सब्सक्राइब करें

UP News: बच्चों को दुलारा... खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया; मुख्यमंत्री योगी के बरेली दौरे की तस्वीरें

अमर उजाला नेटवर्क, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Thu, 07 Aug 2025 12:46 PM IST
सार

बरेली में बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ का अलग अंदाज देखने को मिला। उन्होंने बरेली कॉलेज मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों का अन्नप्राशन कराया। उनको गोद में लेकर दुलार भी किया। प्राथमिक स्कूलों के छात्रों से बात कर उनका हौसला बढ़ाया।  

विज्ञापन
CM Yogi pampered the children and honoured the players in Bareilly
सीएम योगी ने बच्चे को गोद में लेकर किया दुलार - फोटो : सूचना विभाग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बरेली के विकास को रफ्तार देने के लिए 2,264 करोड़ की 545 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। वह करीब साढ़े तीन घंटे तक शहर में रहे। इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ मंडलीय बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की। कई प्रस्तावों को मंजूरी देकर विकास को रफ्तार दी। बरेली कॉलेज मैदान में जनसभा का संबोधित किया। इससे पहले मंच पर खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र व चेक वितरित किए। बरेली दौर पर सीएम योगी का अलग अंदाज भी देखने को मिला। बरेली कॉलेज मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बच्चों का अन्नप्राशन कराया। बच्चों को दुलार भी किया। 

loader


यह भी पढ़ें- CM Yogi Bareilly Visit: सीएम योगी बोले- 2017 से पहले नौकरियों पर डाला जाती थी डकैती, चाचा-बबुआ करते थे वसूली
 

Trending Videos
CM Yogi pampered the children and honoured the players in Bareilly
सीएम योगी ने बच्चों का अन्नप्राशन कराया। - फोटो : सूचना विभाग
कार्यक्रम स्थल पर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से सुपोषण जन जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों को मुख्यमंत्री ने अन्नप्राशन कराया। उन्हें गोद में लेकर दुलार किया और खिलौना दिया। मुख्यमंत्री का दुलार पाने वाले बच्चों के माता-पिता बेदह खुश नजर आए। 
विज्ञापन
विज्ञापन
CM Yogi pampered the children and honoured the players in Bareilly
सीएम योगी ने बच्चों के मॉडल को सराहा - फोटो : सूचना विभाग
कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से स्टॉल लगाए गए, जिसमें विद्यार्थियों के बनाए विज्ञान मॉडलों का सीएम योगी ने अवलोकन किया। विद्यार्थियों से बात कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्हें चॉकलेट भी दी। मुख्यमंत्री से मिलकर विद्यार्थियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
 
CM Yogi pampered the children and honoured the players in Bareilly
मंच पर सीएम योगी व जनप्रतिनिधि - फोटो : अमर उजाला
खिलाड़ियों को किया सम्मानित 
बरेली के उभरते खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को सम्मानित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को पदक, प्रमाण पत्र, किट देकर सम्मानित किया गया। इन खिलाड़ियों ने अपने-अपने खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर यह उपलब्धि अपने नाम की। 
विज्ञापन
CM Yogi pampered the children and honoured the players in Bareilly
सीएम योगी ने खिलाड़ी को किया सम्मानित - फोटो : सूचना विभाग

जीआईसी के छात्र अनमोल कुमार को जूडो के खेल में राष्ट्रीय फलक पर जीत का परचम लहराने के लिए पुरस्कृत किया गया। वह बताते हैं कि उन्हें खेल की प्रेरणा अपने बड़े भाई से मिली। वर्ष 2019 में उन्होंने खेलना शुरू किया और लगातार अभ्यास व मेहनत से ताइक्वांडो में महारत हासिल की। मुख्यमंत्री से सम्मान पाकर उन्होंने कहा कि उन्हें यह बहुत प्रेरणादायक अनुभव लगा। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed