सब्सक्राइब करें

59 Apps Banned: सोशल मीडिया यूजर्स का सवाल, वीबो पर पीएम मोदी के अकाउंट का क्या होगा?

बीबीसी, अमर उजाला Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Wed, 01 Jul 2020 12:44 PM IST
विज्ञापन
59 chinese app list ban in india: Social media users asking about PM Modi weibo account
weibo pm modi - फोटो : social media

भारत सरकार ने जब 59 एप्स पर सोमवार को पाबंदी लगाने की घोषणा की तो इसमें ट्विटर की तरह चीन का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो भी था। वीबो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हैं। उनका वेरिफाइड अकाउंट है और ढाई लाख के करीब फॉलोवर्स हैं। पीएम मोदी ने साल 2015 में वीबो पर अपना अकाउंट खोला था। ये जानकारी पीएमओ के ट्विटर हैंडल पर भी दी गई थी। भारत ने टिकटॉक, हेलो जैसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वाले एप्स को बैन किया है, लेकिन इनमें से वीबो और टिकटॉप पर पीएम नरेंद्र मोदी और भारत सरकार भी सक्रिय रही है।

loader
Trending Videos
59 chinese app list ban in india: Social media users asking about PM Modi weibo account
weibo - फोटो : weibo

अब भारत ने इन एप्स पर जब प्रतिबंध लगा दिया तो यह पूछा जा रहा है कि पीएम मोदी अपना अकाउंड क्या डिलीट कर देंगे? चीनी एप्स पर बैन लगाए जाने के बाद से वीबो पर पीएम मोदी के अकाउंट पर लोग गुस्से वाली इमोजी पोस्ट कर रहे हैं। 25 जनवरी को चीन ने अपना नया साल मनाया था। इसी तारीख को पीएम मोदी ने चीनी नागरिकों को नए साल की बधाई दी थी। 

विज्ञापन
विज्ञापन
59 chinese app list ban in india: Social media users asking about PM Modi weibo account
weibo pm modi - फोटो : weibo

चीनी एप बैन किए जाने के बाद से पीएम मोदी के प्रोफाइल से डीपी हटी हुई है, हालांकि चीन में भारत के दूतावास का अकाउंट अब भी दिख रहा है। इस खबर को लिखे जाने तक पीएम मोदी के अकाउंट पर 2 लाख 44 हजार फॉलोवर्स दिख रहे हैं। साथ ही पीएम मोदी की आखिरी पोस्ट पर चीनी यूजर्स गुस्से वाली इमोजी पोस्ट कर रहे हैं। ये जानकारी ट्विटर पर कई लोग लिख रहे हैं।

59 chinese app list ban in india: Social media users asking about PM Modi weibo account
weibo pm modi - फोटो : social media

एक यूजर ने लिखा है, ''भारत के चीनी एप पर प्रतिबंध की घोषणा के बाद से चीनी लोग पीएम मोदी के अकाउंट पर गुस्से भरे कॉमेंट कर रहे हैं। पीएम मोदी की आखिरी पोस्ट लूनर न्यू ईयर पर थी। नेताजी ट्वीट्स नाम के पैरोडी अकाउंट ने लिखा, ''अब तक मेरी जानकारी में सिर्फ एक भारतीय का वीबो पर अकाउंट था और वो हैं पीएम मोदी।'' इसके अलावा टिकटॉक, हेलो पर भी MY.GOV यानी भारत सरकार समेत कुछ मंत्रालयों का अकाउंट रहा है, हालांकि ये अकाउंट बीते कुछ दिनों से सक्रिय नजर नहीं आ रहे हैं। टिकटॉक ने अप्रैल में पीएम केयर्स फंड में 30 करोड़ रुपये भी डोनेट किए थे। 

विज्ञापन
59 chinese app list ban in india: Social media users asking about PM Modi weibo account
pm modi twitter - फोटो : social media

नरेंद्र मोदी की 2014 के चुनाव में भारी बहुमत के साथ जीत में सोशल मीडिया की काफी अहम भूमिका बताई जाती है लेकिन वीबो जैसे सोशल प्लेटफॉर्म पर भारतीय न के बराबर हैं। पीएम मोदी का फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर आधिकारिक अकाउंट है और इन सभी पर अहम सूचनाएं भी देते हैं। पीएम मोदी को सोशल मीडिया पर करोड़ों लोग फॉलो करते हैं। ट्विटर पर पीएम मोदी को करीब 5.9 करोड़, फेसबुक पर 4.5 करोड़, इंस्टाग्राम पर 4.3 करोड़ लोग फॉलो करते हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed