सब्सक्राइब करें

UP: हिमाचल से पकड़ा, गांव तक पीटा; प्रेमी संग गई सानिया की फिर गला दबाकर हत्या, शव दफनाकर बोले-टीबी से हुई मौत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बागपत Published by: डिंपल सिरोही Updated Sat, 26 Jul 2025 02:00 PM IST
सार

बागपत के पलड़ा गांव में सानिया नाम की युवती की उसके परिजनों ने प्रेमी के साथ भागने पर गला दबाकर हत्या कर दी। शव को कब्रिस्तान में दबा दिया गया। प्रेमी सागर के परिवार की शिकायत और पूछताछ में यह चौंकाने वाला मामला सामने आया।

विज्ञापन
Sania Murdered by Family Over Love Affair in Baghpat, Body Buried Secretly; Lover Sagar's Testimony Reveals Tr
बागपत पुलिस ने कब्र से निकलवाया शव - फोटो : अमर उजाला

बागपत जनपद के पलड़ा गांव से 15 जुलाई को घर से गई सानिया (18) को उसके परिजनों ने हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक गांव के रहने वाले प्रेमी सागर के साथ पकड़ लिया। वहां से लाकर पहले 16 जुलाई को गांव के जंगल में नलकूप पर बंधक बनाकर दोनों की पिटाई की।



23 जुलाई की सुबह सानिया की गला घोंटकर हत्या कर कब्रिस्तान में शव दबा दिया। सागर के परिजनों की शिकायत पर पुलिस के जांच करने पर इसका खुलासा हुआ। परिजनों ने पहले ही उसकी हत्या का एलान कर दिया था। वहीं शनिवार को पुलिस ने सानिया का शव कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया ताकि यह पता चल सके कि उसके साथ कोई अमानवीयता तो नहीं हुई। 

Trending Videos
Sania Murdered by Family Over Love Affair in Baghpat, Body Buried Secretly; Lover Sagar's Testimony Reveals Tr
बागपत पुलिस ने कब्र से निकलवाया शव - फोटो : अमर उजाला

हिमाचल में मजदूरी करता था प्रेमी
पलड़ा गांव निवासी रामपाल ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता है। वह छह फरवरी को गांव में वापस आकर रहने लगा था। होली पर्व के आसपास गांव के ही वलीस की बेटी सानिया के साथ उसके बेटे सागर की दोस्ती हो गई।

कुछ दिन पहले गांव के ही वसील का बेटा उनके घर आया और उसके बेटे पर अपने घर के बाहर खड़े होने का आरोप लगाकर जान से मारने की धमकी देकर गया। उनसे डरकर उसने अपने बेटे सागर को गांव से दोबारा हिमाचल प्रदेश में ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने भेज दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन
Sania Murdered by Family Over Love Affair in Baghpat, Body Buried Secretly; Lover Sagar's Testimony Reveals Tr
बागपत पुलिस ने कब्र से निकलवाया शव - फोटो : अमर उजाला

15 जुलाई को लापता हो गई थी सानिया
रामपाल ने बताया कि 15 जुलाई को सानिया भी अपने घर से लापता हो गई। तभी रात में करीब तीन बजे वलीस का बेटा साहिब अपने चचेरे भाई और रिश्तेदार के साथ उनके घर आया। वह सागर के बारे में पूछताछ करने लगे।

सागर का फोन बंद मिलने पर साहिब पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी और उसे व उसकी नाबालिग बेटी को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर अपने साथ हिमाचल लेकर चला गया। 16 जुलाई को हिमाचल प्रदेश में ईंट भट्ठे पर मिले सागर के साथ साहिब और अन्य ने मारपीट की, वहां से सागर उन्हें कुछ दूर ही सानिया के पास ले गया।

Sania Murdered by Family Over Love Affair in Baghpat, Body Buried Secretly; Lover Sagar's Testimony Reveals Tr
बागपत पुलिस ने कब्र से निकलवाया शव - फोटो : अमर उजाला

हिमाचल से पलड़ा तक गाड़ी में भी की मारपीट
रामपाल के अनुसार हिमाचल प्रदेश से पलड़ा गांव तक गाड़ी में सागर और सानिया की पिटाई की गई। गांव में सानिया के परिवार वाले दोनों को अपने नलकूप पर ले गए और वहां भी बंधक बनाकर पिटाई की। साहिब ने सागर की वीडियो बनाकर सोनिया को ले जाने में दूसरे युवकों के शामिल होने के बारे में भी कहलवाया।

पिटाई करने के बाद दोबारा गांव में दिखाई देने पर जान से मारने की धमकी देकर सागर, उसके पिता रामपाल, बहन अंशु को रास्ते में छोड़ दिया और सानिया को लेकर घर ले गए। 23 जुलाई की सुबह परिवार वालों ने सानिया की हत्या कर कब्रिस्तान में गड्ढा खोदाई कर शव दबा दिया। रामपाल ने बताया कि साहिब और उसके परिवार वालों ने 15 जुलाई को सानिया की गोली मारकर हत्या का एलान कर दिया था।

विज्ञापन
Sania Murdered by Family Over Love Affair in Baghpat, Body Buried Secretly; Lover Sagar's Testimony Reveals Tr
बागपत पुलिस ने कब्र से निकलवाया शव - फोटो : अमर उजाला

गांव वालों को लगी भनक तो बताया टीबी से हुई बेटी की मौत
जब गांव में 23 जुलाई को सानिया की मौत की खबर फैली तो पहले टीबी से मौत होने की बात कही गई। मगर इस बारे में एसपी को फोन करके शिकायत की गई। पुलिस ने मामले में सानिया के ताऊ मतलूब को पकड़कर पूछताछ की तो पूरी घटना के बारे में बता दिया।

परिवार के अन्य सदस्य घर से फरार हैं। शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए डीएम ने शुक्रवार शाम को अनुमति दी। पुलिस ने रात होने के कारण शुक्रवार को शव निकालकर पोस्टमार्टम कराने की बात कही है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed