{"_id":"6829e23614b42d87de05d64d","slug":"fraudsters-created-deepfake-video-of-george-clooney-to-scam-woman-of-10000-pounds-2025-05-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"AI Fraud: एआई से फर्जी एक्टर बन महिला को लगाया 11 लाख का चूना, जानिए कैसे रची हाईटेक जालसाजी की स्क्रिप्ट","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
AI Fraud: एआई से फर्जी एक्टर बन महिला को लगाया 11 लाख का चूना, जानिए कैसे रची हाईटेक जालसाजी की स्क्रिप्ट
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Sun, 18 May 2025 07:06 PM IST
सार
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का गलत इस्तेमाल अब ठगी का नया हथियार बन चुका है। अर्जेंटीना में एक महिला को हॉलीवुड एक्टर का नकली रूप दिखाकर 11 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया। जानिए कैसे रची गई ये हाईटेक जालसाजी।
विज्ञापन
1 of 7
डीपफेक वीडियो स्कैम
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
Deepfake Video Scam: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक ने जहां कई क्षेत्रों में क्रांति ला दी है, वहीं इसका दुरुपयोग भी तेजी से बढ़ रहा है। अर्जेंटीना से सामने आए एक ताजा मामले में एक महिला को AI की मदद से गहराई से गुमराह कर करीब 11 लाख रुपये का चूना लगाया गया।
Trending Videos
2 of 7
डीपफेक से हुआ स्कैम
- फोटो : FREEPIK
इस धोखाधड़ी में साइबर अपराधियों ने हॉलीवुड अभिनेता जॉर्ज क्लूनी का चेहरा और आवाज हूबहू कॉपी कर एक डीपफेक वीडियो तैयार किया। इस नकली वीडियो में "क्लूनी" महिला से बातें करता नजर आता है। उसका हाव-भाव, मुस्कान और पलकें झपकाने जैसी हरकतें इतनी असली थीं कि महिला को शक की कोई वजह नहीं मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 7
Cyber Fraud
- फोटो : FREEPIK
सब कुछ शुरू हुआ एक फर्जी फेसबुक अकाउंट से, जो खुद को जॉर्ज क्लूनी का आधिकारिक पेज बताता था। महिला को यह प्रोफाइल असली लगा और बातचीत शुरू हो गई। आने वाले छह हफ्तों में उसे कई वीडियो कॉल और मैसेज मिले, जो AI तकनीक से तैयार किए गए थे। महिला इस बात से पूरी तरह आश्वस्त हो चुकी थी कि वह असली अभिनेता से जुड़ी हुई है।
4 of 7
Fraud
- फोटो : FREEPIK
धीरे-धीरे उस फर्जी ‘क्लूनी’ ने भावनात्मक संबंध बनाना शुरू किया। महिला को भरोसा दिलाया गया कि अभिनेता अपनी पत्नी से अलग होना चाहता है और भावनात्मक सहारे की जरूरत है। साथ ही यह भी बताया गया कि उसका फैन क्लब कार्ड फेल हो गया है और उसे तत्काल पैसों की जरूरत है।
विज्ञापन
5 of 7
Cyber Fraud
- फोटो : FREEPIK
महिला को विश्वास में लेकर उससे यह वादा भी किया गया कि बदले में उसे एक अच्छी नौकरी दी जाएगी। इस भरोसे और भावनात्मक लगाव का फायदा उठाकर साइबर ठगों ने महिला से 10,000 पाउंड यानी करीब 11.3 लाख रुपये की रकम निकलवा ली।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।