सब्सक्राइब करें

20 गुना बढ़ गई है इंटरनेट की स्पीड, आइए जानते हैं कैसे

बीबीसी, अमर उजाला Published by: प्रदीप पांडे Updated Fri, 05 Apr 2019 04:51 PM IST
विज्ञापन
Internet speed increased by 20 times in south Korea and america
5G Network - फोटो : amar ujala

दक्षिण कोरिया और अमरीका ने इस हफ्ते दुनिया की पहली व्यावसायिक 5-जी सेवा की शुरुआत की है। दक्षिण कोरिया में मोबाइल सेवा देने वाली तीन कंपनियों और अमरीका के शिकागो समेत दो शहरों के कुछ हिस्सों में ये सेवा शुरू हुई है। इस सेवा को शुरू करते हुए जानकारी दी गई है कि इससे स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वालों की क्षमताओं में खासा इजाफा होगा।

Trending Videos
Internet speed increased by 20 times in south Korea and america
samsung galaxy s10

दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने बताया है कि गैलेक्सी एस10 5जी स्मार्टफोन अभी के फोन के मुकाबले 20 गुना स्पीड वाला होगा, जिसकी बिक्री शुक्रवार से शुरू होगी। फिलहाल कई देश 5जी नेटवर्क बनाने के लिए होड़ कर रहे हैं, जो भविष्य की तकनीक के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा। मसलन चालक विहीन कार तैयार करने में ये उपयोगी साबित होगी।

 

विज्ञापन
विज्ञापन
Internet speed increased by 20 times in south Korea and america
Samsung Galaxy S10 5G

आखिर कौन-सी बला है 5जी
5जी, मोबाइल इंटरनेट कनेक्टिविटी तकनीक की पांचवीं पीढ़ी है। इससे यूज़र्स को अच्छी डाटा स्पीड मिलेगी और समय कम लगेगा। ये व्यापक कवरेज और स्थिर नेटवर्क का वादा भी वादा करता है।ओवम में टेलीविजन और एंटरटेनमेंट विश्लेषक ने कहा कि आज के 4जी से 5जी की ओर जाना महत्वपूर्ण साबित होगा।उन्होंने कहा कि 1जी नेटवर्क ने आवाज को सक्षम बनाया, 2जी ने टेक्स्ट को, 3जी ने तस्वीरों को और 4जी ने वीडियो प्रसार को समर्थ बनाया है। वो कहते हैं, "हम उम्मीद कर रहे हैं कि 4जी से 5जी एक ऐसी छलांग होगी, जो पहले कभी नहीं हुई थी।"और इस छलांग का पहला फायदा होगा पूरे नेटवर्क में विशाल डाटा को ट्रांसफर करना। 5जी का मतलब होगा अधिक से अधिक उपकरण बेहतर स्पीड के साथ नेटवर्क में जोड़े जा सकते हैं।

Internet speed increased by 20 times in south Korea and america

5जी के क्या फ़ायदे होंगे?
शुरू में 5 जी उच्च गुणवत्ता के प्रसारण को सक्षम बनाएगा और लाईव स्पोर्ट्स और क्लाउड गेमिंग में रुचि रखने वाले दर्शकों के लिए एक बेहतरीन अनुभव साबित होगा।ओवम के बार्टन कहते हैं कि 5जी से मैपिंग ऐप्स और शॉपिंग अनुभव और बेहतर होंगे। ये बिना ड्राईवर वाली कारों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा। इसके अलावा दूर से सर्जरी और होलोग्राफ्रिक वीडियो कॉल्स को भी और बेहतर बनाने में ये भूमिका निभाएगा।

विज्ञापन
Internet speed increased by 20 times in south Korea and america
Samsung Galaxy S10, Galaxy S10 Plus, Galaxy S10e Launched

कहां उपलब्ध है?
पूरी दुनिया में 5 जी के ट्रायल हो रहे हैं लेकिन इसका व्यावसायिक उपयोग अब जाकर शुरू हुआ है। इस हफ्ते दक्षिण कोरिया के तीन शीर्ष मोबाइल सेवा प्रदाताओं ने 5जी सेवा शुरू की है।जबकि इसी हफ्ते अमेरिका की टेल्को वेरिजोन ने भी दो शहरों में ये सेवा शुरू की है। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के आईटी एंड मोबाइल कम्युनिकेशन के अध्यक्ष डीजे कोह ने कहा कि एक नए युग की शुरुआत हो चुकी है जहां अविश्वसनीय स्पीड और 5जी कनेक्टिवीट वास्तविकता होगी।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed