied
इसमें कोई दो राय नहीं है कि गूगल को किसी प्रकार के परिचय की जरूरत नहीं है। दुनिया भर के तमाम यूजर्स के एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाने के लिए गूगल ने स्टेबल क्रोम ओएस 97 अपडेट रोल आउट करना शुरू कर दिया है। इसके तहत आपको कई सारे खास फीचर्स देखने को मिलेंगे हैं। इसे डेस्कटॉप, एंड्रॉइड और आईओएस के लिए क्रोम 97 अपडेट को गूगल के जारी किए जाने के ठीक एक सप्ताह बाद जारी किया गया है। दरअसल, गूगल ने अपने स्टेबल चैनल पर क्रोम ओएस 97.0.4692.77 के रोलआउट के बारे में घोषणा की है। 9to5Google की माने तो अपडेट 'गैलरी ऐप' के एक बेहतर वर्जन को ऐड करता है। पिछले संस्करण में जहां केवल संगीत चलाने के लिए एक डेडिकेटेड क्लाइंट ओपन था, वहीं इसके विपरीत अब कोई भी अपने पसंदीदा सॉन्ग को मूल रूप से चला सकता है। आइए इसकी खासियत के बारे में अधिक जानते हैं।
Trending Videos
2 of 5
क्रोम ओएस का नया अपडेट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : i stock
इस विंडो को पूरी तरह से हाइड करने का भी ऑप्शन आपको मिलता है। ये अपडेट एक फुल स्क्रीन विंडो के साथ उपलब्ध है और इसमें “नाउ प्लेइंग” मेनू के अंदर सॉन्ग्स की एक लिस्ट भी दिखाई जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
क्रोम ओएस का नया अपडेट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : Istock
इसके साथ ही इसमें गाने को 10 सेकंड तक आगे या पीछे करने का भी ऑप्शन मिलता है। ट्रैक की स्पीड बदलने के लिए शॉर्टकट भी हैं।
4 of 5
क्रोम ओएस का नया अपडेट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : Istock
अपडेट यूजर्स को गैलरी ऐप पर एक साथ काफी सारी इमेज को देखने की भी सुविधा है, ये सुविधा पिछले वर्जन में उपलब्ध नहीं थी। जानकारी के मुताबिक, यूजर्स को अलग-अलग इमेज के लिए ज़ूम और एडिट जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं। लेटेस्ट क्रोम ओएस 97 अपडेट एक एक्सेसिबिलिटी फीचर को भी बेहतर बनाता है। ये एक फुलस्क्रीन मैग्निफायर है।
विज्ञापन
5 of 5
क्रोम ओएस का नया अपडेट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : Istock
इनके अलावा आपके पास एक खास फीचर भी है, जिससे आप कर्सर को अपनी स्क्रीन के किनारे पर स्पर्श करके विंडो को शिफ्ट कर सकते हैं। जिन लोगों को अब तक नया क्रोम ओएस अपडेट नहीं मिला है जल्द ही मिल जाएगा। इच्छुक क्रोम बुक यूजर्स सेटिंग अनुभाग > क्रोम ओएस के बारे में > अपडेट की जांच करें पर जाकर मैन्युअल रूप से क्रोम ओएस 97 अपडेट की जांच कर सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।