साल 2026 की शुरुआत होने में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं। अगर आपके घर में छोटी बिटिया है तो इस नए साल के शुभ अवसर पर आप उसके नाम पर निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। बिटिया की पढ़ाई और शादी जैसे बड़े खर्चों के लिए समय रहते निवेश करना जरूरी होता है। ऐसा करने से भविष्य में बेटी की शादी और पढ़ाई लिखाई के लिए पैसों की दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा। आप महज 5 हजार रुपये निवेश करके कुछ वर्षों में करीब 50 लाख तक का बड़ा फंड इकट्ठा कर सकते हैं।
New Year 2026: नए साल पर यहां करें 5 हजार रुपये निवेश, बिटिया की पढ़ाई-शादी के लिए जुटा सकते हैं 50 लाख का फंड
न्यू ईयर 2026 पर बिटिया के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए समय रहते निवेश करना जरूरी है। हर महीने 5 हजार रुपये की SIP से लंबी अवधि में बड़ा फंड बनाया जा सकता है।
देश में कई लोग म्यूचुअल फंड एसआईपी में अपने पैसों को निवेश कर रहे हैं। इसमें आपको हर महीने तय रकम निवेश करनी होती है। 50 लाख का बड़ा फंड जुटाने के लिए आपको किसी विशेषज्ञ की सलाह लेकर एक अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीम में एसआईपी बनवानी है। एसआईपी बनवाने के बाद आपको उसमें हर महीने 5 हजार रुपये निवेश करना है।
Smart TV Tips: स्मार्ट टीवी हो रहा हैंग, इस सेटिंग को बदलते ही तेजी से चलने लगेगा टेलीविजन
5 हजार रुपये महीने का निवेश आपको पूरे 20 वर्षों तक करना है और सालाना 12 प्रतिशत के अनुमानित रिटर्न की उम्मीद करनी है। रिटर्न अगर उम्मीदों के अनुरूप मिलता है तो आप 20 वर्षों में 49,95,740 रुपये (करीब 50 लाख रुपये) जुटा सकेंगे।
Indian Railways: ट्रेन में सफर करते समय अचानक हो जाए तबियत खराब, इस नंबर पर करें कॉल मिलेगी चिकित्सा सहायता
हालांकि, यहां रिटर्न की कोई गारंटी नहीं होती, लेकिन सही फंड का चयन और लंबी अवधि का नजरिया जोखिम को काफी हद तक संतुलित कर देता है। इसलिए निवेश से पहले फाइनेंशियल एक्सपर्ट की सलाह लेना जरूरी है। ये पैसे भविष्य में आप बिटिया की शादी, पढ़ाई लिखाई या दोनों में इस्तेमाल कर सकते हैं।
PM Kisan Yojana: क्या परिवार का हर सदस्य कर सकता है पीएम किसान योजना में आवेदन? जानिए क्या है इसको लेकर नियम
डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश किया गया पैसा बाजार जोखिमों के अधीन होता है। इसमें निवेश करने से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें। अगर आप बिना जानकारी के म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, तो इस स्थिति में आपको एक बड़े घाटे का सामना करना पड़ सकता है। म्यूचुअल फंड में किए गए निवेश पर मिलने वाला रिटर्न बाजार के व्यवहार द्वारा तय होता है।
Year Ender 2025: साल 2025 में सरकार ने शुरू की ये योजनाएं, युवाओं और नौकरीपेशा लोगों को मिल रहा लाभ