{"_id":"696de55cf032ea76770a17f3","slug":"smartphone-is-made-up-of-60-metals-gold-sliver-copper-aluminum-screen-body-cell-details-2026-01-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Smartphone: सोना, चांदी, तांबा... जानिए कितने तरह के मेटल्स से तैयार होता है आपका स्मार्टफोन","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Smartphone: सोना, चांदी, तांबा... जानिए कितने तरह के मेटल्स से तैयार होता है आपका स्मार्टफोन
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Mon, 19 Jan 2026 01:34 PM IST
सार
Metals In Smartphones: क्या आप जानते हैं कि जिस स्मार्टफोन को आप दिन भर इस्तेमाल करते हैं, उसे बनाने में कितने तरह के मेटल्स (धातुओं) का इस्तेमाल होता है? इसमें सिर्फ लोहा या प्लास्टिक नहीं, बल्कि असली सोना, चांदी और कई दुर्लभ मेटल भी शामिल हैं, आइए जानते हैं।
विज्ञापन
1 of 7
कितने मेटल्स से मिलकर बनता है फोन?
- फोटो : AI जनरेटेड
Link Copied
स्मार्टफोन को स्मार्ट बनाने में केवल उसमें मौजूद सॉफ्टवेयर का ही योगदान नहीं है, बल्कि स्मार्टफोन के डिजाइन को पतला, हल्का और मजबूत बनाने में उसमें लगने वाले अलग-अलग मेटल्स भी उतनी ही हिस्सेदारी रखते हैं। दरअसल, एक स्मार्टफोन को बनाने में करीब 60 तरह की अलग-अलग मेटल्स (धातुओं) और मिनरल्स का इस्तेमाल होता है, जो दुनिया के अलग-अलग कोनों से आते हैं। अगर स्मार्टफोन को केवल एक मेटल से बनाना नामुमकिन है और यदि ऐसा कर भी लिया जाए तो स्मार्टफोन का वजन इतना हो जाएगा कि आप उसका इस्तेमाल ही बंद कर देंगे। फोन की बॉडी से लेकर बैटरी, स्क्रीन, कैमरा और स्पीकर तक, हर छोटे-बड़े पार्ट के पीछे किसी न किसी खास मेटल की भूमिका होती है। आइए जानते हैं आपके स्मार्टफोन के कौन-कौन से हिस्से को बनाने में किस मेटल का इस्तेमाल होता है।
Trending Videos
2 of 7
Smartphone
- फोटो : AI
स्मार्टफोन की बॉडी इन मेटल्स से बनती है मजबूत
स्मार्टफोन को हाथ में पकड़ने पर वह हमें हल्का और प्रीमियम महसूस होता है। इसके पीछे एल्युमीनियम और मैग्नीशियम का हाथ है। एल्युमीनियम फोन के फ्रेम को मजबूती देता है ताकि गिरने पर वह टूटे नहीं, वहीं मैग्नीशियम इसे हल्का बनाए रखता है और इलेक्ट्रॉनिक तरंगों (EMI) से फोन को बचाता है। वहीं, स्टील का इस्तेमाल अंदरूनी सपोर्ट और स्क्रू जैसे जरूरी हिस्सों में किया जाता है, ताकि फोन रोजमर्रा के झटकों को सह सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 7
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Adobestock
सर्किट और इलेक्ट्रॉनिक्स में यूज होते हैं ये मेटल
फोन के भीतर एक छोटा सा दिमाग होता है जिसे हम सर्किट बोर्ड कहते हैं। बिजली का प्रवाह बिना किसी रुकावट के हो, इसके लिए सर्किट को तांबे (Copper) से बनाया जाता है। लेकिन सबसे खास बात यह है कि इसमें असली सोना (Gold) और चांदी (Silver) की बहुत पतली परतें इस्तेमाल होती हैं। सोना इसलिए लगाया जाता है क्योंकि इसमें कभी जंग नहीं लगती, जिससे फोन सालों-साल टिकाऊ बना रहता है। बिजली को कंट्रोल करने वाले कैपेसिटर में पैलेडियम जैसी बेशकीमती रेयर अर्थ (दुर्लभ) मेटल का उपयोग होता है।
4 of 7
बैटरी में भी मेटल्स का उपयोग
- फोटो : एआई
बैटरी में भी मेटल्स का उपयोग
लिथियम-आयन बैटरी के बिना स्मार्टफोन की कल्पना अधूरी है। बैटरी में लिथियम (Lithium) मेन मेटल होता है, जो ज्यादा ऊर्जा स्टोर करने की क्षमता रखता है। कोबाल्ट बैटरी को स्थिर बनाता है और उसकी उम्र बढ़ाने में मदद करता है, जिससे फोन ज्यादा सुरक्षित और लंबे समय तक चलने वाला बनता है।
विज्ञापन
5 of 7
स्क्रीन और डिस्प्ले
- फोटो : AI
स्क्रीन और डिस्प्ले
आपकी स्क्रीन सिर्फ कांच का टुकड़ा नहीं है। इसमें इंडियम और टिन जैसे मेटल्स का एक पारदर्शी मिश्रण होता है, जिसकी वजह से स्क्रीन आपके उंगली के स्पर्श को समझ पाती है। स्क्रीन को टूटने से बचाने और उसे लचीला बनाने के लिए पोटैशियम और सिलिकॉन का सहारा लिया जाता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।