{"_id":"68b599c1af6ed9061a0f0481","slug":"sundar-pichai-ftc-warning-on-gmail-over-sending-republican-emails-to-spam-2025-09-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"गूगल पर भेदभाव का आरोप: FTC ने सुंदर पिचाई को चेताया, रिपब्लिकन ईमेल्स को स्पैम में भेजने पर होगी जांच","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
गूगल पर भेदभाव का आरोप: FTC ने सुंदर पिचाई को चेताया, रिपब्लिकन ईमेल्स को स्पैम में भेजने पर होगी जांच
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Mon, 01 Sep 2025 06:34 PM IST
सार
अमेरिका की फेडरल ट्रेड कमीशन (FTC) के चेयरमैन एंड्रयू फर्ग्यूसन ने गूगल सीईओ सुंदर पिचाई को चेतावनी दी है। उनका आरोप है कि Gmail रिपब्लिकन नेताओं की ईमेल्स को स्पैम में भेज देता है, जबकि डेमोक्रेट्स को लेकर ऐसा नहीं होता।
अमेरिका की फेडरल ट्रेड कमीशन (FTC) के प्रमुख एंड्रयू फर्ग्यूसन ने अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को एक सख्त पत्र लिखकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि Gmail के स्पैम फिल्टर रिपब्लिकन नेताओं की ईमेल्स को लगातार ब्लॉक करते हैं, जबकि डेमोक्रेट्स की ओर से आने वाले संदेश बिना बाधा यूजर्स तक पहुंच जाते हैं।
Trending Videos
2 of 6
नियमों के उल्लंघन का लगा आरोप
- फोटो : AI
नियमों के उल्लंघन का लगा आरोप
अपने पत्र में फर्ग्यूसन ने लिखा, “हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Gmail के फिल्टर अक्सर रिपब्लिकन भेजने वालों के मैसेज रोकते हैं, लेकिन डेमोक्रेट्स के संदेशों पर यही नियम लागू नहीं होता।” उन्होंने आगे चेतावनी दी कि अगर Gmail के फिल्टर अमेरिकी नागरिकों को उनकी अपेक्षित जानकारी और राजनीतिक योगदान से रोकते हैं, तो यह न केवल उपभोक्ताओं को नुकसान पहुंचाएगा बल्कि FTC अधिनियम का उल्लंघन भी माना जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
गूगल ने आरोपों को नकारा
- फोटो : Adobe Stock
गूगल ने आरोपों को नकारा
गूगल ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उसके स्पैम फिल्टर किसी भी राजनीतिक विचारधारा के आधार पर भेदभाव नहीं करते। कंपनी ने स्पष्ट किया कि Gmail के फिल्टर कई ऑब्जेक्टिव सिग्नल्स पर काम करते हैं, जैसे - क्या लोग किसी ईमेल को बार-बार स्पैम मार्क कर रहे हैं या कोई एजेंसी बहुत अधिक ईमेल भेज रही है जिन्हें यूजर्स खुद स्पैम मानते हैं। गूगल के प्रवक्ता ने कहा, “ये नियम सभी सेंडर्स पर समान रूप से लागू होते हैं।”
4 of 6
FTC ने दी जांच की चेतावनी
- फोटो : FREEPIK
FTC ने दी जांच की चेतावनी
FTC प्रमुख फर्ग्यूसन ने पिचाई को चेताया है कि अगर गूगल ने FTC के नियमों का पालन नहीं किया, तो एजेंसी जांच शुरू कर सकती है और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई भी की जा सकती है।
विज्ञापन
5 of 6
रिपब्लिकन बनाम बिग टेक का विवाद
- फोटो : FREEPIK
रिपब्लिकन बनाम बिग टेक का विवाद
रिपब्लिकन नेताओं और बड़ी टेक कंपनियों के बीच विवाद नया नहीं है। रिपब्लिकन लंबे समय से आरोप लगाते रहे हैं कि बड़ी टेक कंपनियां कंजर्वेटिव विचारधारा को दबाने और शैडो-बैनिंग जैसे हथकंडों का इस्तेमाल करती हैं। पिछले साल हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के दौरान, मिसौरी के रिपब्लिकन अटॉर्नी जनरल ने भी गूगल पर जांच शुरू करने की घोषणा की थी। उनका दावा था कि कंपनी कंजर्वेटिव आवाजों को दबा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।