सब्सक्राइब करें

Chip War: पश्चिम के वर्चस्व को सीधी चुनौती देगा चीन का 'सुपर मशीन', मैनहैटन प्रोजेक्ट से हो रही तुलना

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Fri, 26 Dec 2025 06:50 PM IST
सार

China Develops EUV Lithography Machine: चीन ने गुपचुप तरीके से अपनी पहली सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली EUV लिथोग्राफी मशीन का प्रोटोटाइप तैयार कर लिया है। पूर्व ASML इंजीनियरों की मदद से बनी यह मशीन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आधुनिक हथियारों के लिए जरूरी चिप बनाने में सक्षम है, जिससे चिप निर्माण के क्षेत्र में पश्चिमी देशों का एकाधिकार खत्म हो सकता है।

विज्ञापन
china secretly develops euv lithography chip machine breakthrough America Europe
चीन ने तैयार की एआई चिप बनाने वाली मशीन - फोटो : AI
दुनिया में तकनीक की बादशाहत को लेकर चल रही खींचतान के बीच चीन ने एक ऐसी कामयाबी हासिल की है, जिसने पश्चिमी देशों की नींद उड़ा दी है। चीन के शेंझेन की एक हाई-टेक लैब में वैज्ञानिकों ने एक ऐसी मशीन का प्रोटोटाइप (नमूना) तैयार कर लिया है, जो दुनिया की सबसे एडवांस सेमीकंडक्टर चिप बना सकती है। यह वही तकनीक है जिसे रोकने के लिए अमेरिका ने कई वर्षों से पूरी ताकत झोंक रखी थी।
Trending Videos
china secretly develops euv lithography chip machine breakthrough America Europe
एडवांस चिप - फोटो : AI
'मैनहट्टन प्रोजेक्ट' से हो रही तुलना
इस प्रोजेक्ट की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसकी तुलना यूएस के परमाणु बम बनाने वाले 'मैनहैटन प्रोजेक्ट' से हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मिशन में नीदरलैंड की दिग्गज कंपनी ASML के पूर्व इंजीनियरों को शामिल किया गया है। इन विशेषज्ञों को फर्जी नामों और नकली आईडी कार्ड के साथ लैब में रखा गया है ताकि उनकी पहचान उजागर न हो सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
china secretly develops euv lithography chip machine breakthrough America Europe
माइक्रोप्रोसेसर (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : AI
क्या है यह तकनीक और क्यों है खास?
इस मशीन को EUV (एक्सट्रीम अल्ट्रावॉयलेट लिथोग्राफी) कहा जाता है। यह तकनीक इंसानी बाल से भी हजारों गुना पतली सर्किट लाइनों को सिलिकॉन की प्लेट पर उकेरती है। वर्तमान में इस तकनीक पर केवल डच कंपनी ASML का कब्जा है। जितनी बारीक सर्किट होगी, चिप उतनी ही पावरफुल होगी। चीन की यह मशीन फिलहाल अल्ट्रावॉयलेट लाइट पैदा करने में सफल रही है, हालांकि अभी इससे वर्किंग चिप निकलना बाकी है।
china secretly develops euv lithography chip machine breakthrough America Europe
एआई चिप - फोटो : Google
हुवावे निभा रहा है मुख्य भूमिका
चीन की दिग्गज टेक कंपनी हुवावे (Huawei) इस पूरे प्रोजेक्ट की धुरी बनी हुई है। बताया जा रहा है कि कंपनी के वैज्ञानिक और इंजीनियर हफ्ते भर लैब में ही सोते हैं और उनका बाहरी दुनिया से संपर्क पूरी तरह कटा रहता है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय प्राथमिकता में रखा है ताकि चिप के मामले में अमेरिका पर निर्भरता को पूरी तरह खत्म किया जा सके।
विज्ञापन
china secretly develops euv lithography chip machine breakthrough America Europe
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला प्रिंट
चुनौतियां अभी बाकी हैं
भले ही चीन ने प्रोटोटाइप बना लिया है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि इसे पूरी तरह वर्किंग कंडीशन में लाने में अभी समय लगेगा। चीन का लक्ष्य 2028 तक इससे चिप उत्पादन शुरू करना है, लेकिन जानकारों के मुताबिक 2030 तक का समय अधिक वास्तविक लगता है। अमेरिका और उसके सहयोगियों ने चीन को एडवांस पार्ट्स बेचने पर पाबंदी लगा रखी है, इसलिए चीन पुराने मशीनों के पार्ट्स और सेकंड-हैंड मार्केट से सामान जुटाकर अपना काम चला रहा है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed