सब्सक्राइब करें

डराता है चीन: भारत समेत पूरी दुनिया के लिए मुसीबत बन सकती हैं चीन की ये तीन योजनाएं

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Tue, 16 Mar 2021 03:32 PM IST
विज्ञापन
Chinese government These 3 ambitious may be a warning for the world all details here
मेड इन चाइना 2025 - फोटो : amarujala

एक दौर था जब भारत-चीनी भाई-भाई का नारा बुलंदियों पर था लेकिन अब एक दौर यह भी चल रहा है जब चीन को अमेरिका जैसा शक्तिशाली देश भी भाई के रूप में नहीं देख रहा है। पिछले साल भारत सरकार ने चाइनीज टेक कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 200 से अधिक एप्स पर बैन लगाया था, जिसकी चीन ने आलोचन भी की थी। इसके बाद अमेरिका में भी काफी दिनों तक टिकटॉक पर बैन लगा रहा, लेकिन इन सबके दौरान चीन ने जो तीन कदम उठाए हैं वो दुनिया के लिए किसी बड़ी अनहोनी की आशंका से कम नहीं है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 2049 तक चीन को 'एडवान्स्ड सोशलिस्ट कंट्री' बनाने का लक्ष्य रखा है जिसके तहत चीन खुद को 2049 तक दुनिया की सबसे बड़ी सैन्य, आर्थिक और सांस्कृतिक ताकत के रूप में प्रतिष्ठित करेगा।

loader
Trending Videos
Chinese government These 3 ambitious may be a warning for the world all details here
शी जिनपिंग - फोटो : पीटीआई
एडवान्स्ड सोशलिस्ट कंट्री का मतलब क्या है?

अब सवाल यह है कि 'एडवान्स्ड सोशलिस्ट कंट्री'  का मतलब है और इससे चीन क्या हासिल करना चाहता है तो आपको बता दें कि यदि चीन अपने लक्ष्य 'एडवान्स्ड सोशलिस्ट कंट्री' को पूरा कर लेता है तो अमेरिका का ताज छिन जाएगा और चीन दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बन जाएगा। तकनीक से लेकर आर्थिक और सांस्कृतिक हर मामले में चीन टॉप पर होगा। दूसरे की जमीन का पर कब्जा करना चीन की पुरानी आदतों में शामिल है लेकिन अब वह निवेश और कर्ज के भी जाल में कई देशों को फंसा चुका है। इन सबके अलावा चीन की तीन योजनाएं ऐसी हैं जो पूरी दुनिया के लिए सोचने पर मजबूर करने वाली हैं। इनमें पहली योजना मेड इन चाइना, दूसरी अंतरिक्ष में दबदबा और तीसरी बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव (बीआरआई) शामिल हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Chinese government These 3 ambitious may be a warning for the world all details here
made in china - फोटो : amarujala
मेड इन चाइना

मेड इन चाइना से तो आप वाकिफ ही हैं। आज आपके हर में शायद 10 में से 7 प्रोडक्ट मेड इन चाइना होंगे। मेड इन चाइना को चीन ने 2015 में लॉन्च किया था और इसे पूरा करने का लक्ष्य 2025 तक रखा गया है। इस योजना का लक्ष्य चीन को तकनीक का केंद्र बनाना और 2025 तक सभी तरह की तकनीकी मैटेरियल की आपूर्ति को 70 फीसदी तक कब्जा करना है। इस योजना के तहत चीन से सबसे ज्यादा पेटेंट कराने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और जिसके पास जितना पेटेंट होगा उसका तकनीक और इनोवेशन में कब्जा भी उतना ही होगा। साल 2019 में चीन ने करीब 60 हजार पेटेंट दाखिल किए हैं।

Chinese government These 3 ambitious may be a warning for the world all details here
China Mars mission - फोटो : flickr/Steve Jurvetson
अंतरिक्ष में दबदबा

वैसे तो अंतरिक्ष के मामले में चीन अमेरिका से पीछे है लेकिन वह काफी तेजी से आगे भी बढ़ रहा है। चीन ने हाल ही में जीपीएस के विकल्प बायडू के लिए पांच टन वजनी उपग्रह को अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक स्थापित किया है। इस प्रोजेक्ट पर चीन ने 10 अरब डॉलर खर्च किए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चाइनीज जीपीएस बायडू पर कई बार जासूसी के आरोप लग चुके हैं। एक बार ताइवान ने सरकारी कर्मचारियों को नेविगेशन के लिए बायडू इस्तेमाल करने से मना कर दिया था। इसके अलावा अमेरिका ने भी कई बार कहा है कि चीन अपनी अंतरिक्ष योजनाओं का इस्तेमाल मित्र देशों की जासूसी करने में कर सकता है।

विज्ञापन
Chinese government These 3 ambitious may be a warning for the world all details here
china belt and road initiative - फोटो : worldbank
बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव

आखिरी योजना बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव (बीआरआई) है जिसके तहत 2049 तक दुनिया के करीब 70 देशों में बुनियादी संरचनाओं का निर्माण कर उन्हें एक साथ लाने की कोशिश हो रही है, लेकिन एक्सपर्ट के मुताबिक इस योजना के जरिए चीन व्यापार पर एकाधिकार स्थापित करना चाहता है और भारत के साथ अमेरिका जैसे देश को घेरने की कोशिश में है। एक अनुमान के मुताबिक इसी योजना के तहत अगले 10 सालों में पूरी दुनिया का 40 फीसदी कारोबार होगा।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed