हाल ही में सरकार में देश में वीएलसी मीडिया प्लेयर (VLC media player) को बैन कर दिया है। इस मीडिया प्लेयर और इसकी वेबसाइट को सरकार द्वारा आईटी अधिनियम, 2000 के तहत बैन किया गया है। ऐसे में यदि आपको फोन और लैपटॉप में किसी अच्छे मीडिया प्लेयर की तलाश है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। एंड्रॉयड और माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर ऐसे कई अच्छे मीडिया प्लेयर उपलब्ध हैं जो आपको वीएलसी मीडिया प्लेयर से अधिक सुविधा और फीचर्स देते हैं, साथ ही इन पर देश में प्रतिबंध भी नहीं है। इस रिपोर्ट में हम आपको टॉप वीएलसी अल्टरनेटिव मीडिया प्लेयर के बारे में बताएंगे। चलिए देखते हैं।
VLC Alternatives: शानदार फीचर्स वाले टॉप मीडिया प्लेयर, वेब सीरीज भी देख सकेंगे फ्री
MX Player एंड्रॉयड और आईओएस में बहुत पॉपुलर मीडिया प्लेयर है। इस एप में हार्डवेयर एक्सेलेरेशन, एडजस्ट प्लेबैक स्पीड, मल्टिपल ऑडियो ट्रैक सपोर्ट, गेस्चर कंट्रोल, ऑनलाइन सबटाइटल फाइंडिंग, PiP सपोर्ट जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए है। MX Player में खुद की फ्री वेब सीरीज, शॉर्ट वीडियो और मूवी भी फ्री देखी जा सकती हैं। एप में हाई एचडी वीडियो भी आसानी से प्ले हो जाती हैं।
वीएलसी प्लेयर की तरह ही SM Player भी काफी यूजफुल फीचर्स के साथ आता है, इसमें रिमेम्बर लास्ट प्लेड फ्रैम सपोर्ट मिलता है। SM Player में आप यूट्यूब वीडियो को भी सर्च करके देखा जा सकता है। इस एप में आपको हाई एचडी वीडियो का सपोर्ट भी दिया गया है।
MX Player की तरह इस एप में भी आप हाई एचडी वीडियो को प्ले कर सकते हैं। PLAYit video player में आपको वीडियो के साथ म्यूजिक सुनने की भी सुविधा मिलती है। इस मीडिया प्लेयर में मीडिया को डाउनलोड करने की सुविधा भी मिलती है। साथ ही PLAYit में ऑटो-डिटेक्ट और फाइल हाइड का ऑप्शन भी मिलता है। इस मीडिया प्लेयर में ऑनलाइन सबटाइटल फाइंडिंग फीचर्स भी मिलता है।
इस मीडिया प्लेयर को एंड्रॉयड के साथ-साथ विंडोज (Windows) और मैक (Mac) में भी यूज किया जा सकता है। इस मीडिया प्लेयर में UHD,4K और 8K वीडियो को भी प्ले किया जा सकता है। KM Player में प्लेबैक स्पीड मोड, न्वाइस रिडक्शन, एडवांस्ड इमेज प्रोसेसिंग फंक्शन जैसे कई शानदार फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है। इस एप में OGG, RTS, MPEG1, MPEG2, WMA7, VCD, AVI, OGM, WMA8, AAC फाइल को भी आसानी से प्ले किया जा सकता है।